एंड्रोइड की Top 50+ Mobile Tricks in Hindi | एंड्राइड सीक्रेट ट्रिक्स

0

दोस्तों आज में एक ही पोस्ट में आपको एंड्रोइड की Top 50 Mobile Tricks in Hindi में बताने वाला हूँ, जो आपके फ़ोन को और अधिक बेहतर बनाएंगी. इनमे से कुछ mobile tricks app in hindi में हैं तथा कुछ Top 50 मोबाइल टिप्स और ट्रिक्स हिंदी में हैं. आज का दौर मोबाइल का हो चूका है और हमें मोबाइल के हर एक पहलु को जानना बहुत जरूरी है इसलिए आज की पोस्ट को जरूर पढ़िए ताकि आप सभी mobile tricks android in Hindi को समझ सकें.

यदि आप एक एंड्राइड के चाहने वाले टॉप लेवल के यूजर हैं तो एंड्राइड की सभी ट्रिक्स आपको आना ही चाहिए क्योंकि कब किस ट्रिक्स की जरूरत पड़ जाए. इसमें से कुछ तो ऐसी एंड्राइड सीक्रेट ट्रिक्स हैं जिनको देख कर आप दंग रह जायेंगे.

top 50 android tips and tricks in hindi

एंड्रोइड की Top 50+ Mobile Tricks in Hindi | एंड्राइड सीक्रेट ट्रिक्स

जब हम कोई भी स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो हमें छोटी छोटी परेशानियों का आना स्वाभाविक है और कभी-कभी यही छोटी छोटी दिक्कतें बहुत बड़ी मुसीबत बन के हमारे सामने आ जाती हैं, पर आप इन परेशानियों से आसानी से निपट सकते हैं इन Top 50 Mobile Tricks in Hindi Language का यूज करके. जब भी आपको को खाली समय मिले तो आप जरूर एक बार इन mobile tricks and tips in hindi पर गौर करें क्योंकि 50 में से कोई एक मोबाइल ट्रिक्स आपके बहुत काम आ सकती है.

दोस्तों आपने कई तरह की mobile tricks android पोस्ट पड़ीं होंगी पर आपको एक साथ एक ही पोस्ट में इतनी सारी ट्रिक्स कभी भी नहीं मिलेगीं. मेने अपनी अभी तक जितनी पोस्ट लिखीं हैं New मोबाइल ट्रिक्स कीं, सभी को इसी पोस्ट से लिंक कर दिया है ताकि आपको साइट पर भटक के समय न बर्बाद करना पड़े. ये मेरा एक तरह से प्रयोग है की एक टॉपिक की सभी पोस्ट को एक जगह पर एकत्रित कर दिया जाए ताकि आप लोगों को आसानी हो.

एंड्रोइड की Top 50+ Mobile Tricks in Hindi | एंड्राइड सीक्रेट ट्रिक्स

आपको तो पता ही है कि एंड्राइड का न्यू वर्जन एंड्राइड 12 यानी पाइ भी लांच हो चुका है मतलब इसमें एक और कड़ी जुड़ गयी है. आपको बता दूँ की ये एंड्राइड का नॉन वां वर्जन है. इसे पहले के सभी वर्जन नाचे Table में दिए गए हैं 

की लिंक एक एक करके नीचे दी गयीं हैं आप सभी को ओपन कर सकते हैं और अपने मोबाइल को और बेहतर बना सकते हैं.

कुछ बेहतरीन फ्री इंटरनेट ट्रिक्स को भी पढ़िए, आपके काम की ये भी हैं क्योंकि आज कल रिचार्ज भी महंगा हो गया है.

1. चोरी हुए मोबाइल को कैसे ट्रैक, ब्लॉक या ऑफ कर सकते हैं

जब कभी आपका मोबाइल चोरी, खो जाता है या गुम हो जाता है तो आप घर बैठे उसे ट्रैक, ब्लॉक और ऑफ कर सकते हैं. ऐसी कंडीशन कभी न कभी सभी के पास आ जाती है तो हमको इस तरह की ट्रिक्स आना ही चाहिए. यदि आपके साथ ऐसा न हो और आपके दोस्त के साथ हो जाये तो कम से कम उसे बता तो सकते हैं.

यदि आपका मोबाइल कोई चुरा लेता है तो इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए इसकी स्टेप्स के साथ आपको जानकारी मिलेगी. आपको इतनी सरल भाषा में बताया गया है की आप एक बार में सब कुछ समझ जायेंगे - पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें

2. सिर्फ 30 सेकंड में व्हाट्सएप हैक करें?

यह एक ऐसी एंड्राइड सीक्रेट ट्रिक्स हैं जिस पर किसी को यकीन नहीं होगा परन्तु ये बिलकुल सच है की मात्र 30 सेकंड में किसी के व्हाट्सएप को हैक कर सकते हैं. कंपनी की तरफ से व्हाट्सएप को हैकर्स से सुरक्षित रखने के लिए लगातार अपडेट किये जाते हैं पर फिर भी ऐसी ट्रिक्स हैं जो सभी अपडेट को फेल कर देती हैं.

आप सिर्फ 30 सेकंड के लिए किसी का मोबाइल अपने हाथ में ले लीजिये और उसका सारा डेटा आप अपने मोबाइल पर ट्रैक कर सकते हैं. वो जिससे भी चेत करेगा सब आपके मोबाइल पर दिखेगा. ऐसा तब करता है जब आपको अपने करीबी पर शक होता है - पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें 

3. एंड्राइड फ़ोन का ऐप लॉक तोड़ना

जब आप कभी किसी भी वजह अपने मोबाइल में कुछ इम्पोर्टेन्ट ऐप में लॉक लगा देते हैं और बाद में भूल जाते हैं तब ये एंड्राइड ट्रिक बढे काम में आती है. एक कंडीशन में भी ये ट्रिक काम करती है जब आप किसी की ऐप में कुछ देखना चाहते हैं पर उसमे लॉक लगा होता है.

दोनों ही स्थिति में आपको ऐप लॉक को तोड़ना ही पढता है. पर इसके लिए आपको पता होना चाहिए की प्रोसेस क्या है. प्रोसेस आपको यहीं पर मिलेगी जिसको पूरा फॉलो करने के बाद ऐप लॉक को बड़ी ही आसानी से तोड़ा जा सकता है - पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें

4. Bluetooth से मोबाइल हैक करना

हेडिंग पढके चौकना मत क्योंकि किसी के मोबाइल को ब्लूटूथ से भी हैक किया जा सकता है. ये तकनीक है जो लोगों के लिए बनायीं गयी है पर जितनी ये सहायता करती है उतना ही खतरा भी पैदा करती है. यदि आप चाहते हैं किसी के मोबाइल पर निगरानी रखना या वो अपने मोबाइल पर क्या क्या कर रहा है तो पोस्ट को पढ़ें.

ब्लूटूथ फ़ाइल ट्रांसफ़र करने के लिए पहले एक लोटा साधन था. आप फोटो, वोडो और डॉक्यूमेंट आसानी से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेज सकते हैं इसके जरिये, यह जानकारी बच्चे बच्चे को पता है. पर इसके जरिये किसी का मोबाइल भी हैक किया जा सकता है - पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें

5. परमानेंट डिलीट फोटो वापस लाना

आपको कोई लोकेशन पसंद आने पर क्या करते हैं, जबाब है उसको अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं. किसी दोस्त फैमली मेंबर की शादी की यादों को भी कैमरे में कैद किया जाता है ताकि भविष्य में इनको फिर से तजा किया जा सके. ऐसा लगभग सभी लोग करते हैं, में भी करता हूँ.

पर कभी गलती से इस तरह के फोटो डिलीट हो जाएं, मोबाइल फॉर्मेट हो जाए या कोई जानबूझकर फोटो डिलीट कर दे तो आप क्या करोगे? इस स्थिति से बाहर आने के लिए आपको इस एंड्राइड ट्रिक्स का पता होना बेहद जरूरी है. डिलीट फोटो वापिस आ सकती हैं - पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें

6. मोबाइल में कंप्यूटर चलाना

जो मजा कंप्यूटर पर काम करने में अत है शायद वो मोबाइल पर काम करने में नहीं आता है इस बात से आप भी सहमत होंगे. जब मोबाइल का नामोनिशान नहीं था तब कंप्यूटर ही चलन में थे और आज भी हैं. 100 इंसानों का काम एक अकेला कम्यूटर कर सकता है और इंसान भूल सकता है पर एक बार कंप्यूटर में कोई फाइल सेव हो गयी तो कभी नहीं भूलता है.

ये बात भी सच है कि सभी कंप्यूटर नहीं ले सकते हैं क्योंकि मोबाइल की तुलना में बहुत महंगे हैं. जंहा मोबाइल 8 से 10 हजार में आ जाता है वहीँ कंप्यूटर 30 हजार में आता है. पर यदि आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो कोई बात नहीं क्योंकि अपने मोबाइल को ही कंप्यूटर बना सकते हैं - पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें

7. दूसरे का Instagram का Password  पता करना

जी हाँ आप दूसरे के इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता कर सकते हैं इस बेहतरीन एंड्राइड ट्रिक के माध्यम से. अब आप सोचते होंगे की क्या ऐसा हो सकता है तो इसका जबाब है की बिलकुल हो सकता है. यह टेक्नोलॉजी का जमाना है जिसमे सब कुछ संभव है.

इंस्टाग्राम आज हर एंड्राइड यूजर यूज करता है क्योंकि यह सभी का फेब्रेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसमें लोग तरह तरह के वीडियो फोटोज डालकर अपना टैलेंट दिखाते हैं. मनोरंजन के हिसाब से भी इसे बहुत पसंद किया जाता है. अब यदि आपको इंस्टाग्राम का पासवर्ड पता करना है दूसरे का तो ये भी सम्भव है - पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें

8. गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड की कॉल रिकॉर्डिंग निकालना

यदि आपको लगता है कि आपका साथी आपसे छुपके किसी और से बात कर रहा है या आपको धोखा दे रहा है तो आप उसकी कॉल रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल पर सुन सकते हैं. ऐसा करने के दो फायदे हैं एक तो ये क्लियर हो जायेगा कि वो धोखा दे रहा है या सिर्फ शक है आपको और दूसरा इस तरह का मन का वहम भी क्लियर हो जाता है.

हर मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर उपलब्ध है और नहीं है तो ऐप से भी किसी के कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. सबसे ज्यादा शक प्यार करने वाले एक दूसरे पर करते हैं तो यदि आपको भी अपने पार्टनर पर शक है तो उसकी कॉल अपने मोबाइल पर सुने - पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें

9. मोबाइल हैक का पता करना

आजकल मोबाइल हैकिंग की समस्याएं बहुत ज्यादा बढ़ गईं हैं. आपको पता भी नहीं चलता है की कब और किसने आपका मोबाइल हैक कर लिया है. यदि मोबाइल हैक हो जाता है तो उसमे जो भी डेटा है वो सब हैकर के पास पहुँच जाता है जिससे हानि होने की संभावना बढ़ जाती है.

मोबाइल हैक का खतरा ऐसे यूजर को ज्यादा होता है जो मोबाइल से पैसे का लेन देन ज्यादा करता है. मोबाइल हैक होने पर कुछ संकेत होते हैं पर हम उसे अनदेखा कर देते हैं. यदि आपको जानना है कि कहीं आपका मोबाइल हैक तो नहीं है तो - पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें

10. बिना Network के Free Wi-Fi Calling करना

पैसे देकर पेक दलवाके तो सभी कॉल करते हैं पर उसमे भी आपके मोबाइल में नेटवर्क होना जरूरी है. यदि आपसे बोला जाए की बिना नेटवर्क के कालिंग करें वो भी बिलकुल फ्री में तो आपको कैसा लगेगा. फ्री में कुछ भी मिले बहुत अच्छा लगता है.

यदि आप ऐसी जगह फस जाएँ जंहा पर नेटवर्क न हों या फिर आपका मंथली पैक खत्म हो जाए तो आपको एक बार इस एंड्राइड हिडन ट्रिक को जरूर ट्राय करना चाहिए. इससे आप बिना नेटवर्क के फ्री में अनलिमिटेड वाई-फाई कॉल कर सकते हैं - पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें

11. फ्री में गूगल से कॉल करना

पहले के मुकाबले आज फोन पर बात करना काफी आसान हो गया है क्योंकि रिचार्ज प्लान काफी सस्ते हैं पर आज भी हर कोई रेचर नहीं कर सकता है. यदि कभी आपका बैलेंस समाप्त हो जाए तो तो इस ट्रिक का यूज बेहतर होता है ताकि इम्पोर्टेन्ट कॉल कर सकें.

यदि इस ट्रिक को सीख लेते हैं तो हो सकता है आप कभी रिचार्ज ही न करवाएं. फ्री में यदि कॉल होगा तो कौन रिचार्ज करवाएगा. गूगल की सहायता से फ्री में कॉल करना बहुत आसान हैं एवं सभी को ये जानकारी भी नहीं है - पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें

12. दूसरे के Mobile का Password पता करना

दोस्तों यदि आपके ये एंड्रोइड की Top 50+ Mobile Tricks in Hindi | एंड्राइड सीक्रेट ट्रिक्स पसंद आयी हो तो कृपया इनको शेयर जरूर करें ताकि आपके दोस्तों को भी फायदा मिले. ये mobile tricks and tips in hindi 50 से भी ज्यादा हैं जो की आपको एक ही पोस्ट में और कहीं पर नहीं मिलेगी. यदि आपको इसी तरह की mobile tricks app in hindi और mobile tricks android का लाभ सबसे पहले लेना है तो आप हमारे साथ जुड़ जाएँ SUBSCRIBE करके जिससे जैसे ही कोई पोस्ट पब्लिश होगी आपके पास नोटिफिकेशन पहुँच जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)