आज की इस नयी बिना Network के Free Wi-Fi Calling कैसे करें पोस्ट में आपका स्वागत है. इस पोस्ट में आपको वाईफाई कालिंग किसे कहते हैं और आपके फोन में वाईफाई कालिंग फीचर है कैसे जानें की जानकारी से अवगत कराया जाएगा. नॉर्मली आप लोग कॉल करने के लिए डायलर का यूज करते हैं जिसमे नंबर डायल करके बात होती है जिसमे आपके फोन में नेटवर्क और बैलेंस जरूरी है, पर वाईफाई कालिंग में न तो नेटवर्क जरूरी है और न हि बैलेंस.
यदि आपके पास एक एंड्राइड या आईफोन है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी है क्योंकि इस पोस्ट में आपको एंड्राइड मोबाइल में वाईफ़ाई कालिंग कैसे करें एवं आईफ़ोन में वाईफ़ाई कालिंग कैसे करें की जानकारी मिलेगी. रिलायंस कंपनी की जियो सिम और एयरटेल तथा वोडा-आइडिया के साथ लगभग सभी ने देश में वाईफ़ाई कालिंग की सुविधा शुरू कर दी है. तो चलिए आगे बढ़ें और जानते हैं डिटेल में.
वाईफाई कालिंग किसे कहते हैं
यदि आप ऐसी किसी जगह फस जाएँ जंहा पर मोबाइल नेटवर्क बिलकुल न हो तो आप क्या करेंगे, ऐसे में ही वाईफ़ाई कालिंग की सुविधा काम आती है. यानी खराब नेटवर्क या नेटवर्क न मिलने की स्थिति यूजर वाईफाई के जरिए कॉल कर सकता है एवं किसी के कॉल को रिसीव भी कर सकता है. इस प्रोसेस को वाईफ़ाई कालिंग कहा जाता है.
पर इस सुविधा में आपके पास एक जबरजस्त वाईफाई नेटवर्क होना जरूरी है एवं साथ में आपके मोबाइल में वाईफ़ाई कालिंग फीचर होने भी जरूरी है. वैसे आजकल के सभी लेटेस्ट मोबाइल्स में ये फीचर आने लगा है. वाईफाई से आप किसी को वीडियो कॉल भी कर सकते हैं.
इस सुविधा से एक और फायदा है यूजर्स को की कभी यदि आपके मोबाइल में बैलेंस ख़त्म हो जाता है तो भी वाईफाई के जरिए कॉल करना संभव है.
आपके फोन में वाईफाई कालिंग फीचर है कैसे जानें
में आपको पहले ही बता चुका हूँ की यह फीचर अब हर एक मोबाइल में कामन हो चूका है फिर भी आपको वाईफाई कालिंग कैसे करें जानने के लिए जिस कंपनी की सिम यूज करते हैं उनकी वेबसाइट पर जाकर लिस्ट में अपने फोन का नाम सर्च करना होगा तभी इसका यूज कर सकते हैं.
यदि आपके फोन में यह फीचर उपलब्ध है तो इसे चेक करने के लिए नीचे दी गई सेटिंग में जाकर पता करें. एंड्रॉइड और आईफोन दोनों के सेटिंग नीचे है.
एंड्राइड मोबाइल के लिए - Go to Settings => Connection and Sharing Settings => Activate Wi-Fi calling
आईओएस (iPhone) के लिए - Go to Settings => Phone => Wi-Fi calling.
तो इस तरह से आप आसानी से जान सकते हैं इस नए फीचर के बारे में. यदि आपका फोन 2020 के पहले का तो शायद आपके मोबाइल में ये फीचर न हो और ऐसे मोबाइल जो सस्ते होते हैं उनमें भी इस फीचर का होना सम्भव नहीं है.
बिना Network के Free Wi-Fi Calling कैसे करें
इस समय पर वौइस् ओवर वाईफाई (VoWiFi) फीचर काफी चलन में है. इस फीचर की बदौलत कोई भी यूजर बिना नेटवर्क के वाईफ़ाई के जरिये वौइस् कॉल कर एवं रिसीव कर सकता है. इस सुविधा का फायदा आपको तब मिलता है जब आपके मोबाइल में नेटवर्क न होने की स्थिति आ जाती है.
स्मार्टफोन जब से हमारी जिंदगी में आया है तभी से ये सभी के लिए जरूरी हो गया है क्योंकि इससे ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे घर बैठे जानकारी एवं लाभ लिया जा सकता है. कई बार ऐसा होता है जब हमारे फोन नेटवर्क न होने से परेशानी आ जाती है जिससे किसी को कॉल नहीं किया जा सकता है, पर अब इस परेशानी का हल भी मिल गया है.
अब आप वाईफाई कालिंग के जरिये दिन नेटवर्क के किसी से बात कर सकते हैं और उसको वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. वाईफ़ाई कालिंग के लिए बस आपको अपने मोबाइल में कुछ बदलाब करने होते हैं. ये फीचर काफी पहले आ चुका है पर बहुत से यूजर्स को इसकी जानकारी नहीं है. यदि आपको भी वाईफ़ाई कालिंग फीचर की जानकाई नहीं है तो चलिए बताते हैं.
एंड्राइड मोबाइल में Free Wi-Fi Calling कैसे करें
एंड्राइड मोबाइल में इस फीचर के उपयोग के लिए सबसे पहले वाईफ़ाई कालिंग फीचर को चालू करना होगा. इस फीचर को चालू करने के लिए फ़ोन ऐप में जाना होगा. इसके बाद setting में जाएं फिर calls में जाएँ. कॉल में जाने के बाद आपको यहीं पर Wi-Fi Calling का ऑप्शन दिखेगा.
अब आपको Wi-Fi Calling फीचर का चालू कर देना है. इतना करने के बाद अब आप किसी भी पर्सन को नॉर्मल कॉल की तरह वाईफ़ाई कॉल कर सकते हैं जब नेटवर्क गड़बड़ हो. जब आप कॉल करेंगे तो इंटनरेट कनेक्ट होने पर मोबाइल स्क्रीन पर इंटरनेट कॉल तथा वाईफ़ाई पर वाईफाई कालिंग लिखा दिखाई देगा.
आईफ़ोन में Free Wi-Fi Calling कैसे करें
यदि आप एक आईफोन के यूजर हैं और अपने मोबाइल में वाईफ़ाई कालिंग की सुविधा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले मोबाइल की setting में जाना होगा. इसी सेटिंग में आपको वाईफाई कालिंग का ऑप्शन मिलेगा जिसको आप चालू कर दीजिये.
वाईफाई कॉलिंग को चालू करने पर स्क्रीन पर एक पॉप-आप आएगा जिसको आप इनेबल कर दें. इसके बाद जो इंस्ट्रक्शन्स मोबाइल आपसे करने को कहता है वो करते जाएँ. जैसे ही सेटिंग पूरी होती है वैसे ही आप किसी को भी वाईफाई की मदद से कॉल कर सकते हैं.
क्या आपको बिना Network के Free Wi-Fi Calling कैसे करें समझ में आया, मुझे पक्का पता है की आप लोग समझ गए होंगे. यदि थोड़ी सी भी परेशानी किसी भी स्टेप में आये तो कमेंट जरूर करें.