Finshell Pay App क्या है : कुछ बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए !

0

दोस्तों आज की पोस्ट में हम Finshell Pay App के बारे में जानने वाले हैं. एक ही पोस्ट में आपको इस ऐप की पूरी और महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोसिस करूँगा. यदि आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ लेते हैं तो फिनशेल पे ऍप क्या है की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी. इस ऐप से सम्बंधित पोस्ट गूगल पर बहुत सारे हैं पर कहीं न कहीं कुछ कुछ जानकारी सभी में कम है.

लेकिन जो भी कमी है आज में पूरी करने वाला हूँ जैसे फिनशेल ऐप से लोन कैसे लें, फिनशेल पे ऐप सुरक्षित है या नहीं, कैसे यूज करें और भी बहुत बहुत कुछ जो आपके मन में हैं सभी को विस्तार से बताने वाला हूँ. इस तरह के कई ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं जो लोन देते हैं, यूपीआई ट्रांजेक्शन करते हैं, पर इनका यूज करने से पहले जानकारी लेना उचित है.

finshell pay app kya hai

(toc) #title=(Table of Content)


Finshell Pay App क्या है?

फिनशेल पे ऐप एक ऐसी मोबाइल ऐप है जो वित्तीय सेवाओं जैसे बिल भुगतान, लोन, सभी प्रकार के रिचार्ज और ऑनलाइन शॉपिंग आदि को प्रतिबंधित करता है. 

दूसरे शब्दों में कहें तो यह एक ऐसी एप है जिससे आप पैसों का डिजिटली लेन देन, रिचार्ज, लोन आदि काम कर सकते हैं. फिनशेल ऐप भारत में Non-Banking Financial Company (NBFC) से कनेक्टेड है, मतलब यह कोई बैंक नहीं है.

Finshell Pay App से क्या क्या किया जा सकता है?

अब हम जानते हैं इसकी कुछ विशेषताओं के बारे में. इस ऐप से जो भी किया जा सकता है सभी का विवरण नीचे विस्तार से दिया गया है - 

1. पैसों का ऑनलाइन लेन-देन 

  • आप यूपीआई आईडी, बैंक खाता और आईएफएससी कोड का उपयोग कर किसी को भी पैसे दे एवं ले सकते हैं
  • किसी को क्यूआर कोड दिखाकर या उसका कोड स्कैन कर भी पैसे ले एवम दे सकते हैं.
  • फिनशेल ऐप के वॉलेट में अपने बैंक से पैसा जमा कर सकते हैं एवं कहीं भी यूज कर सकते हैं.

2. सभी प्रकार के रिचार्ज

  • इस ऐप के जरिये हर तरह के रिचार्ज जैसे मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज आदि रिचार्ज कर सकते हैं.
  • फास्टैग को भी इस ऐप से आसानी से रिचार्ज किया जा सकता है.

3. सभी प्रकार के बिलों का भुगतान

  • बिजली का बिल, पानी का बिल आसानी से जमा किया जा सकता है.
  • किसी  भी ऑपरेटर और सर्विस प्रोवाइडर के बिलों का भुगतान कर सकते हैं.
  • आपको किस तारीख को बिल भरना है, उसके लिए रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.

4. ऑनलाइन शॉपिंग

  • आप सभी प्रकार के ई-कॉमर्स वेबसाइटों जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न, मीशो, मिंत्रा एवं पेटीएम माल आदि से ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए फिनशेल पे ऐप का यूज कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन किसी भी प्रकार की शॉपिंग के बिलों का भुगतान फिनशेल पे वॉलेट से कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन लेन देन के लिए इसका यूज कर विश्वसनीय आनंद की प्राप्ति कर सकते हैं.

5. मर्चेंट पेमेंट सिस्टम

  • किसी दूकान या कुछ भी खरीदने के बाद उसका बिल QR Code स्कैन करके किया जा सकता है.
  • आप चाहें तो उस दुकानदार का मोबाइल नंबर फिनशेल पे ऐप में दर्ज कर बिल दे सकते हैं.
  • कुल मिलकर सभी प्रकार के बिलों जैसे पेट्रोल पम्प, होटल और किराना की दूकान आदि सभी का भुगतान इस ऐप से किया जा सकता है.

6. एटीएम द्वारा पैसे निकासी

  • फिनशेल पे ऐप अपने ग्राहकों/यूजर्स को डेबिट कार्ड की सुविधा देता है. आप इस डेबिट कार्ड से किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.
  • जैसे अन्य बैंक के डेबिट कार्ड होते हैं, उसी तरह से इसका भी डेबिट कार्ड होता है जिसमे आप गुप्त पिन सेट कर सकते हैं.
  • यदि आप डेबिट कार्ड से किसी भी प्रकार का लेनदेन करते हैं तो आपको एसएमएस द्वारा सूचित किया जाता है.
  • इसके डेबिट कार्ड का उपयोग करके आप बिलों का भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग आदि कर सकते हैं.
  • अपने डेबिट कार्ड के गुप्त पिन को किसी भी समय बदल सकते हैं.

7. वित्तीय निवेश

  • फिनशेल पे ऐप के माध्यम से म्यूचुअल फंड, बीमा और अन्य वित्तीय उत्पादों में पैसा लगाकर लाभ ले सकते हैं.
  • जीतनी भी प्रकार की म्यूचुअल फंड योजनाएं हैं सभी में निवेश कर सकते हैं.
  • किसी भी प्रकार की पालिसी जैसे हेल्थ बीमा, कार बीमा, फसल बीमा आदि खरीद सकते हैं.

Finshell Pay App इंस्टाल कर उपयोग कैसे करें?

  • सबसे पहले एप को मोबाइल में डाउनलोड एवं इन्सटॉल करें.
  • ऐप को ओपन करें और अपना बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.
  • अब इसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर वेरिफाई करें.
  • अपने बैंक खाते को लिंक करें एवं ओटीपी डालकर सत्यापित करें.
  • अब अपने हिसाब से यूपीआई आईडी बनाएं.
  • अब आपकी ऐप किसी भी प्रकार के बिल भुगतान या ऊपर दिए गए कामों के लिए तैयार है.

Finshell Pay App के फायदे एवं नुकसान

इस ऐप में खूबियां भरी पड़ी हैं पर इसके साथ की कुछ ऐसी भी चीजें है जो इसको निगेटिव बनातीं हैं, तो चलिये जानते हैं - 

फायदे :-

  • यह ऐप यूज करने में बहुत ही आसान है. इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है.
  • यह एक सुरक्षित और भरोसेमंद ऐप है.
  • इसमें हर तरह की वित्तीय सेवायें, बिलों का भुगतान आदि प्रदान करता है.
  • जल्दी लोन भी मिलता है.
  • डाटा सुरक्षित.
  • लोन लेने पर कम एवं आकर्षक व्याजदर.
  • अपनी जरूरत अनुसार लोन लेने के लिए अमाउंट चुनने के खासियत.
  • आसान आवेदन करने की प्रक्रिया.
  • सभी प्रकार की बीमा योजनाएं कम प्रीमियम के साथ उपलब्ध हैं.
  • क्लेम करने में आसान एवं जल्दी क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया उपलब्ध है.

नुकसान :-

  • ये सभी बैंकों के साथ लिंक नहीं है.
  • यह केवल भारत में उपलब्ध है.
  • कस्टमर सपोर्ट में कमी.
  • आपके द्वारा दी गई जानकारी को चीन के डाटा बेस में रखा जाता है जो की चिंता का विषय है.
  • आपके फोन का लगभग सारा डाटा इसके द्वारा स्टोर कर लिया जाता है जो सुरक्षा की दृष्टि से चिंता का विषय है.
  • किसी किसी फोन में इस ऐप को पहले से इंस्टॉल करके देते हैं जिसे हटाना मुश्किल काम है.

👉 यूपीआई या नेट बैंकिंग से गलत अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने पर क्या करे?

Finshell Pay App से लोन कैसे लें?

यदि आपको फिनशेल एप से लोन लेना है तो नीचे दिए गए बिन्दुओं को फॉलो करें

1. ऐप को डाउनलोड एवं इनस्टॉल करें :-

  • सबसे पहले ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लीजिए.
  • इसके बाद ऊपर दी गई विधि अनुसार उसमे खाता बना लें.

2. आवेदन करें :-

  • अब ऐप को ओपन करें और लोन पर टैब करें.
  • यहाँ पर हर तरह के लोन एवं राशि प्रकार दिखेंगे, अपनी पसंद के अनुसार किसी एक को चुनें.
  • अब आपसे कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने को कहा जायेगा जैसे बैंक डिटेल, आय का श्रोत और आईडी प्रूफ आदि, तो सभी को अपलोड करें.
  • सभी जानकारी सही से भरने के बाद फॉर्म को सब्मिनट कर दें.

3. आवेदन की समीक्षा :-

अब आपके द्वारा भरी गई जानकारी फिनशेल पे ऐप द्वारा चेक की जाएगी और आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर आपको लोन दिया जायेगा.

लोन अप्रूव हो जाने के बाद दी गई राशि आपके बैंक खाते में जमा की जायेगी जिसका यूज आप अपने पर्शनल काम में कर सकते हैं.

 लोन लेने से पहले ध्यान देने योग्य :-

  • लोन लेने से पहले आपको इसकी व्याज दर, टर्म्स और कण्डीशन एवं सभी शर्तों को ध्यान से पढ़ लेना है.
  • जितना लोन चुका सकें उतना ही लें.
  • अपना लोन समय पर चुकाएँ.
  • यह एक थर्ड पार्टी लोन ऐप है इसलिए सभी बिंदुओं को चेक एवं समझकर ही आगे बढ़ें.
  • किसी भी अनजान कंपनी या व्यक्ति को अपनी बैंक संबंधी अथवा व्यक्तिगत जानकारी न दें.
  • कहीं से भी लोन लेने से पहले आपको पक्का कर लेना है की ये विश्वसनीय है या नहीं.

[Disclaimer - में किसी भी ऐसी वित्तीय संस्था लोन देने वाले से किसी भी प्रकार का सम्बन्ध नहीं रखता हूँ. इस पोस्ट के माध्यम से में केवल आपको जानकारी दे रहा हूँ न कि लोन लेने के लिए किसी प्रकार का दबाव डाल रहा हूँ. लोन लेने से पहले अच्छे से अच्छा विकल्प चुनें ताकि भविष्य में कोई दिक्कत ना आये.]

क्या फिनशेल पे ऐप सुरक्षित है?

जो लोग भी इस ऐप के बारे में जानते हैं या जानना चाहते हैं उन सभी के मन में एक ही सवाल है कि क्या यह ऐप सुरक्षित है या नहीं? इस सवाल का जबाब देना थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि इसको लेकर सभी के मत अलग अलग हैं.

कोई फिनशेल पे ऐप को सही मानता है और कुछ लोग इसे गलत मानते हैं. इसका एक कारण ये भी है कि यह ऐप उतनी ज्यादा फेमस नहीं है. 

यदि हम इसको सुरक्षा के नजरिए देखें तो यह आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड NBFC (Non-Banking Financial Company) कंपनी से कनेक्टेड है. इसके आलावा यह यूजर को उसकी गोपनीय डेटा की जानकारी स्पष्ट रूप से देता है एवम ऐप में डेटा एन्क्रिप्शन और अन्य सुरक्षा उपायों का सही से यूज किया जाता है.

वहीं इसके उलट कुछ बातें हैं जो इसकी सुरक्षा पर सवाल उठाते हैं जैसे फिनशेल पे ऐप को चीन द्वारा संचालित किया जाता है एवं जब इसमें अकाउंट बनाया जाता है तो कुछ परमिशन ऐसी मांगी जाती हैं जो आपको चिंतित कर सकती हैं. इन सब के आलावा इसको जिसने यूज किया है उनके रिव्यु अच्छे नहीं हैं.

कुलमिलाकर इसकी सुरक्षा को लेकर ऐसा कोई जबाब नहीं है जिससे संतुष्टि मिले. इसका यूज करें लेकिन अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा प्राथमिकताओं और जोखिम सहनशीलता को ध्यान में जरूर रखें.

👉 अपने एटीएम कार्ड से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे

👉 Top Free Recharge करने वाला App - जीवनभर मुफ्त रिचार्ज का लाभ उठायें

👉 बिना पैसे दिए किसी भी सिम में फ्री रिचार्ज कैसे करें

निष्कर्ष :-

आज मेने आपको Finshell Pay App क्या है के बारे में पूरी जानकारी जो कि जरूरी कही जा सकती है, दे दी है. अब आपको खुद डिसाइड करना है की इसका उपयोग करें या नहीं. वैसे इस तरह के बहुत सारे लोन ऐप हैं एवं बिल भुगतान, रिचार्ज आदि करने के लिए. यदि आपको थोड़ा सा भी संशय है किसी भी ऐप पर तो उसके बारे में पहले जरूर जान लें.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)