Top Free Recharge करने वाला App - जीवनभर मुफ्त रिचार्ज का लाभ उठायें

0

फ्री रिचार्ज करने वाला ऐप एक बढ़िया तरीका है जिससे आप बिना पैसे खर्च कर हर दिन फ्री में मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं. ये ऐप मुख्यता किसी गेम को खेलने/प्रमोट करने, सर्वे करने या फिर किसी वीडियो को देखने पर मुफ्त बैलेंस के तौर पर क्रेडिट देते हैं. आज पोस्ट में हम इसी के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं.

बहुत से प्रकार के फ्री रिचार्ज करने वाले ऐप मौजूद हैं और सभी के अलग अलग काम होते हैं क्रेडिट देने के लिए जिनका यूज आप बाद में अपने मोबाइल पर रिचार्ज करने में कर सकते हैं. जैसा की मेने कहा की फ्री रिचार्ज के लिए बहुत से ऐप हैं तो आपके लिए सबसे अच्छे ऐप के बारे में बताया जायेगा जिस पर पहले मेने खुद रिसर्च की है जो की आपको बताने से पहले जरूरी था.

free recharge karne wala app

Free Recharge करने वाला App - उपयोग करने से पहले जानें

में नीचे इन फ्री रिचार्ज करने वाला एप्प के बारे में कुछ बताने वाला हूँ जिन पर आपको गौर करने की जरूरत है. में नीचे इनके पेमेंट सम्बंधित और अन्य जानकारी आपके साथ शेयर करने वाला हूँ.

👉 ऐसे फ्री मोबाइल रिचार्ज ऐप को चुनें जिनके द्वारा दिए गए काम में आप एक्सपर्ट हों - इन सभी ऐप के कार्य अलग अलग हैं जिनमे कुछ आपको सर्वे करने पर पैसा देते हैं, कुछ ऐप में आपको वीडियो देखना पड़ता है एवं कुछ में आपको इनका प्रमोशन यानी रेफर करके दूसरे को डाउनलोड करना होता या किसी में गेम आदि खेलना होता है.

तो मेरे कहने का तात्पर्य ये है की आप ऐसी फ्री रिचार्ज एप्प को चुने जिसके द्वारा कराया जाने वाला कार्य आप आसानी एवं अच्छे से कर सकें. 

उदहारण के लिए आपने एक फ्री रिचार्ज करने वाला एप्प डाउनलोड किया जिसमे आपको बोला गया कि आप इस ऐप को रेफर करके दूसरे को डाउनलोड करवाएं तो आपको एक डाउनलोड का 5 रुपये मिलेगा. अब आप यदि इस काम में एक्सपर्ट हैं और दिन के 10 डाउनलोड भी करवा दिए तो आपके 50 रुपये तैयार हैं.

ऐसे में क्या होगा की आप ज्यादा से ज्यादा पैसा जीत कर फ्री में रिचार्ज कर सकते हैं.

👉 ऐसे ऐप को चुनें जो ज्यादा पैसा दे - बहुत से ऐसे ऐप हैं जो आपसे काम ज्यादा करवाते हैं एवं उसके बदले में पैसा कम देते हैं एवं कुछ एप्प में ज्यादा भुगतान किया जाता है, तो ऐसे में आपको फ्री रिचार्ज करने वाला एप्प कौन सा है जो ज्यादा पैसा देता हो, आपको ही चुनना है.

कुल मिलाकर सही ऍप चुनने से आपका समय भी बर्बाद नहीं होगा और आपकी मेहनत भी काम में आ जाएगी. इस बात पर जरूर ध्यान दें.

👉 ऐप के द्वारा भुगतान की विधि समझें - इन सभी फ्री रिचार्ज करने वाला ऐप से आपने पैसे तो कमा लिए लेकिन ये जानना बहुत जरूरी है कि यह किस माध्यम से आपको भुगतान कर रहे हैं.

इनमे से कुछ ऐप आपको सीधे फ्री रिचार्ज कर देते हैं, कुछ ऐप आपके बैंक खाते में भुगतान करते हैं, कुछ यूपीआई द्वारा पेमेंट करते हैं एवं कुछ पेपल आदि से भुगतान करते हैं. ऐसे में ऐसे ऐप पर काम करें जो आपके लिए सुविधा जनक हो.

👉 अकाउंट बनायें - जब आप नीचे दिए गए इन फ्री रिचार्ज करने वाला एप्प में से एक चुन लेते हैं तो सबसे पहले इस पर एक अपना अकाउंट अकाउंट बनाएं जिसके लिए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का यूज करें.

अकाउंट बनाने के बाद में इन पर इनके द्वारा बताये गए कार्यों को करें और जब आपके अकाउंट में पर्याप्त क्रेडिट जमा हो जाएँ तो इनका उपयोग आप अपने मोबाइल को फ्री रिचार्ज करने में कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए

Top Free Recharge करने वाला App

में नीचे आपको कुछ ऐसे 5 ऐप की जानकारी दे रहा हूँ जो की किसी भी मोबाइल को फ्री में रिचार्ज करने के लिए बहुत उपयोगी हैं. आपको हर एक ऐप को विस्तार से बताया जायेगा जिससे आपको फ्री रिचार्ज करने में आसानी होगी - 

1 mCent - Free Mobile Recharge App से फ्री रिचार्ज कैसे करें

mcent free recharge karne wala app

mCent  ऐप से रिचार्ज करने के लिए नीचे दिए गए बिन्दुओं का पालन करें

1. ऐप को डाउनलोड करें

  • सबसे पहले गूगल पर जाकर इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इनस्टॉल करें. डाउनलोड करने के लिए या किसी भी प्लेटफॉर्म का यूज करें क्योंकि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है.

  • डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें और एक अकाउंट बनायें

2. पॉइंट या क्रेडिट कमायें

इस ऐप पर फ्री में रिचार्ज करने के लिए आपको पॉइंट कमाने होंगे जिसके लिए बहुत सारे कार्य ऐप पर दिए गए हैं जैसे:

  • सर्वे करना - अपने विचारों को शेयर करें और सर्वे को पूरा करने पर पॉइंट्स दिए जाते हैं.

  • गेम खेलना - विभिन्न प्रकार के गेम खेलकर एवं जीतकर पॉइंट्स कमाए जा सकते हैं.

  • वीडियो देखकर - विडियो और विज्ञापन देखकर ऐप से पॉइंट्स कमाए जाते हैं.

  • ऑफर्स के द्वारा - इसमें बहुत सारे ऑफर्स चलते रहते हैं जिनको पूरा करने पर पॉइंट्स जीते जाते हैं.

  • पॉइंट्स को रिचार्ज में बदलें - आप जब चाहे अपने जीते/कमाए हुए पॉइंट्स को रिचार्ज में बदल सकते हैं.

2. Earn Talktime App से फ्री रिचार्ज कैसे करें 

earn talktime  free recharge karne wala app

अर्न टॉकटाइम ऐप एक बहुत चर्चित फ्री रिचार्ज करने वाली ऐप है जिसका सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. यदि आपको अपना मोबाइल फ्री में रिचार्ज करना है तो नीचे दिए गए बिन्दुओं को फॉलो करें

ऐप डाउनलोड कर अकाउंट बनायें

  • इस ऐप को भी आपको सबसे पहले डाउनलोड करके मोबाइल में इनस्टॉल करना है.

  • अब ऐप को ओपन करके इसमें भी एक अकाउंट बना लें
ऐप में दिए गए कार्यों का चयन कर पूरा करें

  • mCent की तरह इस ऐप में भी आपको सर्वे करना, वीडियो देखना, गेम्स खेलना और अपने दोस्तों को रेफर करके पैसा कमाने के लिए कार्य दिए जाते हैं.

  • यदि आप इसके टास्क को पूरा करते हैं तो इसके बदले में आपको कुछ पॉइंट्स दिए जाते हैं.

  • जब आपको लगे की पॉइंट्स पर्याप्त हो चुके हैं तो इनका यूज अपने मोबाइल को रिचार्ज करने में कर सकते हैं

पॉइंट्स को रिचार्ज में कन्वर्ट करें

  • यदि आपके पास अच्छे खासे पॉइंट्स इकट्ठा हो जाते हैं तो इनको रिचार्ज में तब्दील किया जा सकता है

  • पॉइंट्स को रिचार्ज में बदलने के लिए ऐप को ओपन करें और रिचार्ज वाले ऑप्शन पर जाकर अमाउंट डालें.

  • अब रिचार्ज बटन पर क्लिक करें और आपका फ्री में रिचार्ज हो जायेगा.

3. Free Recharge App से फ्री रिचार्ज कैसे करें

फ्री रिचार्ज ऐप में भी पॉइंट्स जीतने के लिए वही सारे टास्क करने पड़ते हैं जो कि ऊपर दिए गए एप में करना पड़ता है.

  • इसमें भी आपको सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करना है एवं मोबाइल में इनस्टॉल कर लेना है.

  • इसके बाद इसमें भी अपना एक एकाउंट बना लीजिये.

  • अकाउंट बन जाने के बाद में ऐप को ओपन करें और इसमें जो टास्क आपको लगे की कर सकते हैं उसे चुनें जैसे गेम खेलना, रेफर करना, वीडियो/विज्ञापन देखना या सर्वे करना आदि.

  • अब आप जो भी टास्क पूरा करते हैं उसके बाद आपको कुछ पॉइंट्स दिए जाते हैं.

  • जब आपके पास रिचार्ज करने योग्य पॉइंट्स हो जाएँ तो इनको रिचार्ज में बदल सकते हैं.

इसके आलावा और भी बहुत से फ्री रिचार्ज करने वाले ऐप हैं जो कि नीचे दिए गए हैं :-

  • easy recharge

  • recharge1

  • amazon pe

  • google pe

  • phone pe आदि

ये ऐप भी वही सब टास्क करने को देते हैं जो ऊपर बताये जा चुके हैं. इनमें भी कुछ पॉइंट्स या क्रेडिट्स मिलते हैं जिनको फ्री रिचार्ज में तब्दील किये जाते हैं.

फ्री रिचार्ज करने वाला ऐप से फ्री रिचार्ज करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु

  • एक से ज्यादा अकाउंट बनाने की कोसिस करें - ऐसा करने से आप हर अकाउंट पर काम करके ज्यादा पॉइंट्स कमा सकते हैं.

  • ज्यादा पैसा देने वाले कार्यों को चुनें - इस ऐप पर कुछ ऐसे कार्य हैं जिनको पूरा करने पर ज्यादा पॉइंट्स या पैसे मिलते हैं तो इस तरह के कामों को चुनें.

  • हर रोज ऐप पर काम करें - यदि आप हर रोज इस ऐप पर नियमित रूप से काम करते हैं तो ज्यादा पॉइंट्स कमा सकते हैं

फ्री रिचार्ज करने वाला एप्प का यूज करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

  • इस एप से फ्री रिचार्ज होम में वक्त लगता है ये आपके काम करने पर निर्भर करेगा.

  • यह ऐप सभी देशों के लिए फ्री रिचार्ज उपलब्ध नहीं कराती है.

  • mcent एप्प में के कुछ काम आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांग सकते हैं, तो अपनी जानकारी सोच समझकर शेयर करें

  • हो सकता है यह एप कुछ कार्य कराने के बदले में आपसे दूसरे कोई ऐप डाउनलोड करके के लिए कहे तो डाउनलोड  करने से पहले समझ लें.

लास्ट में यही कहा जायेगा कि यह  बेस्ट फ्री रिचार्ज एप है जिससे आप थोड़ा काम करके ज्यादा रिचार्ज जीत सकते हैं. मेने आपको इस पोस्ट में टॉप लेवल की फ्री रिचार्ज करने वाला एप्प की विस्तारपूर्वक जानकारी दे दी है. यदि कोई सवाल या डाउट हो तो कमेंट करके जरुर बताए.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)