5 बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप | फोटो एडिट करें एक क्लिक में

0

ऐसा कौन सा व्यक्ति है जो आज सुंदर नहीं दिखना चाहता है, जबाब है आज के युग में सभी सुन्दर दिखना चाहते हैं. बाहरी दुनियां में तो सभी चाहते हैं की खूबसूरत दिखें पर बाहर से ज्यादा लोग ये चाहते हैं कि शोशल मीडिया पर सुन्दर दिखें. यदि आपको भी सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर सुन्दर दिखना है तो 5 बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप टाइटल वाली पोस्ट को पढ़ते रहें.

ये 5 खतरनाक फोटो एडिट करने वाला ऐप ऐसी हैं की आपकी हर फोटो हत के बना सकतीं हैं. ये पांचों ऐप आपकी हर फोटोज ऐसा बना देंगी कि देखने वाले देखते ही रह जायेंगे. जिस तरह से डीएसएलआर कैमरे की फोटो हटके दिखतीं हैं वैसे ही आपकी हर एक फोटो दिखेगी. इन पांच में से किसी भी एक ऑनलाइन फोटो एडिटिंग ऐप को डाउनलोड करें और सुंदर दिखें.

online photo edit karne wala app

5 बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप

दोस्तों जब आप एडिट की गई फोटोज को इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर देखते होंगे तो आपको यही लगता होगा कि यह तो किसी फोटो स्टूडियो में एडिट की गईं हैं पर आपको बता दें कि यह इन्हीं ऐप का कमाल होता है जिससे आप भी अपनी किसी भी फोटो को अपने मुताबिक़ एडिट कर सकते हैं.

ये भी कह सकते हैं की जब आप ऐसी फोटोज को सोशल मीडिया पर देखते होंगे तो सोचते होंगे की इसमें तो बहुत पैसा लगा होगा और आप शांत रह जाते होंगे. अब आपको चुप रहने या सिर्फ देखकर शांत रहने की जरुरत नहीं है, किसी भी एक ऐप को मोबाइल में इनस्टॉल करें और सुन्दर सी फोटो को एडिट कर सभी को दिखाएं.

फोटो को एडिट करने के लिए आपके पास सिर्फ एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए. ऐप इनस्टॉल करें और अपनी फोटो को डीएसएलआर इफेक्ट दें. आपको आगे कुछ सिंपल सी स्टेप्स को फॉलो करना है जिससे आप एक बेहतरीन फोटो बना सकते हैं.

5 बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप

इन 5 खतरनाक फोटो एडिट करने वाला ऐप का भरपूर यूज करना चाहते हैं तो इस पोस्ट की हर स्टेप को ध्यान से पढ़ें. ध्यान से पढ़ने और समझने से आप एक लो क्वालिटी फोटो को हाई क्वालिटी में एडिट कर सकते हैं.

1. VSCO Photo & Video Editor App 

दोस्तों इस एप को एंड्राइड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में डाउनलोड किया जा सकता है. एंड्राइड वाले यूजर इस गूगल प्ले स्टोर से और आईओएस वाले यूजर एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Google प्ले स्टोर पर 57 MB के साइज में ये उपलब्ध है और 100 मिलियन लोग इसे आलरेडी डाउनलोड कर चुके हैं. इससे आप केवल फोटो ही नहीं किसी भी विडियो को भी एडिट कर सकते हैं जैसा की नाम से भी जान सकते हैं. इसमें आपको शानदार फीचर्स मिल जजते हैं जो फोटो एडिटिंग में काफी हेल्प करते हैं.

लोग ये भी पढ़ते हैं - 100+ Paisa Kamane Wala App | हर दिन 1K तक पैसा कमाने वाला एप्प

फोटो को एडजस्ट करना, बॉर्डर बनाना, क्रॉप करने से लेकर कई फ़िल्टर भी मिलते हैं जो आपकी फोटो को अलग बना देते हैं. 

इसमें आपको एक और शानदार फीचर मिल जाता है की आप जो भी ऐप पर सीखते हैं उसे अपने दोस्त को भी बता सकते हैं और एडिट की गई फोटो को सीधे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

VSCO फोटो और वीडियो एडिटर ऐप की विशेषताएं

  1. खींची गई धुंदली या रूखी फोटो को एडिट कर शेयर करें.
  2. खींची गई तस्वीरों को पॉप बनाने के लिए कंट्रास्ट और सैचुरेशन जैसे शानदार एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करें. 
  3. खींची गई फोटो में ग्रेन और फेड का यूज करें टेक्सचर और मिमिक एनालॉग फिल्म इफेक्ट जोड़ने के लिए.
  4. क्रॉप और स्क्यू के साथ अपने फोटो दृष्टिकोण के साथ समायोजित करें या खेलें
  5.  दिए गए टूल्स के साथ अपने पसंदीदा संपादन सहेजें और बनाएँ

Download App

2. Toolwiz Photos - Pro Editor App

Toolwiz Photos - Pro Editor App को गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करते हैं आपको पहले नंबर पर मिल जाती है और इसको मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए 97 MB की जगह की जरूरत होती है. 10 मिलियन लोगों ने इसका यूज किया है और सभी इस ऐप से संतुष्ट हैं.

यदि आप इस ऐप से अपनी फोटो को एडिट करते हैं तो 200 से अधिक टूल मिल जाते हैं फोटो को सजाने के लिए. फोटो को एडिट करने के लिए आपको लैपटॉप की जरूरत नहीं होती है, आप सिर्फ अपने मोबाइल से ही अच्छी क्वालिटी की फोटो को एडिट कर सकते हैं.

कुछ कॉमन टूल हैं जिनसे आप फोटो को कम्प्रेस कर सकते हैं, क्रॉप कर सकते हैं, इफेक्ट डाल सकते हैं, फोटो को रिसाइज और रोटेट कर सकते हैं. इन सभी फीचर्स का यूज करके अपने फोटो को HD क्वालिटी में बना सकते हैं.

People also Read - Best Free 3D-4D Wallpaper App For Android 2023

एक और टूल या कहें फीचर मिलता है जिसमे अपनी फोटो में फ्रेम लगा सकते हैं एवं अपने पसंद का कलर भी बदल सकते हैं. खींची गई फोटो के बैकग्राउंड को बिलर करके डीएसएलआर इफेक्ट दे सकते हैं और सभी को चौंका सकते हैं.

Toolwiz Photos- प्रो एडिटर ऐप की विशेषताएं

  1. फोटो की Drawing बना सकते हैं.
  2. डूडल बना सकते हैं.
  3. मोज़ेक बनाएं.
  4. टेक्स्ट डिजाइनिंग
  5. लाइन, सर्कल, आयत, स्मज, इरेज़र आदि बनायें.
  6. सेल्फी और पॉलिश के लिए स्किन पॉलिश, फेस स्वैप, फेस रैटर, व्हाइटन, डर्माब्रेशन, फेस ट्यून, स्लिम फेस, फेस चेंज, मेकअप, स्लिम बॉडी, हाइट स्ट्रेचिंग, ब्राइट आई, एनलार्ज आई, व्हाइटन टीथ, ब्लेमिश, रेड आईज रिमूवल आदि बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं.

3. LightX Photo Editor & Photo Effects App

73 MB साइज वाली यह ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध है जिसको 10 मिलियन से ज्यादा लोग यूज कर चुके हैं और सभी ने इसे एक बढ़िया ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप बताया है. 

इस शानदार ऐप को AndOr Communications Pvt Ltd ने बनाया है और यदि आपको एक हाई लेवल की फोटो एडिट करना है वो भी मोबाइल से तो यह आपके लिए बहुत उपयोगी है. 

जिस तरह से फोटोशॉप में कंप्यूटर की मदद से अच्छी फोटो एडिट करते हैं ठीक वैसे ही अपने मोबाइल से इस ऐप के जरिये फोटो को एडिट किया जा सकता है. 

यदि आपको एक फोटो के अंदर दूसरी को जोड़ना है तो यह काम इस ऐप से आराम से किया जा सकता है. अपनी फोटो का बैकग्राउंड पूरी तरह से चेंज कर सकते हैं. कुलमिलाकर इसे फोटोशॉप के टक्कर वाली ऐप बोल सकते हैं.

गेम्स खेलने वालों के लिए - Top Level के Game खेलना है

इतना ही नहीं यदि आप चाहते हैं कि फोटो में जो कपडे हैं उनका कलर भी चेंज हो जाए तो कर सकते हैं. है न बेहतरीन ऐप.

LightX Photo Editor और फोटो Effect की विशेषताएं

बालों का कलर बदलें - इस ऐप का ये कमाल का फीचर है जो की बांकी किसी भी ऐप हैं नहीं है, मतलब आपके बाल खींची गई फोटो में कैसे भी हों, उनका कलर अपने हिसाब से बदल सकते हैं.

पोर्ट्रेट टच - यह भी एक शानदार फीचर है जिसकी मदद से आपके चहरे दाग धब्बे सिर्फ एक क्लिक में गायब हो जाते हैं और चेहरा बिल्कुल क्लियर और चमकदार बन जाता है. 

Caricature - यदि आप अपने चेहरे को किसी कार्टून का रूप देना चाहते हैं तो इस फीचर की मदद ले सकते हैं. कम से कम एक बार इस फीचर का यूज जरूर करें

और बांकी फीचर जैसे फोटो कॉलेज, रिसाइज़, क्रॉप बार्डर आदि मिल जाते हैं. और भी बहुत से एफेक्ट, लेंस आदि भी मौजूद हैं.

Download App

4. YouCam Perfect Photo Editor App

जीतनी भी पॉपुलर ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाली ऐप हैं उनमें इसका नाम भी शामिल है. इस बात का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर के रिकॉर्ड अनुसार 100 मिलियन लोग इसे अभी तक डाउनलोड कर चुके हैं. 

छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक इसे काफी पसंद करते हैं क्योंकि फोटो में डीएसएलआर का लुक देने में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

मान लीजिए आपने एक बहुत अच्छी फोटो क्लिक की और उसी फोटो में एक ऐसी वस्तु आ गई जिसे आप नहीं चाहते थे तो इस ऐप से उस वस्तु को फोटो से रिमूव किया जा सकता है. 

YouCam Perfect Photo Editor App की विशेषताएं

मैजिक ब्रश - इस फीचर से आपको फोटो एडिट करने में काफी आसानी होती है. इसमें फेस ब्यूटी का एक एडवांस फीचर दिया जाता है जिससे चेहरे को साफ़ किया जा सकता है. इस फीचर से चहरे का रूप रंग और आकार भी बदला जा सकता है और कई फ़िल्टर के यूज से बढ़िया फोटो बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें - 5 बेस्ट Instagram पर Follower बढ़ाने वाला App

अपनी हंसी एवं दांतों को चमकदार बनाने के फीचर भी यहाँ मिल जाते हैं. यही कारण है की इसे बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप की केटेगिरी में रखा गया है.

इसके अलावा इसमें आपको ऐसे कई फ़िल्टर मिल जाते हैं जो सिर्फ एक क्लिक में किसी भी फोटो को एडिट कर सकते हैं. 

Download App

5. Remini - AI Photo Enhancer

इस बेहतरीन फोटो एडिट ऐप के जरिये आप अपने पुरानी, डेमेज, धुंदली फोटोज को हाई क्वालिटी में बदल सकते हैं. यह एक शक्तिशाली एआई फोटो एडिटिंग ऐप है जिसमें आप एआई से अपनी सोच के अनुसार फोटोज को बना सकते हैं.

अपनी पुरानी यादों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से नया अवतार दें. इस ऐप के जरिये आप अपनी किसी भी फोटो को ब्लर इफेक्ट दे सकते हैं और जैसे चाहें वैसे अवतार में उसे बदल सकते हैं वो भी हाई डेफिनेशन में

Download App

निष्कर्ष

यहाँ में आपको 5 बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला ऐप के बारे में बताया है और सभी ऐप से सम्बंधित विशेषताएं भी बतायी हैं. फोटो के एडिट करने वाले शौकीन इन सभी ऐप का इस्तिमाल कर सकते हैं और सभी ऐप फ्री और पेड वर्जन दोनों का अनुभव ले सकते हैं. 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

फोटो एडिट करने वाला कौन सा ऐप सही रहेगा?

देखिये मैने जो आपको पांच ऐप बताये हैं सभी एक से बढ़कर एक है पर यदि आपको मेरी राय जानना है तो सबसे लास्ट वाला एक बार जरूर आजमाएं.

फोटो एडिट करने वाला ऐप कैसे डाउनलोड करें?

आपको गूगल प्ले स्टोर ओपेन करना है (यदि आपके पास प्ले स्टोर की आईडी नहीं है तो लिंक Google Play Store की ID कैसे बनाते हैं ? पर क्लिक कर बना सकते हैं) और सीधे सर्च बॉक्स में जो ऐप डाउनलोड करना है उसका नाम लिख देना है या सभी ऐप के नीचे लिन्क दी गई है जिस पर क्लिक कर फोटो एडिट करने वाले ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं

सबसे खतरनाक एडिटिंग ऐप कौन सा है?

ये सभी पाँचों ऐप फोटो एडिट करने के लिए खतरनाक हैं. किसी को भी डाउनलोड कर यूज कर सकते हैं. 

दुनिया का नंबर 1 फोटो एडिटिंग ऐप कौन सा है?

ये कहना थोड़ा मुश्किल है कि दुनियां का सबसे पसंद किये जाने वाला ऐप कौन सा है क्योंकि सभी ऐप में भर भर के एक से बढ़कर एक फीचर दिए हैं. फिर आपको बता दें की को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)