25 बेस्ट ऑनलाइन लड़की से बात करने वाला App फ्री में डाउनलोड करें

0

दोस्तों आज की पोस्ट में आपको ऐसी 25 बेस्ट ऑनलाइन लड़की से बात करने वाला App फ्री बताऊँगा जिसके जरिये आप हर उम्र की लड़की से फ्री में बात कर सकते हैं. इन ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाले ऐप्स में आप फ्री में ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. हर किसी का दिल चाहता है की वो किसी खूबसूरत लड़की से बात करे, यदि आपकी भी यही चाह है तो आज पूरी होगी.

इन एप्स में एक ख़ास बात है की आप इंडिया सहित पूरे विश्व की लड़कियों से बात कर सकते हैं. इन ऐप को लड़की से बात करने वाली डेटिंग ऐप भी कहते है. इस तरह की ऐप तब काम में आतीं हैं जब आपको किसी अच्छी लड़की की तलाश हो या किसी से दोस्ती करना चाहते हों.

top 25 ladaki se baat karne wala app

25 बेस्ट ऑनलाइन लड़की से बात करने वाला App फ्री

में आपको जो 5 Ladki Se Baat Karne Wala App बताऊँगा वो बिलकुल फ्री होगी यानी किसी भी प्रकार से आपको कहीं पर भी पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे. 

आज गूगल प्ले स्टोर सहित बहुत से ऐसे प्लॅटफॉर्म हैं जंहा पर आप एक से एक लड़की से बात करने वाले ऐप मिल जाएंगे परन्तु उनमें थोड़ी सी दिक्कत है की आपको उनका पेड सब्स्क्रिप्शन लेना होता है यानी आपको कुछ भुगतान करना होगा.

पर में आपको एक नहीं पूरा ऐसे फ्री 25 ऑनलाइन लड़की से बात करने वाला ऐप बताऊँगा जिनमें आपको चवन्नी भी खर्च नहीं करनी पड़ेगी. वीडियो कॉल करके फ्री में खूबसूरत लड़कियों से दिन रात बात कर सकते हैं एवं उनसे दोस्ती कर सकते हैं.

यदि आप अकेलापन महसूस करते हैं और आपकी कोई लड़की दोस्त नहीं है तो आप इन ऐप के जरिये लड़की से दोस्ती कर उनको अपनी प्रेमिका भी बना सकते हैं, उससे अपनी दिल की हर बात शेयर कर सकते हैं. एक अकेले व्यक्ति को एक बार लड़की से बात करने वाले ऐप को यूज जरूर करना चाहिए

Ladki Se Baat Karne Wala App क्या होती हैं ?

जिस तरह से दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि जिन पर लोग समय बिताते हैं ठीक उसी तरह से ये लड़की से बात करने वाला ऐप होते हैं जिनपर लोग लोगिन कर दोस्ती बनाते हैं एक दूसरे से बात करके. हालांकि इन डेटिंग ऐप के फीचर अन्य सोशल मीडिया की तुलना में अलग होते हैं.

इन ऐप को केवल लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी अपने लिए यूज कर सकतीं हैं किसी लड़के से दोस्ती करने के लिए. इनमें केवल आपको अपना अकाउंट बनाना होता है और जिसको आपसे बात करनी है उसे आपकी प्रोफाइल को लाइक करना होगा.

ये भी पढ़ें - 5 बेस्ट Whatsapp Hack Karne Wala Apps

Ladki Se Baat Karne Wala App कैसे काम करते हैं ?

जैसे बांकी ऐप पर अकाउंट बनाकर लोगिन किया जाता है ठीक ऐसे ही इन पर एक अकाउंट बनाना होता है. अकाउंट बन जाने के बाद लड़के या लड़कियां जिनसे आपको बात करनी है दोनों को एक दूसरे की प्रोफाइल को लाइक करना होता है.

जैसे ही दोनों तरफ से प्रोफाइल  लाइक कर लिए जाते हैं वैसे ही एप पर चैटिंग का ऑप्शन ओपन हो जाता है. चैटिंग का ऑप्शन ओपन होने पर लड़के-लड़कियां एक दूसरे से आपस में बात कर अपनी दोस्ती को गहरी करते हैं और जब दोनों को एक दूसरे पर भरोसा हो जाता है तो मिलना जुलना शुरू हो जाता है.

इस तरह की लड़की से बात करने वाला एप का उद्देश्य ही मिलान करना होता है. कुछ ऐप ऐसे हैं जो मुफ्त हैं और कुछ में आपको सर्विस लेने के लिए पैसे देने होते हैं.

25 बेस्ट ऑनलाइन लड़की से बात करने वाला App 

1. Tinder - Find a date App

Tinder Find a date ladki se baat karne wala app

App size - 67 MB

Download Times - 100 M+

Rating - 4.0

Available in  - Google play store

Age Required  - 18+

Required Permission - Phone Camera, All Contacts, Mobile Location, Phone Storage, Microphone

दोस्तों यदि भारत की बात की जाए तो टिंडर ऐप सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Ladki Se Baat Karne Wala App है. 100 मिलियन लोग इसे ऐसे ही डाउनलोड नहीं करते हैं. आपको बता दें की इस ऐप को हर वर्ग और हर उम्र के लोग डाउनलोड कर अपनी दोस्ती को बढ़ावा देते हैं.

टिंडर ऐप में अपना अकाउंट तभी बना सकते हैं जब आपके पास में खुद का एक फेसबुक अकाउंट हो. चिंता न करें आजकल सभी के पास फेसबुक अकाउंट होता ही है. 

यदि आपके पास फेसबुक अकाउंट नहीं है तो आप अपने मोबाइल नंबर के जरिये भी इस ऐप में अकाउंट बना सकते हैं. फेसबुक से अकाउंट बनाते हैं तो टिंडर ऐप को आपकी पसंद पता चल जाती है उसी हिसाब से आपको लड़कियों की प्रोफाइल दिखाई जाती है.

App Features

  1. फेसबुक या मोबाइल नंबर के जरिये आसानी से अकाउंट बना सकते हैं.
  2. इजी इंटरफेस है.
  3. स्वाइप फीचर उपलब्ध है.
  4. ऑडियो और वीडियो कॉल
  5. एसएमएस, लाइव चैटिंग फीचर.
  6. चैटिंग के लिए स्टाइलिश स्टीकर्स.

2. Aisle — Dating App For Indians

Aisle Dating App For Indians ladhki se baat karne wala app

App size - 21 MB

Download Times - 5 M+

Rating - 4.6

Available in  - Google play store

Age Required  - 18+

Required Permission - Phone Camera, All Contacts, Mobile Location, Phone Storage, Microphone

जो भारतीय लोग लड़कियों से बात करना चाहते हैं, उनसे दोस्ती करना चाहते हैं, उनके साथ वक्त बिताना चाहते हैं ऐसे लोगों के लिए यह ऐप उनकी सोच के हिसाब से भारत द्वारा बनायी गई एक लड़की से बात करने वाला ऐप है.

इस ऐप को पूरी तरह से फ्री में यूज किया जा सकता है. इस ऐप से आप किसी भी लड़की से अपने दिल की बात कर सकते हैं एवं उससे वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. आप चाहें तो उस लड़की से इस ऐप के द्वारा प्राइवेट बात भी कर सकते हैं.

लड़की से नजदीकियां बढ़ने, उसका दिल जीतने और कई तरह से लड़कियों को अपना बनाने में यह ऐप आपकी मदद करती है.

    App Features

    1. Audio and Video Calling
    2. Dating
    3. SMS
    4. Send Invitation
    5. Live Chatting

    3. Glow - Video Chat, Live Stream

    Glow Video Chat Live Stream ladhki se baat karne wala app

    App size - 67 MB

    Download Times - 1 M+

    Rating - 4.0

    Available in  - Google play store

    Age Required  - 18+

    Required Permission - Phone Camera, All Contacts, Mobile Location, Phone Storage, Microphone

    इस ऐप का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली होने के कारण बहुत लोकप्रिय ऐप बन जाती है. यदि आप अपनी प्रेमिका के साथ में प्राइवेट तौर पर लाइव वीडियो कालिंग करना चाहते हैं तो ये ऐप आपके बड़े काम की होने वाली है.

    यदि आप सिंगल हैं और आपका कोई ऐसा दोस्त नहीं है जो लड़की हो तो ये लड़की से बात करने वाला ऐप आपके काम आ सकता है. इस ऐप के जरिये आप किसी भी लड़की के नजदीक आ सकते हैं उससे बात करके एवं उसे अपनी गर्लफ्रेंड तक बना सकते हैं.

    App Features

    1. Personal Profile Photo Video Sharing 
    2. Voice Notes Sharing 
    3. Chatting
    4. SMS
    5. video calling
    6. online dating

    4. happn – Dating app

    happn dating ladhaki se baat karne wala app

    App size - 36 MB

    Download Times -  50 M+

    Rating - 3.0

    Available in  - Google play store

    Age Required  - 18+

    Required Permission - Phone Camera, All Contacts, Mobile Location, Phone Storage, Microphone

    50 मिलियन डाउनलोड होने की वजह से इसके बारे ज्यादा बताने से अच्छा है की इसे एक बार यूज करें. 50 मिलियन सन्तुष्ट यूजर इस बात का सबूत हैं की यह कितनी काम की लड़की सेबात करने वाला ऐप है.

    यदि आपका कोई पहले से प्यार है तो यह ऐप आपको हमेशा उसके करीब रखती है एवं अभी तक आपका कोई प्यार नहीं है तो इसके जरिये प्यार को पा सकते हैं.

    50 मेसे 10 मिलियन ऐसे लोग हैं जिनके पास पहले कोई प्यार नहीं था पर आज है, वजह है यह एप जिसने इनको इनका पार्टनर दिया. आप भी एक नए साथी की तलाश में हैं तो एक बार इसे जरूर यूज कर देखें.

      App Features

      1. Live Online Chatting
      2. Audio & Video Calling
      3. Online Dating
      4. SMS
      5. Send Invites

      5. Livetalk - Live Video Chat

      Livetalk Live Video Chat ladhaki se baat karne wala app

      App size - 15 MB

      Download Times -  100 M+

      Rating - 3.8

      Available in  - Google play store

      Age Required  - 18+

      Required Permission - Phone Camera, All Contacts, Mobile Location, Phone Storage, Microphone

      यदि आपको पूरी दुनियां की लड़कियों के साथ बात करके नजदीक आना है तो इससे बेहतर ऐप आपको शायद कहीं और न मिले. 

      एक बार अकाउंट बना लें और ऐप को बताएं की आप लड़के हैं या लड़की, बस इतना करते ही यह ऐप आपके लिए पूरी दुनियां के द्वार खोल देगी.

      अब आप दुनियां के किसी भी कोने की लड़के या लड़की से आसानी से बात कर सकते हैं. लाइव चैटिंग, वीडियो कालिंग आदि. 

      आपको बता दें की दुनियां में इस लड़की से बात करने वाला ऐप को इतना ज्यादा डाउनलोड किया जाता है की इसका स्थान तीसरे नंबर पर आ गया है. 

      App Features

      1. Online Chatting
      2. Audio & Video Calling features
      3. Online Dating
      4. SMS
      5. Send Invites etc.

      लड़की से बात करने वाले 20 अन्य ऐप

      मेने आपको ऊपर टॉप 5 लड़की से बात करने वाले बताये हैं जो सबसे बेहतर एवं सबसे ज्यादा यूज किये जाते हैं. ऐसा नहीं है की केवल 5 ही ऐसी ऐप हैं. इसके आलावा भी कई और इसी तरह के ऐप हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है.

      सभी ऐप का एक ही काम है लड़कियों से बात करने का एवं नजदीकियां बढ़ाने का. Top 25 Ladki Se Baat Karne Wala App में से किसी भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. सभी फ्री एवं सही ऐप हैं

      6. Honeycam Chat-Live Video Chat

      7. OkCupid: Online Dating App

      8. Tango-Live Stream & Video Chat

      9. TikLive - Online Meet & Fun

      10. Tumile - Live Video Chat

      11. eharmony dating & real love

      12. Livechat – Ladki Se Video Calling App

      13. Holla – Video Chat & Cam Chat

      14. Justalk – Video Chat & Calls

      15. Wink – Friends & More

      16. Fachat – Online Video Chat

      17. Tango – Live Stream & Video Chat

      18. W-match – Chat, Dating & Meet

      19. Filteroff – Video Speed Dating

      20. Omega – Live Random Video Chat

      21. Badoo – Dating & Meet People

      22. Bumble – Dating & Make Friends

      23. Azar – Video Chat

      24. Mingle2 – Dating, Chat & Meet

      25. Who – Live Video Chat

      Ladki Se Baat Karne Wala App किसे यूज करना चाहिए ?

      अब आप सोचोगे कि यह क्या बात हुई, लड़की से बात तो हर कोई करना चाहता है. में आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूँ. पर आपको बता दें की लड़की से बात करने वाला ऐप एक अलग केटेगरी के लोगों के लिए बनाए गए हैं. इसका मतलब ये नहीं है की आप इसे यूज नहीं कर सकते हैं.

      में आपको नीचे कुछ पॉइंट्स में समझने की कोसिस करता हूँ की इन एप्स का यूज किसे सबसे ज्यादा करना चाहिए - 

      जो अकेलापन महसूस करते हों - यदि आप अपनी जिंदगी में अकेले हैं एवं आपको लगता है की आप भी किसी लड़के या लड़की से बात करना चाहते हैं तो इस तरह के ऐप से आप अपना अकेलापन दूर कर सकते हैं किसी से दोस्ती करके.

      लड़के या लड़की से बात करना पसंद हो - यदि आप एक लडके हैं एवं आपको किसी लड़की से बात करना पसंद है एवं उससे दोस्ती करना चाहते हैं तो इनका यूज करें. ठीक ऐसे ही यदि आप एक लड़की हैं तो आप इन ऐप को इंस्टॉल कर लड़के से दोस्ती कर सकती हैं.

      जिनके पास गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड नहीं है - यदि आप अभी तक सिंगल है एवं चाहते/चाहतीं हैं कि आपका भी कोई गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड हो तो इन लड़की से बात करना वाला ऐप को अपनाएँ और दोस्ती करें एवं एक दूसरे को समझकर प्रेमिका बनायें.

      मस्ती करने के लिए - जिन लोगों को नए नए दोस्त बनकर उनके साथ मस्ती करनी है तो ये एक बढ़िया रास्ता है. जब फ्री में ये सब करने को मिले तो क्यों न किया जाए.

      ध्यान दें - लड़की से बात करने वाला ऐप आपके डेटा सुरक्षा की गारंटी नहीं लेता है. इसीलिए अपनी व्यक्तिगत और गुप्त जानकारी साझा करने से बचें. उतनी ही जानकारी शेयर करें जीतनी उचित है.

      निष्कर्ष

      मेने आपको बिस्तर से एवं बिलकुल सरल शब्दों में 25 बेस्ट ऑनलाइन लड़की से बात करने वाला App और हर उम्र की लड़की से बात करने वाला App के बारे में बताया है. जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें एवं ध्यान रखें कि इनमे अधिकतर लोग अनजान होते हैं जिनको अपनी प्राइवेट जानकारी न दें एवं एक लिमिट तक ही यूज करें.

      एक टिप्पणी भेजें

      0टिप्पणियाँ

      एक टिप्पणी भेजें (0)