अपने और दूसरे मोबाइल पर जियो फ़ोन से रिचार्ज कैसे करे

0

जिओ फोन को लेकर आप लोगों के दिमाग में कुछ प्रश्न होते हैं जैसे अपने और दूसरे मोबाइल पर जियो फ़ोन से रिचार्ज कैसे करे एवं जिओ फोन से बैंक से रिचार्ज कैसे करें और क्या मैं jio फोन के लिए रिचार्ज ऑनलाइन कर सकता हूं. आपके इन्हीं प्रश्नों के उत्तर आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे. यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो उसके लिए हजारों ऑप्शन होते हैं ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए पर जीओ फोन में इतनी ज्यादा सुविधा नहीं होतीं हैं.

जिसके पास जिओ फ़ोन होता है वो सोचता में भी किसी के फोन में या अपने फोन में रिचार्ज करू तो आज आपकी ये ख्वाइस भी पूरी होगी क्योंकि जिओ फ़ोन में भी बिलकुल एंड्राइड फोन की तरह रिचार्ज किया जा सकता है. पर इसकी प्रोसेस थोड़ी अलग है क्योंकि कीपैड फोन में इंटरनेट नहीं चलने के कारण रिचार्ज संभव नहीं होता है पर अब संभव है. तो देरी किस बात की है जानते हैं की दूसरे मोबाइल पर जियो फ़ोन से रिचार्ज कैसे करे.

apne aur dusare Mobile par jio phone se recharge kaise kare

अपने और दूसरे मोबाइल पर जियो फ़ोन से रिचार्ज कैसे करे

सबसे पहले में आपको ये जानकारी दे दूं कि जिओ फ़ोन से वो सब किया जा सकता है जो एक एंड्राइड फोन से करते हैं इसीलिए यदि आपके पास जिओ फ़ोन है तो अपने आप को कम न समझें. जिओ फोन में आप यूट्यूब चला सकते हैं एंड्राइड की तरह एवं जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप चला सकते हैं, जिओ फ़ोन में इंस्टाग्राम चला सकते हैं और ऐसे बहुत से काम हैं जिनको इस फोन से आसानी से किया जा सकता है.

कहने का मतलब ये है की ऐसा कोई भी काम नहीं है जो जीव फ़ोन से नहीं किया जा सकता है. इतने सस्ते फोन में वो हर काम होता है जो एक महंगे फोन में होता है. में ये सब इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि एक जिओ फ़ोन का युजर यही सोचता है की मेरे पास तो छोटा फोन है और इसमें कुछ नहीं किया जा सकता है. और वो निराश हो जात है पर आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है बस इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और देखें इस फोन का कमाल अपने और दूसरे मोबाइल पर जियो फ़ोन से रिचार्ज कैसे करे. 

जिओ फ़ोन 3 के बारे में पढ़ें => Click Here

अपने मोबाइल पर जियो फ़ोन से रिचार्ज कैसे करे

जिओ फोन से बैंक से रिचार्ज कैसे करें जानने से पहले अपने जिओ फ़ोन में माय जिओ ऐप डाउनलोड कर लें और फोन को अपडेट कर लें. बिना जिओ ऐप के रिचार्ज नहीं किया जा सकता है. माय जिओ ऐप डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें.

1. सबसे पहले अपने फोन में माय जिओ ऐप को ओपन करें.

2. माय जिओ ऐप ओपन हो जायेगी तो आपको आपका नंबर और रिचार्ज प्लान शो होने लगेंगे.

3. अब नीचे तरफ स्क्रॉल करें और रिचार्ज पर क्लिक कर दें जैसा की निचे इमेज में दिया गया है.

jio phone se recharge kaise kare

4. इसके बाद कोई भी एक रिचार्ज प्लान चुन लें.

5. रिचार्ज सिलेक्ट करने के बाद आपको Ok बटन पर क्लिक कर देना है.

6. अब आपके सामने पेमेंट करने के बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे जैसे नेट बैंकिंग, डेबिट/एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई आदि तो आप इनमे से जो भी यूज करते हैं उसे चुन लें.

यदि आप पेटीएम से पेमेंट करने का ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं तो

  • पेटीएम को सिलेक्ट करें.
  • अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालें और लॉगिन करें.
  • अब अपना पिन डालकर या वॉलेट से पेमेंट कर दें.

यदि आप डेबिट/एटीएम कार्ड से पेमेंट करने का ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं तो

  • डेबिट या एटीएम कार्ड पर क्लिक करें.
  • अब कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट और सीवीवी नंबर डालें और प्रोसीड पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको डालकर पेमेंट कर दें रिचार्ज हो जाएगा. 

यदि आप नेट बैंकिंग से पेमेंट करने का ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं तो

  • नेट बैंकिंग पर क्लिक करिए.
  • अब अपना बैंक चुन लीजिये.
  • इसके बाद अपना बैंक आईडी पास्वॉर्ड डालकर लॉगइन कर लीजिये.
  • इसके बाद जो भी रिचार्ज अमाउंट है उसे नेट बैंकिंग थ्रो Pay कर दीजिये आपका रिचार्ज हो जाएगा.

यदि आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने का ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं तो

  • इसमें सबसे पहले अपना क्रेडिट कार्ड सिलेक्ट करें.
  • उसमे अपना कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट डालें जैसे कि डेबिट कार्ड में किया था. और प्रोसेस पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके पास एक ओटीपी आएगा जिसको वेरीफाई करके अपना रिचार्ज दोने कर लें.

    इसी तरह से आप किसी भी एक मेथड का यूज करके जिओ फ़ोन से रिचार्ज या जिओ फ़ोन से बैंक से रिचार्ज कर सकते हैं.

    जिओ फ़ोन से दूसरे का भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं उसके लिए आप फोन में ब्राउज़र को ओपन करें और किसी भी एक ऑनलाइन रिचार्ज वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लें और आगे की प्रोसेस बिल्कुल सेम होती है. नीचे कुछ इम्पोर्टेन्ट लिंक्स दी गई हैं जिनको भी आप देख सकते हैं.

    अब आपको अपने और दूसरे मोबाइल पर जियो फ़ोन से रिचार्ज कैसे करे एवं जिओ फोन से बैंक से रिचार्ज कैसे करें और क्या मैं jio फोन के लिए रिचार्ज ऑनलाइन कर सकता हूं इन सभी सवालों के जबाब मी गए होंगे. यदि आपको इस पोस्ट से थोड़ी सी भी मदद मिली हो तो कृप्या इसे शेयर जरूर करें और कोई भी सवाल हो उसे जरूर पूछें.

    एक टिप्पणी भेजें

    0टिप्पणियाँ

    एक टिप्पणी भेजें (0)