बिना Internet Connection के UPI Payment कैसे करें ?

0

हम सभी को यही पता है की यूपीआई पेमेंट करने के लिए नेट की जरूरत पड़ती है, पर ऐसा नहीं है, बिना नेट के भी इसको किया जा सकता है. इसी लिए हमारी पोस्ट का विषय है की बिना Internet Connection के UPI Payment कैसे करें ?. आज के युग में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का चलन काफी बढ़ गया है, इसी कारण आपको बिना इंटरनेट के किसी भी मोबाइल से UPI Payment Transfer कैसे करें की जानकारी होना बहुत जरूरी है. तो चलिए जान लें.

bina internet connection ke upi bhugtan kaise kare

बिना Internet Connection के UPI Payment कैसे करें

दोस्तों कई बार हम ऐसी जगह पर फास जाते हैं जंहा पर नेटवर्क की समस्या होती है और जेब में भी पैसे नहीं होते हैं तो, ऐसे में ऑफलाइन UPI पेमेंट कैसे करें ? ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे साथ भी एक-दो बार ऐसा हो चुका है. यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है या ऐसी स्थिति अपने साथ होने नहीं देना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरूर अंत तक पढ़ें. 

UPI पेमेंट करने के लिए हमारे पास Active डाटा प्लान और एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत जरूरी है, क्योंकि कोई भी ट्रांजेक्शन ऑनलाइन ही होता है. कभी कभी ये होता है की हमारे मोबाइल का डाटा ख़त्म हो जाए या इंटरनेट ही नहीं चल रहा हो तो ऐसे में बढ़ी मुश्किल होती है. 

लेकिन हमारे पास एक ऐसी तरकीब है जिससे आप बिना इंटरनेट के किसी भी मोबाइल से UPI Payment Transfer कैसे करें जान सकते हैं, जो काफी लोगों को पता ही नहीं है. यह एक ऐसा तरीका निकाला गया है जिसमे किसी भी मोबाइल का उपयोग किया जा सकता है चाहे वो स्मार्टफोन हो या कीपैड फोन. ये सभी मोबाइल यूजर्स के लिए आपातकालीन सुविधा निकाली गयी है जिसको तब यूज करें जब आपके पास इंटरनेट नहीं है.

बिना Internet Connection के UPI भुगतान कैसे करें

1. यदि आप बिना Internet Connection के UPI भुगतान करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल में कैद *99# डायल करें और कॉलिंग का निशान दवाएं.

bina internet connection ke upi bhugtan kaise kare

2. जैसे ही आप काल करोगे वैसे ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक पॉप-आप मेनू दिखेगा जिसमें कुछ ऑप्शंस होंगे जो नीचे दिए गए हैं.

bina internet connection ke upi bhugtan kaise kare.

Send Money - इसमें आप किसी को भी ऑफलाइन पैसा भेज सकते हैं.

Request Money - इस ऑप्शन में आप किसी से पैसा मांग सकते हैं.

Check Balance - इसके माध्यम से आप अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं.

My Profile - इस ऑप्शन में अपनी सम्पूर्ण प्रोफाइल देख सकते हैं.

Pending Request - इसके जरिये यदि कोई पेंडिंग रिक्वेस्ट पढ़ी है तो उसे चेक कर सकते हैं.

Transactions - इसके माध्यम से आप अपने द्वारा किये गए सभी ट्रांजेक्शन चेक कर सकते हैं.

UPI Pin - यूपीआई से सम्बंधित जानकारी के लिए इस ऑप्शन का यूज कर सकते हैं.

3. यदि आप UPI से किसी को पैसा भेजना चाहते हैं तो Send Money वाले ऑप्शन पर 1 लिख कर Send कर दें. सेंड करते ही आपके सामने बहुत से ऑप्शन फिर से आ जायेंगे.

bina internet connection ke upi bhugtan kaise kare

जिसका मतलब है की आप Mobile No. पर पैसा भेजना चाहते हैं या UPI ID से या फिर सीधे बैंक अकाउंट में. तो अपने हिसाब से ऑप्शन सिलेक्ट कर सेंड कर दें.

4. यदि आप मोबाइल नंबर पर पैसा भेजना चाहते हैं तो नंबर एंटर करें और यदि यूपीआई ID से भेजना है तो उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर ID  डालकर सेंड कर दें.

bina internet connection ke upi bhugtan kaise kare

5. इसके बाद अंत में आप जितना पैसा किसी को भेजना चाहते हैं, वह टाइप करें और Send कर दें. ट्रांजैक्शन को कम्प्लीट करने के लिए UPI Pin  डाल दें. इस तरह आप आसानी से किसी को भी बिना Internet Connection के UPI भुगतान कर सकते हैं

अब आप जान गए होंगे की बिना Internet Connection के UPI Payment कैसे करें? या बिना Internet Connection के UPI भुगतान कैसे करें. अब आपके पास इंटरनेट न भी हो तो भी कोई दिक्कत नहीं आएगी आपके सामने पैसे का ऑनलाइन लेन देन करने में. आपको ऊपर जो भी स्टेप बतायी गयी हैं उनमें कोई भी दिक्कत आये तो कमेंट करके जरूर पूछें.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)