टॉप 8 एंड्राइड Gadi Wala Game डाउनलोड करें और खेलें Free

0

सभी पाठकों को मेरा नमस्कार ! यदि आपको भी मेरी तरह High Graphiscs के फ्री गाड़ी वाला गेम खेलना पसंद हैं तो आज में आपको टॉप 8 Android Gadi Wala Game डाउनलोड करें और खेलें Free की फुल जानकारी दूंगा. आज की पोस्ट के तहत हम 8 फ्री एंड्राइड गाड़ी वाला गेम कौन कौन से हैं को जानने वाले हैं. ये ऐसे गेम हैं जिनको आप एंड्राइड मोबाइल में आसानी से खेल सकते हैं. आज जिसके पास भी मोबाइल है सभी को गेम खेलना पसंद है इसीलिए आज में आपको 8 गेम्स की जानकारी के साथ आया हूँ.

आपको तो पता ही है कि अब हर मोबाइल कम्पनियाँ ऐसे फोन मार्केट में उतार रहीं हैं जो हाई लेवल के गाड़ी वाला गेम को सपोर्ट करतीं हैं. इसका कारण ये है की आज ऐसे ऐसे हाई क्वालिटी गेम डिजिटल दुनियां में आ चुके हैं जो केवल अच्छे मोबाइल्स में ही रन हो पाते हैं. इसीलिए आज हर प्रकार के गेम्स के लिए मोबाइल बाजार में मौजूद हैं.

top 8 gadi wala game download kare aur khele free

टॉप 8 Android Gadi Wala Game डाउनलोड करें और खेलें Free

हम में से सभी लोग कभी कभी ऐसे जगह फस जाते हैं जंहा पर कोई काम नहीं होता है और हम बोरियत महसूस करने लगते हैं, जिससे दिमाग में ये ख्याल आता है की क्या कोई ऐसा गेम है जो हम खेल सकें और अपनी बोरियत दूर कर सकें. आज के बाद आपको कभी बोरियत महसूस नहीं होने देंगे क्योंकि आज से आपको एक नहीं बल्कि 8 गाढ़ी वाले गेम मिलने वाले हैं जो आपको भरपूर मनोरंजित करेंगे.

हम में से बहुत से ऐसे लोग हैं जो बढ़ी बढ़ी गाड़ियां चलाना चाहते हैं पर ये सभी के लिए संभव नहीं है. ऐसे में यदि आप अपने मोबाइल पर ही गाढ़ी का आनंद लेना चाहते हैं तो टॉप 8 Android Gadi Wala Game डाउनलोड करें और खेलें Free की पूरी जानकारी को जरूर पढ़ें और बाद में आप यही बोलेंगे की क्या बात है.

में आपको इस पोस्ट में जो 8 गाड़ी वाले गेम बताऊँगा वो आसानी से आपके मोबाइल में चल जाएंगे और आपका मोबाइल जयादा लोड भी नहींलगा और न हिन् हैंग होगा. जब हम लोग छोटे थे तो हमें गेम खेलना बहुत अच्छा लगता था और अब ऐसे गेम आ चुके हैं जो बड़े लोग भी खेलना पसंद करते हैं.

पहले के समय में न तो एंड्राइड मोबाइल था और न हीं गूगल प्ले स्टोर था लेकिन फिर भी गेम के दीवाने सभी लोग थे. अब कोई भी गूगल प्ले स्टोर में जाकर आसानी से किसी भी गेम को सर्च कर सकता है. पर एक समस्या जरूर होती है की कौन सा गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करें क्योंकि सभी को अच्छे गेम्स की पहचान नहीं होती है. अब आपको इस पोस्ट के बाद आसानी होगी.

टॉप 8 Android Gadi Wala Game डाउनलोड करें और खेलें Free

तो चलिये जानते हैं एक एक करके 8 गेम्स के बारे में जो आपको खेलने में बहुत बढ़िया आनंद की प्राप्ति होगी. एक बात का ध्यान रखें कि किसी भी गेम को सिर्फ मनोरंजन के लिए हो खेलें न कि इसकी लत लगने दें. सबसे जरूरी ऐसे किसी भी गेम को अपने बच्चों से दूर रखें जिसमें पैसे पेड किये जाते हैं.

Asphalt 9: Legends – 

अगर बात आती है फ्री गाड़ी वाले गेम की तो Asphalt 9: Legends का नाम सबसे ऊपर आता है. इस गेम को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर खेल सकते हैं. यदि आप किसी भी गेम के दीवाने हैं तो आपने पक्का इस गेम के बारे में जरूर सुना होगा. और यदि इस गेम को आपने अभी तक नहीं खेला है तो एक बार इसे जरूर तरय करें आपको मजा आ जाएगा.

इस गाढ़ी वाले गेम में आपको 100 से भी अधिक गाड़ियां चलाने को मिलतीं हैं. Asphalt 9: Legends में, कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की गाड़ियां जैसे फेरारी, पोर्श, लेम्बोर्गिनी और BMW मोटर्स जैसे उच्च और प्रसिद्ध कार निर्माताओं से असली कारों का अनुभव मिलता है. सिंगल या मल्टीप्लेयर प्ले में गतिशील वास्तविक जीवन के स्थानों पर ड्राइव का मजा ले सकते हैं और स्टंट कर सकते हैं.

यदि आप क्रूज कंट्रोल करना पसंद करते हैं तो Touch Drive एक ड्राइविंग कंट्रोल सिस्टम है जो आपको निर्णय और समय पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कार स्टीयरिंग को सुव्यवस्थित करती है. यह सुविधा आपको पर्यावरण, साउंडट्रैक और ध्वनि प्रभावों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एकदम सही है.

अभी तक इस गेम को 50,000,000+ लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है और सभी ने इसको 4.5 स्टार की शानदार रेटिंग प्रदान की है. इस गेम को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों रूप में खेल सकते हैं एवं अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन जुड़कर भी इस गेम को खेल सकते हैं.

Need for Speed: No Limits –

गेम बनाने वाली यह कंपनी पिछले कई सालों से फ्री गाड़ी वाला गेम बना रही है और इसका ये वाला गेम बहुत ही पुराना और पसंद किये जाने वाला गेम है. इस गेम को आप सीधे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से फ्री में डाउनलोड कर खेल सकते हैं. 

इस गेम को दुनियां भर में 100,000,000+ लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है. यदि आप गाड़ी से सम्बंधित किसी भी गेम के दीवाने हैं तो ये वाला गेम आपको बहुत पसन्द आयेगा. नीड फॉर स्पीड नो लिमिट गेम एक बहुत बड़ी सीरीज है और काफी सालों से इसमें लगातार अपडेट होते चले जा रहे हैं और इसके डाउनलोड देखकर इसके बारे में आप खुद ही समझ गए होंगे की ये किस तरह का गेम है.

इसमें भी आपको कई बड़ी बड़ी कंपनियों की कारें चलाने को मिलतीं हैं. आपको सर गेम खेलते जाना है और सभी कारें अपने आप आपके सामने खुलतीं जायेंगीं. आप चाहें तो इस गाड़ी का कलर अपने हिसाब से बदल सकते हैं और अपग्रेड भी कर सकते हैं.

सभी डाउनलोड करने वालों ने इस गेम को 4.3 आउट आफ 5 सतर की रेटिंग दी है जो की कम नहीं कह सकते हैं. तो देर किस बात की है अभी इस गाड़ी वाले गेम को डाउनलोड करें और खेलें.

CSR Racing 2 - Car Racing Game

यदि आपको तुलनात्मक गेम पसंद हैं तो ये आपकी पहली पसंद होनी चाहिए क्योंकि यह एक इसी प्रकार का बढ़िया गेम है. इस गेम में दो कारें एक साथ रेस करतीं हैं और जो गाड़ी पहले लाइन तक पहुंच जाती है वह जीत जाती है. इसमें भी आपको कई प्रकार की गाड़ियों के मोडल मिलते हैं, जिनको आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं.

कार गेम्स के चाहने वालों के लिए ग्राफिक्स में एक नया मानक स्थापित करते हुए, CSR2 आपके हथेली में हाइपर-रियल ड्रैग रेसिंग प्रदान करता है. आप मान लीजिये की यह गेम आपकी जेब में कारों का भण्डार है ! रेसिंग गेम इतने वास्तविक कभी नहीं होते हैं जितना ये वाला गेम है. अपनी कारों को अपने हिसाब से अनुकूलित करें और दुनिया भर के खिलाड़ियों के साथ कार दौडाएंऔर शहर पर कब्जा करें.

इसको अभी अभी तक प्ले स्टोर पर 50,000,000+ लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है और 4.6 स्टार की शानदार रेटिंग भी मिली है. इस गेम को आप कभी भी अपग्रेड कर सकते हैं और कई तरह के अपडेशन मिलते हैं जिसके लिए आपको गेम खेलना पड़ेगा.

Traffic Racer

यदि आपके मोबाइल में रैम कम है और मेमोरी भी कम है तथा आपको लगता है की आपका मोबाइल ज्यादा बढे गेम को नहीं लोड कर सकता है तो आप इस गाड़ी वाले गेम को खेल सकते हैं. ऐसा बिल्कुल न सोचें कि ये हलके मोबाइल में चलता है तो अच्छा नहीं है. इस गेम को आप ऑफलाइन भी खेल सकते हैं एवं ये वाकई में बढ़िया गेम है.

इस गेम के फीचर्स नीचे दिए गए हैं - 

1. अमेजिंग 3डी ग्राफिक्स इसमें आपको मिलेंगे

2. स्मूथ और वास्तविक कार हैंडलिंग का अनुभव

3. चलाने के लिए 40 से ज्यादा विभिन्न कारों का कलेक्शन

4. 5 विस्तृत वातावरण - उपनगर, रेगिस्तान, बर्फीली, बरसात और शहर की रात, जो आपके गाड़ी चलाने को बिलकुल वास्तविक रूप देते हैं

5. 5 गेम मोड जैसे एंडलेस, टू-वे, टाइम ट्रायल, पुलिस चेस और फ्री राइड आपको इस गेम में मिलेगी

6. ट्रकों, बसों और एसयूवी सहित विभिन्न प्रकार एनपीसी वास्तविक ट्रैफिक आपको मिलते हैं.

7. पेंट और पहियों के माध्यम से मूल अनुकूलन

8. ऑनलाइन लीडरबोर्ड और उपलब्धियां 

9. आदि इसके फीचर्स हैं जो आपके गेम खेलने का अनुभव दो गुना कर देते हैं.

इस गेम को इतना पसंद किया जाता है की अभी तक गूगल प्ले स्टोर से 100,000,000+ लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है. अब आपको और कुछ समझाने की जरूरत नहीं है. 4.5 स्टार की रेटिंग भी सभी ने मिलकर इसे प्रदान की है.

इस गेम में आपको फुल अहदी के ग्राफ़िक्स  मिलते हैं. इसमें आपको ट्रैफिक से बचकर अपनी गाड़ी चलाना है, सुनने में आसान है पर मज़ा भरपूर है.

Drift Max Pro

यदि आपको कार रेसिंग गेम पसंद हैं एवं साथ में आपको ड्रिफ्टिंग भी पसंद है तो इससे अच्छा गेम आपको नहीं मिलने वाला है. 

कुछ खास फीचर्स - 

1. परम असली रेसिंग सिम्युलेटर

2. यथार्थवादी बहती भौतिकी

3. अपडेटेड HD ग्राफिक्स

4. टोक्यो - जापान, न्यूयॉर्क ब्रुकलिन - संयुक्त राज्य अमेरिका, रेड स्क्वायर मॉस्को - रूस जैसे अद्भुत स्थानों के आसपास रात या दिन के समय ड्राइव करने की व्यवस्था

5. आप हर कार के अंदर जा सकते हैं और कॉकपिट से अपनी रेसिंग कार चला सकते हैं.

6. डामर रोड पर सबसे तेज़ बन सकते हैं जीत का दावा मजबूती से करें और दुनिया भर के दोस्तों और खिलाड़ियों के खिलाफ दौड़कर एक वास्तविक महान खिलाड़ी बनें.

7. अपग्रेड के साथ अपनी रेसिंग कार बनाएं, आदि.

इसमें आपको बहुत सी गाड़ियां चलाने को मिलतीं हैं जो की अलग अलग ब्रांडेड कंपनियों की होतीं हैं. इसमें जो गाड़ियां यूज की गई हैं वो बिलकुल असली लगतीं हैं चाहे कालर हो या फिर बनावट.आपको इस गेम को खेलकर बहुत मज़ा आने वाला है.

इस गेम को अभी तक 50,000,000+ लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है और 4.6 स्टार की रेटिंग दी है. इस गेम की सबसे अच्छी बात है की ये टोटली ऑफलाइन गाड़ी वाला गेम है जिसको बिना इंटरनेट के भी खेला जा सकता है.

Earn to Die 2

यदि आपको किसी ऐसे गाड़ी वाले गेम की तलाश है जिसमे रेसिंग के साथ साथ एक्शन भी हो तो ये वाला गेम आपके लिए बेस्ट है. इस गेम को आप अपने मोबाइल में आराम से इंस्टॉल कर सकते हैं क्योंकि ये केवल 78 MB का है जो आपके मोबाइल में ज्यादा जगह नहीं घेरता है.

इसमें आपको लेने के लिए एक जहाज दूसरी तरफ आपका इन्तजार कर रहा होता है. उस जहाज तक पहुँचने के लिए आपको लाशों से भरे शहर से गुजरना होता है अपने वाहन को लेकर. आपको जिंदा रहने के लिए लाश की भीड़ के माध्यम से ड्राइव करना पढ़ता है, जो इस गेम का रोमांच है.

यदि गूगल प्ले स्टोर की बात करें तो अभी तक इस गेम को 10 करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है. लगभग 20 लाख लोगों ने इस गेम को 5 में से 4.4 स्टार की बढ़िया रेटिंग दी है. इस गेम में आप जितने लेवल पार करते जाते हैं रोमांच भी उतना ही बढ़ता जाता.

Real Racing 3

दोस्तों इस गेम को Electronics Art ने बनाया है और ये इसका तीसरा वर्जन है. ये गेम बनाने वाली कंपनी बहुत अच्छे अच्छे गेम को बनाती है. यदि प्ले स्टोर से इस गेम को डाउनलोड किया जाए तो ये सिर्फ 43 एमबी का गेम है जिसको आप किसी भी मोबाइल में आसानी से रन कर सकते हैं.

ये गेम भी रेसिंग के दीवानों के लिए काफी शानदार अनुभव देता है. इसमें आपको फास्ट से फास्ट कार चलाने को मिलतीं हैं, जिनको आप रेसिंग ट्रैक पर दौड़ा सकते हैं. इस गेम में आपको विभिन्न प्रकार के ट्रेक मिलते हैं गाड़ी को दौड़ाने के लिए जिससे इसमें बहुत मज़ा आता है खेलने में.

इस गेम को लोगों ने  4.4 स्टार की रेटिंग दी है. इस गेम के पहले वर्जन को 500 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया था. इसको आप एक बार जरूर खेलें और मुझे कमेंट करके बताएं कि कैसा लगा आपको.

GT Racing 2

इस बेहतरीन गाड़ी वाले गेम को Gameloft SE ने बनाया है और ये भी बहुत पुरानी गेम डेवलप करने वाली कम्पनीँ है. इस कंपनी का नाम आपने जरूर सुना होगा क्योंकि ये काफी पहले से एक्शन गेम को बना रही है. मोबाइल गेम के क्षेत्र में ये कंपनी बहुत फेमस है जो कि बहुत सारे मोबाइल के गेम्स को बना चुकी है.

यदि आपने Asphalt, NFS या फिर Real Racing गाड़ी वाला गेम पहले से खेल रखें हैं तो ये गेम आपको बहुत अच्छा एक्सपीरियंस देगा कार रेसिंग में. इसमे आपको 30 ब्रांडेड कार कम्पनियाँ फेरारी, डॉज, निसान, मरसडीज -बेंज, ऑडी, फोर्ड आदि कार चलाने को मिलतीं है साथ ही 70 से भी अधिक कारे इस गेम मे चलाने को मिलेगी और उनको चलाने के लिए 30 से भी अधिक रेसिंग ट्रैक वो भी 1400 से भी अधिक Events के साथ जिससे इस गेम का मजा और दुगुना हो जाएगा.

निष्कर्ष - 

इस पोस्ट में मेने आपको High Graphiscs के फ्री गाड़ी वाला गेम बताने की कोसी की है. ये टॉप 8 एंड्राइड Gadi Wala Game डाउनलोड करें और खेलें Free वाकई बहुत शानदार गेम हैं जिनको आप कम से कम एक बार जरूर तरय करें और बताएं कि कैसे लगे. 

में एक बात फिर से कहना चाहूंगा कि किसी भी गेम को सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए ही खेलें और इसकी लत बिलकुल न लगने दें. यदि आपके बच्चे हैं तो उनको तो बिलकुल दूर ही रखें किसी भी प्रकार के गेम्स से. पोस्ट पसंद आयी है तो अपने दोस्तों में शेयर करें.

धन्यवाद,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)