आज की पोस्ट में आपको एंड्रॉइड और आईफोन में व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन कैसे छुपाये की जानकारी मिलेगी जिसके जरिये आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफ़लाइन दिखेंगे. पूरी दुनियां में सबसे ज्यादा यूज होने वाले इंस्टेंट मैसेंजर एप का नाम है व्हाट्सप्प जिसमें एक फीचर आया है इस पोस्ट में विस्तार से इसी के बारे में बताया जायेगा.
हर व्हाट्सएप यूजर के मन में ख्याल आता है कि व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखें तो आपके मन की बात आज पोस्ट पूरी कर देगी. इस फीचर का उपयोग करना मुश्किल काम नहीं है बस सेटिंग में जाकर कुछ चेंज करने की जरूरत है.
व्हाट्सएप यूजर अपनी प्राइवेसी को मजबूत करना चाहते हैं और कहीं न कहीं चिंतित भी रहते हैं. व्हाट्सएप में यूजर की इन चिंताओं पर ध्यान देते हुए एक फ़ीचर निकाला है जिसके जरिये यूजर अपना ऑनलाइन स्टेटस हाईड कर सकता है . तो चलिये जानते हैं कैसे -
एंड्रॉइड और आईफोन में व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन कैसे छुपाये ?
व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर के अनुभव को बढ़ाने के लिए नए नए फीचर इसमें जोड़ता रहता है ताकि हर यूजर की डिमांड पूरी हो सके.
जैसे यूजर को एक शिकायत थी की वो जो भी फोटोज व्हाट्सएप पर किसी को भेजते थे तो उसकी साइज और गुणवत्ता (quality) घट जाती थी तो व्हाट्सएप ने हाल में एक फीचर निकला जिसके जरिये आप किसी भी इमेज को हाई क्वालिटी (HD) में भेज सकते हैं.
व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन कैसे छुपाये यूजर्स की प्राइवेसी को कहीं न कहीं बेहतर बनाता है. कुछ आसान सी स्टेप्स को फॉलो करके इस सेटिंग को चालू किया जा सकता है. इस सेटिंग के चालू हो जाने के बाद किसी को पता ही नहीं चलेगा की आप का ऑनलाइन थे और कब ऑफ़लाइन. तो आगे पोस्ट के साथ जुड़ें -
एंड्रॉइड में व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन कैसे छुपाये?
1. सबसे पहली स्टेप में आपको व्हाट्सएप ओपन करके उसे अपडेट कर लेना है.
2. इसे बाद आपको दाये हाट साइड में ऊपर की तरफ थ्री डॉट्स (...) पर क्लिक कर देना है.
3. थ्री डॉट्स पर क्लिक करने पर एक लिस्ट ओपन होगी तो इसमें से आपको Setting के विकल्प पर क्लिक कर देना है.
4. सेटिंग में भी आपको कई विकल्प दिखेंगे, इनमे से Privacy के विकल्प पर क्लिक कर देना है.
5. प्राइवेसी में आपको Last seen and online पर क्लिक कर देना है.
6. Last seen and online में आपको व्हाट्सएप पर ऑफलाइन दिखने के चार विकल्प मिलते हैं जिनके बारे में नीचे विस्तार से बता रहा हूँ.
Everyone - इसको चालू करने पर कोई भी आपको ऑनलाइन देख सकता है.
My contacts - इस विकल्प को चालू करने पर केवल आपके कॉन्टेक्ट ही आपको ऑनलाइन देख पाएंगे.
My contacts except... - इसे चालू करने पर आप वो कॉन्टेक्ट सिलेक्ट कर सकते हैं जिनको आप खुद को ऑनलाइन दिखाना चाहते हैं.
Nobody - वो यही विकल्प है जिसे चालू करने पर आप कभी व्हाट्सएप पर किसी को भी ऑनलाइन नहीं दिखेंगे.
7. तो Nobody वाले विकल्प को सलेक्ट कर लीजिये व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन स्टेटस छुपा लीजिये. सभी दिशानिर्देश आपको ऊपर इमेज में मिल जायेगे
- बिना ऐप के व्हाट्सप्प पर लॉक कैसे लगाते हैं
- अनजान लोगों से WhatsApp Last Seen कैसे छुपाएं
- अपने मोबाइल में दूसरे का WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करें
आईफोन में व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन कैसे छुपाये ?
ऊपर दिए गए स्टेप में आपको जो तरीका बताया गया है वो एंड्राइड यूजर के लिए है. अब जो स्टेप्स बतायी जाएँगी ये उनके लिए हैं जीके पास आईफोन है.
इसमें भी व्हाट्सएप पर ऑनलाइन स्टेटस छुपाया जा सकता है बस थोड़ी सी सेटिंग में बदलाव करके. तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें और किसी को ऑनलाइन न दिखें
1. सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सएप को अपडेट करें एवं ओपन कर लें.
2. अब सेटिंग के ऑप्शन पर टैब कर दें.
3. अब प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. अब My Contacts Except के ऑप्शन पर क्लिक करके वो सभी कॉन्टैक्ट सिलेक्ट कर लें जिनको आप ऑनलाइन नहीं दिखना चाहते हैं.
5. अंत में done के बटन पर क्लिक कर दीजिए तो आपको व्हाट्सएप पर कोई ऑनलाइन नहीं देख पाएगा.
आज आपने एंड्रॉइड और आईफोन में व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन कैसे छुपाये सीखा जो की बहुत आसान था. व्हाट्सएप एवं मोबाइल से सम्बंधित जानकारी आपको इस ब्लॉग पर आसान भाषा में मिल जाएगी. हमसे जुड़ें और जानकारी का लाभ उठायें. यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें.