5 सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स | वीडियो बनाएं 1 मिनिट में

0

मेरे सभी पाठकों को मेरा नमस्कार ! आज का टोपिक है 5 सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स जिसके बारे में हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं. यदि आप चाहते हैं एक वीडियो बनाना एवं उसे वायरल करना तो आज की पोस्ट आपको जरूर पढ़नी चाहिए. वीडियो बनाना तो बहुत आसान है पर उसे एडिट करना उतना ही मुश्किल है, लेकिन अब नहीं रहेगा.

ये 5 सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स किसी भी वीडियो का रंग रूप और बेकग्रौंड बदल देती हैं एवं यह बिलकुल फ्री हैं. इन ऐप्स के जरिये आप वीडियो को कुछ ही मिनटों में अपने हिसाब से एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं. 

यदि आपको अपना वीडियो वायरल करना है या आपका वीडियो सभी को पसंद आये तो उसमे नेक्स्ट लेवल की एडिटिंग करना बहुत जरूरी है और ये नेक्स्ट लेवल की एडिटिंग केवल इन्हीं वीडियो बनाने वाला ऐप से संभव है. ये सभी ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाते हैं जिसका मतलब है की सभी के सभी ऐप बिलकुल सुरक्षित हैं.

5 sabse achchha video banaane wala apps

5 सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स

आज के समय में वीडियो बनाने का चलन अपनी चरम सीमा पर है. चाहे व्हाट्सएप स्टेटस हो, फेसबुक स्टोरी हो या इंस्टाग्राम रील से लेकर यूट्यूब हो सभी प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड करने का चलन है और सभी वीडियो मेकर अपने वीडियो को लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं यही कारण है कि इन सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स को लोग सर्च करते हैं.

में आपको नीचे एक से बढ़कर वीडियो बनाने वाला ऐप्स की लिस्ट विस्तार से दे रहा हूँ, आप जिसे चाहे उसे डाउनलोड कर सकते हैं - 

1. Power Director - Video Editor

Power Director video banane wala app

ऐप का नाम - PowerDirector - Video Editor

साइज - 129 MB

डाउनलोड टाइम्स - 100 M+

कीमत - Free & Paid

यूजर रेटिंग - 4.4/5

कहाँ पर मिलेगी - Google Play Store

पावर डायरेक्टर एक ऐसी विडियो एडिट करने वाली है जो हमेशा पहले स्थान पर आती है. सभी बढे वीडियो मेकर सबसे ज्यादा इसी ऐप का यूज करते हैं.

इसका कारण ये है कि इसमें वे सभी एडिटिंग फीचर मौजूद हैं जो एक वीडियो को परफेक्ट बनाने के लिए जरूरी हैं. कुछ फीचर तो इतने शानदार हैं की आप सोच भी नहीं सकते हैं. यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के लिए वीडियो इसी ऐप से बन जाते हैं.

बहुत ही सिंपल यूजर इंटरफेस है इस ऐप का जिसे कोई भी बड़ी आसानी से ऑपरेट कर सकता है. में इस ऐप को सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स कह सकता हूँ.

ऐप के फीचर्स

  1. वीडियो को फास्ट या स्लो मोशन में 4K Ultra HD रेजोलुशन के साथ बना सकते हैं.
  2. एनिमेटेड टाइल्स को जोड़कर इंट्रो बना सकते हैं
  3. ग्रीन स्क्रीन की सहायता से मन चाहे बैकग्राउंड बना सकते हैं
  4. आपके वीडियो में डबल एक्सपोज़र इफेक्ट्स मिल जता है
  5. वीडियो को रोटेट, ट्रिम और स्प्लिस करने का फीचर मिलता है
  6. फोटो और वीडियो को आपस में जोड़ा जा सकता है एवं वीडियो में टेक्स्ट या गाना जोड़ सकते हैं.

2. FilmoraGo Video Editor & Maker

Filmora AI Video Editor Maker

ऐप का नाम - FilmoraGo Video Editor & Maker

साइज - 72 MB

डाउनलोड टाइम्स - 50 M+

कीमत - Free & Paid

यूजर रेटिंग - 4.7/5

कहाँ पर मिलेगी - Google Play Store

यदि आप विडियो एडिट करने के शौक़ीन हैं तो आपने फिल्मोरा नाम की वीडियो बनाने वाली ऐप के बारे में जरूर सुना होगा. किसी भी विडियो को बेहतरीन बनाने के लिए इसे बहुत यूज किया जाता है.

यदि आप एक यूटूबर हैं तो आपके लिए ये सबसे अच्छा विकल्प है. इस ऐप में कुछ ऐसे एडिशनल फीचर दिए गए हैं जो बाकी ऐप में नहीं हैं. 

50 मिलियन लोग इसे अपने वीडियो बनाने में यूज कर रहे हैं और सभी यूजर इसे सेटिस्फाई हैं. सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स में से एक ये भी काउंट करें.

ऐप के फीचर्स

  1. किसी भी सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब ) के लिए वीडियो बना सकते हैं.
  2. हजार से भी ज्यादा म्यूजिक दिए गए हैं.
  3. वीडियो में खुद की आवाज रिकॉर्ड कर डाल सकते हैं जिसे वौइस् ओवर फ़ीचर कहते हैं.
  4. एनिमेटेड टेक्स्ट को वीडियो में ऐड किया जा सकता है
  5. वीडियो के पीछे वाले बेकग्राउंड को धुँधला यानी ब्लर कर सकते हैं आदि

3. Video Editor & Maker VideoShow

Video Editor & Maker Video Show

ऐप का नाम - Video Editor & Maker VideoShow

साइज - 52 MB

डाउनलोड टाइम्स - 100 M+

कीमत - Free & Paid

यूजर रेटिंग - 4.5/5

कहाँ पर मिलेगी - Google Play Store

जिस ऐप को 100 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हों तो उस ऐप पर संदेह करना उचित नहीं होगा. इस ऐप के यूजर बहुत ज्यादा हैं और सबसे शानदार वीडियो मेकर ऐप में से यह भी एक है.

इस ऐप से भी हर प्रकार के वीडियो को आसानी से बनाया जा सकता है. यदि आप शार्ट वीडियो बनाते हैं तो इस ऐप से आपका काम बहुत आसान होने वाला है.

यह एक पावरफुल वीडियो बनाने वाला ऐप है और उसी वीडियो को कई तरह के इफेक्ट देकर एडिट भी किया जा सकता है.

ऐप के फीचर्स

  1. बनाए गए वीडियो को 4K Ultra HD में एक्सपोर्ट करने का फीचर
  2. वीडियो के बैकग्राउंड में में जो म्यूजिक डालेंगे इस ऐप से वह ऑरिजिनल होगा यानि यूट्यूब या फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने पर copywrite इशू नहीं आएगा.
  3. वीडियो में वौइस् ओवर देखने का फीचर दिया गया है
  4. वीडियो से mp3 कन्वर्टर दिया है
  5. वीडियो को स्लो मोशन या फास्ट मोशन में शूट कर सकते हैं
  6. वीडियो को रिवर्स करने का फीचर मौजूद है
  7. ग्रीन स्क्रीन की सहायता से बैकग्राउंड हटा सकते हैं
  8. बहुत सारे टेम्पलेट की सहायता से वीडियो को ट्रेंडी बना सकते हैं

4. KineMaster-Video Editor&Maker

KineMaster-Video Editor&Maker

ऐप का नाम - KineMaster-Video Editor&Maker

साइज - 83 MB

डाउनलोड टाइम्स - 100 M+

कीमत - Free & Paid

यूजर रेटिंग - 4.3/5

कहाँ पर मिलेगी - Google Play Store

यदि आप कभी गूगल पर सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स लिखकर सर्च करते हैं तो कॉइन मास्टर ऐप का नाम सबसे पहले आएगा. 

यदि आप वीडियो बनाने या एडिट करने का शौक रखते हैं तो इस ऐप से जरूर परिचित होंगे. हर छोटा और बढ़ा वीडियो मेकर/एडिटर इस ऐप का सहारा लेता है. 

वीडियो को शूट तो किसी भी मोबाइल या कैमरे से कर सकते हैं पर उस वीडियो को एडिट करना उतना सरल नहीं है. पर काइन मास्टर ऐप हर वीडियो को एडिट करना बहुत सरल बना देता है.

कुलमिलाकर यह एक सबसे ज्यादा यूज होने वाली वीडियो मेकर और एडिटर एप है. इससे आप एक नार्मल से लेकर प्रोफेशनल तक वीडियो बना सकते हैं.

ऐप के फीचर्स

  • वीडियो को 4K अल्ट्रा HD में 30 फ्रेम प्रति सेकंड (30fps) के हिसाब से सेव किया जा सकता है
  • दो वीडियो को कम्बाइन कर सकते हैं
  • बनाए गए वीडियो में टेक्स्ट, कलर, स्टिकर्स, साउंड और स्पेशल इफेक्ट डाले जा सकते हैं
  • अनगिनाल्ट विजुअल इफेक्ट इसमें मिल जाते हैं
  • वीडियो को रिवर्स और कंट्रोल किआ जा सकता है

5. Video Editor & Maker InShot

Video Editor & Maker InShot

ऐप का नाम - Video Editor & Maker - InShot

साइज - 50 MB

डाउनलोड टाइम्स - 500 M+

कीमत - Free & Paid

यूजर रेटिंग - 4.6/5

कहाँ पर मिलेगी - Google Play Store

जिस ऐप को 500 मिलियन लोग यूज कर रहे हैं उसके बारे में ज्यादा  बात करना बेकार है. यह इसी से अपनी छाप छोड़ देती है की यह कितनी बढ़ी वीडियो बनाने वाली ऐप है.

रील्स और यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए इसे बहुत ज्यादा यूज किया जाता है क्योंकि इसमें वो सभी फीचर दिए गए हैं जो एक अच्छी ऐप में होने चाहिए.

इस ऐप से आप अभी चलित सभी सोशल मीडिया के लिए किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े वीडियो बना सकते हैं. यह बहुत पॉपुलर ऐप है जिसको आप एक बार यूज जरूर करें.

ऐप के फीचर्स

  1. हाई क्वालिटी के वीडियो को आसानी से सेव कर सकते हैं
  2. इसमें वीडियो रेशियो दिया गया है जिसकी सहायता से अलग अलग प्लेटफॉर्म पर वीडियो सिलेक्ट कर बनाये जा सकते हैं
  3. वीडियो और फोटो दोनों को एडिट कर सकते हैं
  4. Photo Slideshow बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है
  5. हर फॉर्मेट के वीडियो को mp4 में बदला जा सकता है
  6. फोटो के साथ वीडियो बना सकते हैं किसी भी गाने को जोड़कर
  7. वीडियो में मनचाहे बैकग्राउंड कलर, अलग अलग बॉर्डर और वीडियो को ब्लर कर सकते हैं
  8. वीडियो को फास्ट एवं स्लो कर सकते हैं
  9. यदि आप वीडियो को फ्रीज करना चाहें तो फीचर उपलब्ध है. बाकी बहुत सारे फीचर और हैं
ये भी पढ़ें

निष्कर्ष

मेने आपको 5 सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स बता दिए हैं इसमें से जो भी अच्छा लगे उसे डाउनलोड कर वीडियो बनाएं. पोस्ट कैसे लगी ये कमेंट कर जरूर बतायें यदि पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सभी के साथ शेयर जरूर करें.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)