गाने के साथ अपने जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं

गाने के साथ अपने जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं सुनकर आपको बहुत अजीब लग रहा होगा, पर ये संभव है. मेरे दोस्त जिसके पास जिओ फ़ोन है उन्होंने मुखसे पूछा है कि जिओ फोन में गाने के साथ फोटो से विडियो बनाने का बेस्ट तरीका क्या है? तभी मेरे दिमाग में आया की क्यों न एक पोस्ट लिखी जाए जिससे सभी को मदद मिले. इसी लिए यह पोस्ट केवल उन लोगों के लिए है जो अपने जिओ फ़ोन में फोटो से विडियो बनाना चाहते हैं. तो चलिए आरम्भ करें कि कितने तरीकों से अपने जियो फोन में फोटो से वीडियो बना सकते हैं.

जिओ फ़ोन सबसे सस्ता है, और इतना सस्ता फोन अभी तक मार्केट में नहीं आया है विथ अच्छे फीचर्स, ये बताने की कोई जरूरत नहीं है आपको. इसमें आपको कम दाम में असीमित कॉल करने की सुविधा दी गयी है दूसरे फोन के मुकाबले.

gane ke saath apne jio phone me photo se video kaise banayen

गाने के साथ अपने जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं

में आपको इस पोस्ट में तीन ऐसे तरीके बताउंगा जिसमे आप अपने पसंद की फोटो का ग्रुप बनाकर एक शानदार वीडियो बना सकते हैं. वो भी अपने फेब्रिट गाने को डालकर. आज से कुछ समय पहले जब भी हमें कोई फोटो से विडियो बनाना होता था तो लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत पढ़ती थी, लेकिन आज हम अपने मोबाइल से ही ये काम कर सकते हैं बड़ी ही आसानी से. आज इंटरनेट पर ढेरों ऐसी एप और वेबसाइट हैं जिनकी मदद से थोड़े से समय में फोटो से अच्छा वीडियो बना सकते हैं. 

जब भी हम पानी फेमली या दोस्तों के साथ कहीं टूर पर जाते हैं तो उन यादों को अपने मोबाइल में ही कैद कर लेते हैं, ताकि भविष्य में हम इनको देखकर अपने यादों को ताजा कर सकें. यदि इन्हीं यादों को इकट्ठा करके एक वीडियो में बदल दिया जाए तो मजा ही आ जाता है, और मजा दो गुना तब होता है जब ये सभी फोटोज गाने के साथ वीडियो में तब्दील होतीं हैं. तो चलिये जानते हैं की गाने के साथ अपने जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं?

जिओ फोन में गाने के साथ फोटो से विडियो बनाने के तीन तरीके

यदि आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप आसानी से फोटो से विडियो बना सकते हैं. पर यदि आपके पास जिओ फ़ोन है तो आज में आपको ऐसे तीन तरीके बताऊंगा जिससे आप भी पाणे मोबाइल में दूसरे फोनों की तरह ही यही काम कुछ मिनटों में कर सकते हैं. कितने तरीकों से अपने जियो फोन में फोटो से वीडियो बना सकते हैं

तरीका नंबर एक - 

1> सबसे पहले अपने मोबाइल में ब्राउज़र ओपन कर लें.

2> अब ब्राउज़र मे गूगल खोल कर "Clideo" सर्च कर लें.

3> इसके बाद आपके सामने कई सारे लिंक होंगे तो आपको Clideo — Online Video Tools पर क्लिक कर देना है.

4> जब पूरा पेज खुलेगा तो आपके सामने "+ Choose Files" का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें.

5> इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने जिओ फ़ोन में जंहा भी फोटोज हों उनको सिलेक्ट कर लें और अपलोड कर देवें.

6> इमेज अपलोड होने पर थोड़ा नीचे आएं और पर क्लिक कर दें.

7> इसके बाद अपने पसंद का गाना सिलेक्ट कर लेना है.

8> अब आपका फोटो से विडियो तैयार हो रहा है जिसमे कुछ समय लगेगा.

9> वीडियो तैयार हो जाने के बाद आप उसे डाउनलोड कर लें और गैलरी में जाकर देख सकते हैं.

गाने के साथ अपने जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं तरीका नंबर दो

1> सबसे पहले ब्राउज़र में गूगल को ओपन कर लें और Movie Maker Online को सर्च करें.

2> अब सबसे पहली लिंक पर क्लिक कर दें, जैसा की इमेज में दिया गया है.

3> जब पूरा पेज लोड हो जाएगा तो आपको Videos Photos Music का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दीजिये.

4> इसके बाद आपके सामने Accept Terms का ऑप्शन शो होने लगेगा तो उस पर क्लिक कर दीजिये.

5> अब आपको अपने जिओ फ़ोन में से फोटोज को अपलोड करना है, तो जितनी भी फोटो अपलोड करना चाहे बारी बारी से कर दें.

6> फोटो अपलोड होने के बाद अपने पसंद का गाना  Videos Photos Music में जाकर वीडियो में डाल सकते हैं.

7> फोटोज और गाना एड करने के बाद अंत में आपको  Make Video पर क्लिक कर देना है ताकि आपका फोटो से विडियो बनकर तैयार हो जाए.

8> इन सब के बाद Continue पर क्लिक कर देना है.

9> अब आप पूरी प्रोसेस के चुके हैं, कुछ समय के बाद आपका फोटो से विडियो बनकर तैयार हो जाएगा.

10> वीडियो तैयार होने के बाद Download के ऑप्शन पर क्लिक कर दें जिससे आपका वीडियो जिओ फ़ोन में आ जाएगा.

11> ये सब होने के बाद अपने फोन की गैलरी में जाकर वीडियो को देख सकते हैं और दोस्तों में शेयर भी कर सकते हैं.

इंटरनेट पर फोटो से विडियो बनाने के लिए वेबसाइट की लाइन लगी हुई है. सभी का प्रोसेस लगभग सेम है. मेने जो दो साइट बतायीं हैं वो सबसे बेहतर हैं.

जिओ फोन महत्वपूर्ण लिंक्स

मेरे हिसाब से अब आप गाने के साथ अपने जियो फोन में फोटो से वीडियो कैसे बनाएं जान गए होंगे. मुझे पूरा यकीन है कि आप जिओ फ़ोन में ये पोस्ट पढ़कर वीडियो बना सकते हैं. जिओ फोन में गाने के साथ फोटो से विडियो बनाने का बेस्ट तरीका क्या है? ये भी जाकारी समझ गए होंगे. यदि फिर भी कोई प्रॉब्लम आये तो कमेंट करके पूछिए और पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरूर करें.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url