Whatsapp Hack Hai Kaise Pata Kare | तीन सॉलिड तरीके

0

दोस्तों आज की पोस्ट में हम जानेंगे की Whatsapp Hack Hai Kaise Pata Kare तीन तरीकों से. सिर्फ व्हाट्सएप चलाने से काम नहीं चलेगा, इस तकनीक के दौर में आपको सब जानकारी होना जरूरी है कि कहीं आपका व्हाट्सऐप हैक तो नहीं है. ये डाउट तो सभी को होता है पर किसी को व्हाटसएप हैक है या नहीं की जानकारी नहीं होती है.

आज हर एक दूसरा व्यक्ति किसी न किसी का व्हट्सएप हैक करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है. सभी एक दूसरे की पर्शनल चैट पढ़ना चाहते हैं. वहीँ दूसरी तरह कोई भी अपनी पर्शनल चेत किसी से शेयर नहीं करना चाहता है. ऐसे में यदि आपको लगता है की कोई छेड़ छाड़ कर रहा है तो आपको Whatsapp Hack Hai Kaise Pata Kare की जाकारी होना बहुत जरूरी है.

whatsapp hack hai kaise pata kare

Whatsapp Hack Hai Kaise Pata Kare

व्हाट्सएप को हैक करने के लिए हैकर्स बहुत सारे तरीके अपनाते हैं पर तीन ऐसे तरीके हैं जो बहुत आसान हैं किसी भी व्हाट्सएप अकाउंट को हैक करने के लिए. यह पोस्ट आपको इस बात से अवगत कराएगी कि आपका व्हाट्सऐप हैक है या नहीं. इस बात की जानकारी यदि आपको हो जाती है तो आपको इसे हटाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. 

दोस्तों नार्मल इंसान तो ठीक है पर जब बात गिर्ल्फ्रेंड/बॉयफ्रेंड की आती है तो ये लोग अपनी चैट को पर्शनल ही रखना चाहते हैं. पर इन्हीं में से लोग एक दूसरे पर शक करने के कारण चाहते हैं एक दूसरे की चैट को पढ़ना और क्लियर करना चाहते हैं की मेरा प्यार किसी और से तो बात नहीं कर रहा है. ऐसे में आपको Whatsapp Hack Hai Kaise Pata Kare पता होना जरूरी हो जाता है

कुछ ऐसे भी लोग हैं जो किसी लड़की का व्हट्सएप हैक करना चाहते हैं एवं उसे परेशान करना चाहते हैं. आजकल लोगों को दूसरे की जिंदगी में झांकना इंट्रस्टेड लगता है. अब यदि कभी आपको ऐसा लगे की कहीं आपका व्हाट्सऐप हैक तो नहीं है तो इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़िए

Whatsapp Hack Hai Kaise Pata Kare | तीन सॉलिड तरीके

आपको यहाँ तीन तरीके बताए जाएंगे जो आपको बता देगा कि आपका व्हाट्सऐप हैक है या नहीं. यह तीन ऐसे तरीके हैं जिनसे आपका व्हाट्सऐप कितने भी एक्सपर्ट हैकर ने हैक किया हो, जान सकते हैं. तो चलिये जानते हैं -

जानिये - क्या व्हाट्सएप्प सच में हैक हो सकता है ?

तरीका 1 (Whatsapp Hack Hai Kaise Pata Kare)

यदि आपका व्हाट्सऐप हैक है पता करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से देखें और समझें, फिर फॉलो करें

1. सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन करें और थ्री डॉट्स जो ऊपर दिए हैं दायें हाथ तरफ, पर क्लिक करें.

2. तीन बिंदुओं पर क्लिक करने के बाद लिस्ट में सबसे नीचे सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

3. सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको chats के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. नीचे इमेज के हिसाब से

whatsapp hack hai kaise pata kare tarika 1

4. इसके बाद में नीचे की तरफ दिए गए Chat backup के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

5. चैट बैकअप पर क्लिक करने के बाद में नीचे आएं और आपको Google Account का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

6. इस पर क्लिक करेंगे तो आपको वो ईमेल दिखाई देंगे जिसमे आपका Whatsapp Chat बैकअप हो रहा होगा. अब आपको ये देखना है की कहीं कोई ऐसा ईमेल तो नहीं है जो आपका न हो या अनजान हो.

whatsapp hack hai kaise pata kare tarika 1

7. यदि ऐसा मेल जो आपका नहीं है इसमें सेव है तो समझ जाएँ कि आपका व्हाट्सऐप हैक है. आपका सारा चॅटींग का डाटा उसके पास जा रहा है.

अब आपको व्हाट्सएप हैकिंग से बचने के लिए उस अज्ञात मेल को वहां से हटा दीजिये और अपना मेल डालकर व्हाट्सएप को सुरक्षित कर लीजिये.

तरीका 2 (Whatsapp Hack Hai Kaise Pata Kare)

यह तरीका व्हॉट्सएप हैक पता लगाने के लिए सबसे सरल है और इसी तरीके से सबसे सरल तरीके से व्हाट्सएप हैक भी हो जाता है.

ये भी पढ़ें

1. सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन कर थ्री डॉट्स पर क्लिक करिए.

2. इसके बाद तीसरे नबर वाले ऑप्शन Linked devices पर क्लिक करिए.

3. यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपका व्हाट्सऐप जिस भी डिवाइस से कनेक्ट है (मोबाइल या कंप्यूटर) यहाँ दिखने लगेगा. जैसा की निचे इमेज में दिया है (मेरा व्हाट्सएप कंप्यूटर गूगल क्रोम विंडो पर एक्टिव है तो साफ़ देख सकते हैं, यदि आपका भी कनेक्ट होगा तो ऐसा ही दिखेगा ). 

whatsapp hack hai kaise pata kare tarika 2

4. यदि यहाँ पर किसी डिवाइस से आपका व्हाट्सऐप कनेक्ट दिखाई देता है तो व्हाट्सएप हैक है. 

इसे दूर करने के लिए लॉगआउट आल डिवाइस पर क्लिक करिए. ऐसा करते ही जिसके भी डिवाइस में आपका व्हाट्सऐप कनेक्ट है हट जायेगा.

तरीका 3 (Whatsapp Hack Hai Kaise Pata Kare)

1. सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करके तीन बिंदुओं पर क्लिक करें.

2. इसके बाद सेटिंग में जाएं और पहले नंबर के ऑप्शन Account पर क्लिक करें.

3. इस ऑप्शन में आपको Request account info पर क्लिक करना है.

4. अब यदि यहाँ पर Request report लिखा आ रहा है तो आपका व्हाट्सऐप सुरक्षित है और यदि कहीं Request sent लिखा आ रहा है तो आपका व्हाट्सएप किसी ने हैक कर लिया है. 

whatsapp hack hai kaise pata kare tarika 3

इससे बचने के लिए आपको अपना व्हाट्सएप डिलीट करना होगा एवं फिर से इनस्टॉल करके दोबारा चेक करना होगा.

तो ये थे ऐसे तीन तरीके जिससे आप आसानी से जान सकते हैं की आपका व्हाट्सऐप हैक है की नहीं. वैसे यदि आपको अपना व्हाट्सऐप पूरी तरह से सेफ रखना है तो किसी को भी अपना मोबाइल न दें.

2 स्टेप वेरिफिकेशन को चालू करें व्हाट्सएप कभी हैक नहीं होगा !

आपका व्हाट्सऐप हैक है या नहीं ये तो पता कर लिया है अब ऐसा कुछ सेटिंग करते हैं इसमें की हैक होने की नौबत ही न आये. अपने व्हाट्सएप को हेक प्रूफ बनाने के लिए नीचे दी गई सेटिंग को चालू करें

1. इसके लिए व्हाट्सएप को चालू कर लें ऊपर बताए अनुसार थ्री डॉट्स पर क्लिक करें.

2. अब सेटिंग के विकल्प पर जाएं एवं Account के ऑप्शन पर क्लिक करें.

3. यहाँ पर आपको दूसरे नंबर पर Two-step verification का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें.

4. अब आप Turn on पर क्लिक कर दीजिये जो हरे कलर का बटन है.

5. इसके बाद आपको 6 अंको का एक पिन बनाना है जिसको आप आसानी से याद रख सकें, तो पिन डाकर इसको एक बार फिर से कन्फर्म कर दें. इतना करेंगे तो Next का ऑप्शन हाइलाइट हो जाएगा, इस पर क्लिक कर दें.

6. इसके बाद में यदि आप कभी पिन भूल जाते हैं तो रिसेट करने के लिए अपना मेल आदि डाल दें और नहीं डालना है तो स्किप पर क्लिक कर दें.

7. मेल डालकर इसे दोबारा डालें एवं कन्फर्म कर दें और सब करने के बाद Save पर क्लिक कर दें.

8. आपका व्हाट्सएप अब पूरी तरह से सुरक्षित. आज के बाद जब भी कोई आपका व्हॉट्सएप आपसे बिना पूछे खोलेगा तो पिन माँगा जायेगा जो सिर्फ आपके पास है.

यदि आपका व्हाट्सऐप और मोबाइल हैक हो गया तो लिंक पर क्लिक कर दूर करें - मोबाइल और व्हाट्सएप्प हैक कैसे हटाये ?

निष्कर्ष

जैसा की आज के पोस्ट में मैंने आपको बताया कि व्हात्सप्प हैक है कैसे पता करे या व्हाट्सएप हैक है या नहीं कैसे जाने. मेने आपको तीन तरीके बता दिए हैं जिनसे आप अपने व्हाट्सएप में हुई छेड़ छाड़ को जान सकते हैं और अपने व्हाट्सएप को सुरक्षित करने का तरीका भी बताया है.

यदि आपको जानकारी में थोड़ी बहुत भी काम की चीज लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें ताकि उनको भी इस बात का पता चल सके.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)