YouTube से Video Download कैसे करे PC में और मोबाइल Gallery में

0
क्या आपको भी YouTube से Video Download कैसे करे PC में और मोबाइल में की जानकारी चाहिए तो आपको अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आज की पोस्ट में आपको फुल जानकारी मिलेगी कि अपने PC और मोबाइल में YouTube से कोई भी वीडियो डाउनलोड कैसे करें. एक बार इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे तो आप किसी भी यूट्यूब वीडियो को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं. वैसे तो यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करना आसान नहीं होता है पर आज से आपको लगने लगेगा.

पहले लोग वेबसाइट पर जाकर अपनी समस्याएं का निराकरण करते थे पर जब से यूट्यूब का क्रेज बढ़ा है तब से लोग पढ़ने वाले कंटेंट को कम ही सर्च करते और यूट्यूब वीडियो का ज्यादा सर्च करते हैं क्योंकि पढ़ने से ज्यादा देखने और सुनने में आनंद और समझ में आता है. यही कारण है कि यूट्यूब वीडियो का यूज बहुत ज्यादा बढ गया है.

क्रेज ज्यादा होने के कारण कुछ वीडियो हमें पसंद आ जाते हैं जिनको हम डाउनलोड करना चाहते हैं पर पर्याप्त जानकारी न होने के कारण डाउनलोड नहीं कर पाते हैं पर आज में आपको YouTube से Video Download कैसे करे PC और मोबाइल में की जानकारी दूंगा

youtube se video download kaise kare pc me

YouTube से Video Download कैसे करे PC में और मोबाइल में

एक इंसान की बात करें तो वो अपना आधे से ज्यादा समय इंटरनेट पर गुजार देता है और उस गुजारे समय में से आधे से ज्यादा समय यूट्यूब पर होता है. इस यूट्यूब पर गुजारे गए समय में आपको मनोरंजन सहित ज्ञान की भी प्राप्ति होती है एवं कई लोग इस पर अपनी प्रतिभा भी दर्शाते हैं. इसी कारण हमें YouTube से Video Download कैसे करे PC में और मोबाइल में की जानकारी लेना बहुत जरूरी हो जाता है

यूट्यूब की जानकारी चाहे तकनीक की हो या फिर घरेलू उपचार की हो या फिर ऑनलाइन पैसे  कमाने की हो लोग ऑनलाइन जांनकारी तो लेते ही हैं पर कुछ वीडियो जैसे कॉमेडी, मूवीज, या फिर कोई इम्पोर्टेन्ट जानकारी के वीडियो को अपने पीसी में सेव करना चाहते हैं ताकि भविष्य में कभी जरूरत पड़े तो फिर से उस वीडियो को देख सकें.

अपने PC में YouTube से कोई भी वीडियो डाउनलोड कैसे करें और डाउनलोड किये गए वीडियो की एक सबसे अच्छी बात ये होती है की आप इसे चाहे जब देख सकते हैं वो भी बिना इंटरनेट के.

यदि आप YouTube से Video Download कैसे करे PC में और मोबाइल में जान लेते हैं तो आप भी अपने पीसी में किसी भी यूट्यूब के विडियो को सेव कर सकते हैं और मन मुताबिक़ देख सकते हैं फिर चाहे आपके पास इंटरनेट कनेक्शन हो या न हो.

अपने PC में YouTube से कोई भी वीडियो डाउनलोड कैसे करें

में आपको पीसी में यूट्यूब वीडियो Download करने के लिए जिस तरीके को बताने वाला हूँ उसमे आप अपने हिसाब से वीडियो की क्वालिटी को सेट कर सकते हैं जैसे आप अपने मुताबिक़ 144p, 480p, 720p, 1080p या उससे अधिक क्वालिटी का वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. तो चलिये जानते हैं अपने PC में YouTube से कोई भी वीडियो डाउनलोड कैसे करें की प्रोसेस के बारे में.

1. सबसे पहले आप अपने पीसी को ओपन करें और उसको इंटरनेट से कनेक्ट कर लें.

2. अब आपको क्रोम ब्राउज़र में या किसी और ब्राउज़र में जाकर यूट्यूब सर्च करके ओपन कर लेना है.

3. अब आपको यूट्यूब के सर्च बॉक्स में उस वीडियो को सर्च करना है जिसको आप अपने पीसी में डाउनलोड करना चाहते हैं.

4. वीडियो को सर्च करने पर उससे रिलेटेड वीडियो की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी, तो आपको जिस भी वीडियो डाउनलोड करना है उसे प्ले कर लीजिये.

5. अब आपने जिस भी वीडियो को प्ले किया है उसका url कॉपी कर लीजिये जो आपको सबसे ऊपर ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में मिलेगा.

6. अब आप गूगल पर https://yt5s.com/en106 लिख कर सर्च करिए.

7. अब इस वेब साइट के सर्च बॉक्स में कॉपी किया हुआ url डालिये और Start बटन पर क्लिक कर दीजिये. नीचे इमेज में देख सकते हैं कैसे करना है.

youtube se video download kaise kare pc me

8. जब आप Start पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने दो ऑप्शन आते हैं एक वीडियो की क्वालिटी और दूसरा Get Link, तो सबसे पहले अपने हिसाब से वीडियो की क्वालिटी सेट कर लें फिर Get Link पर क्लिक कर दें.

youtube se video download kaise kare pc me

9. Get Link पर क्लिक करेंगे तो आपको Download और Continue के ऑप्शन दिखाई देंगे तो आपको Download पर क्लिक कर देना है जिससे आपका मन पसंद विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा.

10. डाउनलोड किये गए वीडियो को आप अपने हिसाब से कम्प्यूटर में किसी भी फोल्डर में सेव कर लें और जब भी देखना चाहें देख सकते हैं ऑफलाइन भी.

तो दोस्तों इस तरह से आप यूट्यूब वीडियो को PC में डाउनलोड कर सकते हैं बहुत ही आसानी से और जब मन करे प्ले कर देख सकते हैं बिना नेट के. मेरे इस ब्लॉग पर आपको ऐसी ही बहुत काम की टिक्स मिलेगी तो एक बार विजिट जरूर करें.

YouTube से Video Download कैसे करे मोबाइल Gallery में

दोस्तों मोबाइल गैलरी में यूट्यूब के किसी भी विडियो को डौन्लोड करने के लिए बहुत सारे ऐप मौजूद हैं जिनको आप इनस्टॉल कर डाउनलोड कर सकते हैं वीडियो को. जो वेबसाइट आपको ऊपर बताई गई है उससे भी YouTube वीडियो को मोबाइल गैलरी में डाउनलोड किया जा सकता है.

also read - फोन गैलरी या मेमोरी कार्ड में यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करे

इसके लिए आप सबसे प्रचलित ऐप Vidmate या snaptube अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लीजिए एवं सभी पर्मीशन को Allow कर ओपन कर लीजिये. यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी इसीलिये इनको डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ

ऐप ओपन होने के बाद आपको इसके सर्च बॉक्स में उस वीडियो की लिंक कॉपी करके डालना है जिसे आप यूट्यूब से डाउनलोड करना चाहते हैं मोबाइल गैलरी में. नीचे वाली इमेज में देख सकते हैं.

YouTube से Video Download कैसे करे मोबाइल Gallery में

अब आपको लाल कलर में डाउनलोड का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देते हैं तो वह यूट्यूब का वीडियो आपके मोबाइल गैलरी में सेव हो जायेगा. यह प्रोसेस Vidmate ऐप की है और सेम इसी तरह जिस भी ऐप का यूज करें प्रोसेस यही होगी.

निष्कर्ष

अब आप को YouTube से Video Download कैसे करे PC में और मोबाइल Gallery में और अपने PC में YouTube से कोई भी वीडियो डाउनलोड कैसे करें की जानकारी मिल गई होगी. यदि जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने सभी जानने वालों को शेयर जरूर करें.

देखिये आपके दोस्त हों या रिश्तेदार सभी यूट्यूब वीडियो को जरूर देखते होंगे. इस जानकारी को यदि आप शेयर करते हैं तो वो भी यूट्यूब वीडियो को अपने पीसी में डाउनलोड कर सकेंगे और ऑनलाइन देख सकेंगे. वीडियो डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आये तो कमेंट करके जरूर पूछिए आपको तुरंत जबाब दिया जाएगा.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

मैं यूट्यूब से अपनी गैलरी में वीडियो कैसे सेव करूं?

आप मोबाइल में या कंप्यूटर गैलरी में किसी भी यूट्यूब वीडियो को सेव कर सकते हैं ऊपर पोस्ट की सभी स्टेप्स को फॉलो करके. तरीका यही है जो आपको बताया गया है.

कोई भी वीडियो कैसे डाउनलोड किया जाता है?

आप कोई भी विडियो डाउनलोड करने के लिए sneptube या vidmate ऐप को यूज कर सकते हैं या फिर एक और ऐप है जिसका नाम है all video downloader ऍप जिससे आप किसी भी विडियो को अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं.

क्या आप ऑफलाइन देखने के लिए यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हाँ आप बिल्कुल ऑफ़लाइन यूट्यूब वीडियो को डॉउनलोड कर देख सकते हैं. जो तरीका आपको ऊपर बताया गया है उससे वीडियो डाउनलोड करें और ऑफलाइन देखें. 

यदि आपको यूट्यूब में ही ऑफलाइन वीडियो देखना है तो वहीँ से पसन्द के विडियो को डाउनलोड करें और वो वीडियो लाइब्रेरी में सेव होता है जिसे जब चाहे देख सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)