जिओ फ़ोन में बिना रिचार्ज के फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं

नमस्कार दोस्तों आज के हमारे इस नए आर्टिकल में आपका स्वागत है जिसमे हम सीखेंगे की जिओ फ़ोन में बिना रिचार्ज के फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं, साथ ही जिओ में बिना रिचार्ज फ्री डाटा कैसे पाये.

यदि आपके पास भी जिओ का फोन है और इसमें फ्री इन्टरनेट चलाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को 1 मिनिट के लिए भी स्किप न करें. 

जिओ के प्लान सस्ते होने के बाद भी हमें लगता है कि क्या कोई फ्री ट्रिक है इंटरनेट चलने की, तो इसका जबाब है हाँ.

jio-phone-me-bina-recharge-ke-free-internet-kaise-chalayen

जियो एक ऐसा सस्ता फोन उभर के आया है की पूछो मत क्योंकि इसमें आपको बहुत ही कम दाम पर सस्ते में रिचार्ज की सुविधा दी जाती है. लेकिन ये बात भी सच है कि रिचार्ज कितना भी सस्ता हो कुछ आज भी किसी भी प्रकार का रिचार्ज करने में सक्षम नहीं हैं. 

यदि आप भी अपने जियो फोन में रिचार्ज कराने में सक्षम नहीं हैं तो आपको फ्री जियो फोन रिचार्ज की इस पोस्ट को पूरा पढ़ना चाहिए.

जिओ फ़ोन में बिना रिचार्ज के फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं

जिस दिन से जिओ की सिम लांच हुई है तब से 4G का चलन बहुत बढ़ गया है. इसका कारण ये है कि जिओ सबसे सस्ता डाटा प्लान देती है इंटरनेट की स्पीड भी बहुत अच्छी है. यदि मार्किट में 4जी फ़ोन की बात करें तो जिओ फ़ोन सबसे सस्ता है और आने वाले दिनों में अम्बानी जी  जिओ फ़ोन 3 भी लांच करने वाले हैं जो अपनी नेक्स्ट जनरेशन का होगा यानी 5जी.  मैने देखा है की गूगल में काफी लोग सर्च करते हैं की जिओ फ़ोन में बिना रिचार्ज के फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं. 

यही कारण है की आज में आपको ट्रिक बताने वाला हूँ जिससे आपको अब आगे ये सब सच नहीं करना पड़ेगा. यदि बात करें हम रिचार्ज प्लान्स की तो ये भी काफी महंगे हो चुके हैं. जो प्लान 399 रुपये का था वो आजकल 599 का हो गया है जो की अपने आप में लगभग दो गुना है.

जिओ फ़ोन नेक्स्ट भी लांच हो चुका है. लिंक पर क्लिक कर जानें फीचर और कीमत - JioPhone Next Full Details

यदि आप भी जोई फ़ोन के एक यूजर हैं और इतना महँगा रिचार्ज नहीं करा सकते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक न छोड़िएगा, क्योंकि आज ये भी आपको पता चलेगा की जिओ में बिना रिचार्ज फ्री डाटा कैसे पाये.

जिओ फ़ोन में फ्री इन्टरनेट चलाने के के लिए Settings

यदि आपके पास जिओ का लेटेस्ट फोन है तो आपको सबसे पहले नीचे दी गयी कुछ सेटिंग्स करने कीजरूरत है.

1. सबसे पहले नेटवर्क और डेटा पर क्लिक करें.

2. जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे.

3. पहला नंबर कॅरियर, दूसरा डेटा और तीसरा एपीएन (apn).

4. अब आप एपीएन सेटिंग पर क्लिक कर दें.

5. एपीएन पर क्लिक करेंगे तो आपको डेटा सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें.

6. अब आपको जिओ 4जी ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक न करके बाएं हाथ पर क्लिक करना है और नीचे जो मेने सेटिंग की है वैसे ही कर दें.

  • APN - Jio Phone
  • पहचान - 4G
  • Password - 12345678
  • http - non
  • mms - jio free

जिओ फ़ोन में बिना रिचार्ज के फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं

जिओ फ़ोन में फ्री इन्टरनेट चलाने के की ट्रिक के लिए आपको थोड़ा से डेटा की जरूरत पड़ेगी जिससे की आसानी हो सके. 

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप्प और ट्रिक और टास्क मिल जाएँगी जिसमे जिओ में बिना रिचार्ज फ्री डाटा कैसे पाये की जांनकारी का दावा करते हैं पर लगभग सभ फेक होतीं हैं. इन सभ के चलते आज में आपको जो तरीका बताने वाला हूँ वो 100% काम करेगी. तो चलिये जानते हैं - 

Step 1. सबसे पहले अपने फोन में जाकर my jio app डाउनलोड करें. यदि अप्प पहले से है तो अपडेट कर लें.

Step 2. इसके बाद सबसे ऊपर की ओर More पर क्लिक कर देवें.

Step 3. अब इसमें Jio Engage का ऑप्शन खोजकर उस पर क्लिक कर दें. जैसा की इमेज में दिया गया है.

Step 4. अब आपके सामने एक नया पेज होगा. इसमें आपको Trending category या Oreo Play Pledge ऑप्शन ढूंढकर क्लिक करना है.

Step 5. अब आपको PLEDGE पर क्लिक कर देना है जिसमे आपको 100 MB से लेकर 1 GB तक फ्री नेट मिल जाएगा, जो अपने आप ही आपके सिम में ऐड हो जाएगा.

उम्मीद है की आपको जिओ फ़ोन में बिना रिचार्ज के फ्री इंटरनेट कैसे चलाएं और जिओ में बिना रिचार्ज फ्री डाटा कैसे पाये की पोस्ट पसंद आयी होगी. यदि कोई भी स्टेप समझ में न आयी हो तो कमेंट करके जरूर पूछिए.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url