जिओ फ़ोन और जिओ 4G सिम की इंटरनेट Speed कैसे बढ़ाएं |बेस्ट तरीका|

0
दोस्तों आज की पोस्ट में आपको जिओ फ़ोन और जिओ 4G सिम की इंटरनेट Speed कैसे बढ़ाएं |बेस्ट तरीका|, Jio 4G SIM इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट करने का तरीका तथा Jio 4G SIM इंटरनेट downloading स्पीड कैसे बढ़ाएं की जानकारी मिलेगी. में आज आपको ऐसी trick बताऊंगा जिससे आपका इंटरनेट कभी भी स्लो नहीं होगा आप करना भी चाहें तो भी. चलिए जान लें विस्तार से. जिओ की सिम को काफी कम दाम में खरीदा जा सकता है पर स्पीड को लेकर काफी समस्यें रहतीं हैं जिसको आज की पोस्ट में दूर किया जाएगा.

jio phone aur sim ki internet speed kaise badaye, jio phone and sim apn setting trick, how to increase internet speed trick in hindi, how to increase jio phone-sim internet speed in android in hindi, internet downlosding speed kaise badaye

जिओ फ़ोन और Jio 4G सिम की इंटरनेट Speed कैसे बढ़ाएं ? 

दोस्तों आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि आज में आपको एक ऐसी jio apn setting बताऊँगा जिसको यदि आप ऑन कर लेते हैं तो जिंदगी में कभी भी आपका इंटरनेट स्लो नहीं होगा और सबसे बड़ी बात ये ट्रिक सभी SIMs पर लागू होती है अब आप कहेंगे की ये तो मैने पहले भी करके या सुनी है, तो में आपको बता दूं कि आपको ये एपीएन सेटिंग पहले किसी ने भी नहीं बताई होगी.

एक बात और यदि आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे Jio 4G sim ki internet speed kaise badhaye तो आपको ढेरों आर्टिकल या वीडियो मिल जायेंगे इस तरह के लेकिन में जो आपको बताने वाला हूँ वो आपको इंटनेट पर कहीं नहीं मिलेगा. यदि आपको यकीन नहीं है तो थोड़ा सा समय देकर एक बार पड़के देखें. 

Note - ये सेटिंग सभी कंपनी के सिम के लिए है.

एंड्रॉइड में जियो फोन-सिम इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं हिंदी में

में जो आपको स्लो इंटरनेट स्पीड प्रॉब्लम की सेटिंग बताने वाला हूँ ये तो आपको करनी ही है पर यदि जो भी इसको न कर पाये या कोई प्रॉब्लम आये आये तो में आपको लास्ट में एक शार्ट ट्रिक बताऊंगा पर ये सेटिंग भी करें तो चलिए देर क्यों करें और जानें जिओ फ़ोन और जिओ सिम की इंटरनेट Speed कैसे बढ़ाएं

Note - में जो ये jio apn Seting बता रहा हूँ ये सैमसंग के मोबाइल की सेटिंग के हिसाब से है यदि आपका मोबाइल दूसरी कंपनी का है तो सेटिंग ऊपर नीचे हो सकती है पर होती जरूर है.


Step 1st सबसे पहले आपको मोबाइल की सेटिंग में जाकर इंटरनल मेमोरी की केसेस फाइल को क्लियर करना है, घबड़ायें नहीं ये ट्रिक नहीं है, ये तो बस जंक फाइल्स को हटाने की सेटिंग है. इन्हीं फाइल्स से आपके नेट की स्पीड कम होती है. इससे आपके नेट की ब्राउज़िंग स्पीड बढ़ जाती है.


jio phone aur sim ki internet speed kaise badaye, jio phone and sim apn setting trick, how to increase internet speed trick in hindi, how to increase jio phone-sim internet speed in android in hindi, internet downlosding speed kaise badaye

Step 2nd ये है हमरी मुख्य सेटिंग, इसके लिए आप अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं फिर मोबाइल नेटवर्क को ओपन करें.


jio phone aur sim ki internet speed kaise badaye, jio phone and sim apn setting trick, how to increase internet speed trick in hindi, how to increase jio phone-sim internet speed in android in hindi, internet downlosding speed kaise badaye

Step 3rd यहाँ अपर आपको एक और सेटिंग मिलेगी इसका नाम है Access Point Name यानि APN, आपको इसे ओपन कर लेना है.

jio phone aur sim ki internet speed kaise badaye, jio phone and sim apn setting trick, how to increase internet speed trick in hindi, how to increase jio phone-sim internet speed in android in hindi, internet downlosding speed kaise badaye

Step 4th यहाँ पर आपको कुछ नहीं करना है बस आपको ADD पर क्लिक कर देना है.


jio phone aur sim ki internet speed kaise badaye, jio phone and sim apn setting trick, how to increase internet speed trick in hindi, how to increase jio phone-sim internet speed in android in hindi, internet downlosding speed kaise badaye

Step 5th जैसे ही आप ADD पर क्लिक करते हैं तो अब हमें एक नया APN बनाना है इसके लिए हमें Name में www.jio.com तथा APN में jionet भर देना है. इसके बाद आपको कुछ नहीं करना है. स्क्रोल डाउन करके नीचे आएं.



jio phone aur sim ki internet speed kaise badaye, jio phone and sim apn setting trick, how to increase internet speed trick in hindi, how to increase jio phone-sim internet speed in android in hindi, internet downlosding speed kaise badaye

Step 6th नीचे आने के बाद आपको APN Protocol पर क्लिक करना है और IPv4/IPv6 सेलेक्ट कर लेना है. अब आपको उसी के नीचे वाला APN roaming protocol पर क्लिक करके IPv4/IPv6 सेलेक्ट कर लेना है.



jio phone aur sim ki internet speed kaise badaye, jio phone and sim apn setting trick, how to increase internet speed trick in hindi, how to increase jio phone-sim internet speed in android in hindi, internet downlosding speed kaise badaye

Step 7th हमारा नया APN बन चूका है, अब आप इसको 3 Dots पर क्लिक करके Save कर दें.

Step 8th जैसे ही आप सेव करेंगे वैसे ही आपको यहाँ पर दो APN दिखाई देंगे, आपको नए वाले, जो हमने बनाया है उस पर क्लिक कर देना है और मोबाइल को स्विच ऑफ करके ऑन कर देना है

हमारी सेटिंग बिलकुल तैयार है अब आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बहुत तेज हो जायेगी लेकिन ध्यान रहे की केवल ब्राउज़िंग स्पीड ही बढ़ेगी डाउनलोड स्पीड भी बढ़ती है पर फर्क थोड़ा कम पड़ता है.


jio phone aur sim ki internet speed kaise badaye, jio phone and sim apn setting trick, how to increase internet speed trick in hindi, how to increase jio phone-sim internet speed in android in hindi, internet downlosding speed kaise badaye

अब हम जानेंगे की इंटरनेट downloading स्पीड कैसे बढ़ाएं. मैने पोस्ट की शुरुआत में कहा था कि जो लोग इस सेटिंग को न कर पाएं उनके लिए एक शॉर्टकट है, ये वही है

Jio 4G SIM इंटरनेट downloading स्पीड कैसे बढ़ाएं ?

1. सबसे पहले आपको लिंक Fast Download Manager पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड करें. इसी से कोई भी चीज चार गुना स्पीड से डाउनलोड होगी.

ये भी जानिये -

2. डाउनलोड करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तो आपको कुछ नहीं करना है, इसमें सबसे नीचे बीच में ब्राउज़र का ऑप्शन होगा आपको इसे ओपन कर लेना है और उसी में गूगल को खोल लेना है और आप जो भी डाउनलोड करें इसी ब्राउज़र से करें चार गुना स्पीड मिलेगी.

3. यहीं पर आपको एक और बेहतरीन ऑप्शन मिलेगा बाएं हाथ तरफ सबसे कोने में डाउनलोड का, आप चाहें तो किसी भी को कॉपी करके पेस्ट करें और सीधे भी डाउनलोड कर सकते हैं.

ये दूसरी ट्रिक भी कमाल की है, यदि आप मैनुअली सेटिंग नहीं करना चाहते हैं नहीं तो ऊपर वाली jio apn setting आप कए लें तो मजा ही आ जाएगा. कहने का मतलब ये है की यदि आप ऊपर वाली सेटिंग कर लेते हैं तो आपको स्लो इंटरनेट प्रॉब्लम भविष्य में कभी भी नहीं आएगी.

मेरे हिसाब से आप को जिओ फ़ोन और जिओ 4G सिम की इंटरनेट Speed कैसे बढ़ाएं |बेस्ट तरीका|, Jio 4G SIM इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट करने का तरीका तथा Jio 4G SIM इंटरनेट downloading स्पीड कैसे बढ़ाएं में कोई भी दिक्कत आये तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और आगे भी इसी तरह की बेहतरीन ट्रिक का आनंद सबसे पहले लेना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ें Subscribe करके, बिलकुल फ्री है.

धन्यवाद,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)