एक ही मोबाइल फोन में Double WhatsApp कैसे चलाये

0

एक ही मोबाइल फोन में Double WhatsApp कैसे चलाये - जब आपके पास दो नंबर हों और एक हो पर्शनल और दूसरा हो कंपनी का तो अक्सर लोगों को ये कंफ्यूजन होती है कि व्हाट्सएप कौन से नंबर पर चलायें. इसी लिए आज में आपको किसी भी एक मोबाइल में दो WhatsApp कैसे चलाये की जानकारी लेके आया हूँ जिससे आप अपने एक ही मोबाइल फोन पर दो दो व्हाट्सएप चला सकते हैं. ऐसा करने से आपको ये परेशानी नहीं होगी कि आपके पास दो सिम हैं तो कौन से में व्हाट्सऐप का यूज करें. 

आज दुनियां में सभी लोग व्हाट्सऐप का यूज कर रहे हैं क्योंकि ये इंसान की जिंदगी का हिस्सा बन चूका है खासकर बिज़नेस में. पर बहुत अभी भी ऐसे यूजर हैं जिनको ये नहीं पता है की हम अपने एक ही फोन में 1 से ज्यादा व्हाट्सएप चला सकते हैं. यदि आप भी उनमें से एक यूजर हैं तो आपको ये पोस्ट बहुत हेल्प करने वाली है जिसको आप अंत तक पढ़ें.

eK mobile me double whatsapp kaise chalaye

एक ही मोबाइल फोन में Double WhatsApp कैसे चलाये

आज के सभी फोन ड्यूल सिम टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं इसीलिए सभी यूजर के मन में यही सवाल आता है की दोनों साइमन से व्हाट्सएप चलना चाहिए. आज के जमाने में ये वाली ऐप बहुत ज्यादा फेमस होने के कारण व्हाट्सएप की नयी नयी ट्रिक्स आती रहतीं हैं. दो व्हाट्सऐप का यूज आप अपने एक ही मोबाइल में कर सकते हैं जिसमे एक अपने खुद के यूज के लिए करें और दूसरा अपने ऑफिस या किसी और यूज के लिए.

व्हाट्सएप एक ऐसी इंटरनेट की महत्वपूर्ण इकाई बन चुकी है जिससे आपके दोस्त रिश्तेदार आपस में जुड़ सकते हैं दूर रहकर भी. इस पर अपने स्टेटस, फोटोज और वीडियोस को अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं. एक ही मोबाइल फोन में Double WhatsApp कैसे चलाये ताकि हम अपने दोस्तों के साथ ऑफिस वर्ग का काम भी निपटा सकें.

व्हाट्सएप दुनियां में तो बहुत फेमस है ही पर भारत में इसके यूजर बहुत ज्यादा हैं. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में इसके लगभग 75 मिलियन यूजर हैं जो अन्य देश के मिकाबले बहुत जयादा हैं. वैसे तो एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप चालने के लिए बहुत से ऐप हैं पर में आपको कुछ तरीके ही बताउंगा जो सभी यूज करते हैं और आपके डेटा को सुरक्षित भी रखते हैं. तो चलिये जानते हैं

एक ही मोबाइल फोन में Double WhatsApp कैसे चलाये

एक ही मोबाइल फोन में दो व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक अन्य व्हाटसएप डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है WhatsApp Business. ये वाला ऐप बहुत ही फेमस हो चुका है और लगभग सभी लोग इसको यूज करते हैं क्योंकि इसमें बहुत सारे फीचर्स हैं एवं आपका डाटा सुरक्षित रहता है. 

ये वाला ऐप खासकर ऑफिस और बिज़नेस में यूज होता है और आप इसे अपने पर्शनल यूज में भी ले सकते हैं. इसको आप गूगल प्ले स्टोर से आराम से डाउनलोड कर सकते हैं. या नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर डाउनलोड करें.

इस ऐप में बिज़नेस जुड़ा है तो इसका मतलब ये नहीं है की इसको नार्मली यूज नहीं किया जा सकता है. इसको कोई भी नार्मल इंसान यूज कर सकता है

 WhatsApp Business के फीचर्स

ये ऐप आपको कुछ खास फीचर्स देती है जिससे आपके चलाने का अनुभव बढ़ जाता है. नीचे कुछ इसके खास फीचर्स दिए गए हैं जिनसे आप अपने लिए खुस खास कर सकते हैं

Profile - इस व्हाट्सएप पर आप अपने लिए अलग से एक बिज़नेस प्रोफाइल तैयार कर सकते हैं जिससे जब कोई सामने वाला व्यक्ति आपकी प्रोफाइल खोलें तो आपके बिज़नेस या अन्य जानकारी सीधे मिल जाती है.

Business का Address - ये वाला फीचर इस ऐप को कमाल बना देता है जिसके जरिये आप अपना बिज़नेस तो बता ही सकते हैं साथ ही उसका एड्रेस भी उसमे डाल सकते हैं. इस ऐप में आप अपने बिज़नेस की लोकेशन भी डाल सकते हैं जिससे सामने वाले को और आसानी होती है.

Business की Category - इस फीचर की सहायता से आप अपने बिज़नेस की केटेगिरी को चुन सकते हैं. जैसे मान लीजिये आपका टेक्स टाइल का बिज़नस है तो आप केटेगिरी में टेक्स टाइल डाल सकते हैं.

Business की Discription - इस फीचर की मदद से आप अपने बिज़नेस को संक्षिप्त में डिफाइन कर सकते हैं. इस फीचर में आपको अपने बिज़नेस के बारे में बताने के लिए 40 शब्द मिलते हैं जिसके तहत आप सामने वाले को बता सकें कि आपका कौन सा बिज़नेस है.

Business Schedule - इसमें आप अपने बिज़नेस का टाइम आदि सामने वाले को दे सकते हैं. इसी बात को ध्यान में रखा गया है कि मान लीजिये किसी को आपके बिज़नेस की टाइमिंग पता नहीं है तो ये फीचर बहुत काम में आता है.

Email और Website - इस फीचर के माध्यम से ग्राहक आपसे सीधे संपर्क कर सकता है ईमेल और वेबसाइट के द्वारा. इस फीचर में आप व्हाट्सएप पर Email और अपने बिज़नेस का वेबसाइट ऐड कर सकते हैं.

किसी भी एक मोबाइल में दो WhatsApp कैसे चलाये

अब में आपको वाह्ट्सएप बिज़नेस को इंस्टॉल करना बताने वाला हूँ. 

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर खोलें और उसमें WhatsApp Business को सर्च करें.

2. अब प्ले स्टोर में सबसे ऊपर व्हाट्सएप बिज़नेस आ जायेगा तो उस पर क्लिक कर डाउनलोड कर लें.

3. डाउनलोड होने के बाद इसको इंस्टाल कर लें.

4. इंस्टाल करने के बाद आपको जो भी परमिशन मांगे दे देना है.

5. फिर मोबाइल नंबर डालकर इसमें रजिस्टर कर लेना.

6. यदि आपका कोई बिज़नेस हो तो अपनी प्रोफाइल बना लेना ऊपर दिए गए फीचर की मदद से.

7. यदि आपका कोई बिज़नेस नहीं है तो आप इस नार्मल व्हाट्सएप जैसे चला सकते हैं.

आपने GB WhatsApp के बारे में भी सुना होगा वो भी आप यूज कर सकते हैं उसमे भी अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं. ये ऐप भी अपने मोबाइल में अलग से डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकते हैं, पर मैने जिस ऐप के बारे में बताया है वो इससे ज्यादा सुरक्षित है.

अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कौन सी एप अपने मोबाइल में यूज करना चाहते हैं. में तो अपने मोबाइल में व्हाट्सएप बिज़नेस का यूज करता हूँ जिससे में पूरी तरह सहमत हूँ. 

अब आपसे जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी इस एक ही मोबाइल फोन में Double WhatsApp कैसे चलाये की जानकारी लेकर फायदा उठा सकें ताकि किसी भी एक मोबाइल में दो WhatsApp कैसे चलाये आपको इंटरनेट पर बार बार सर्च करना पड़े. जानकारी आपकी काम की हो तो इसको अपने ऐसे दोस्तों में शेयर करें जिनको अपने एक ही मोबाइल में दो व्हाट्सएप चलाना हो.

धन्यवाद,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)