सही तरीके से किसी भी मोबाइल में नेट से गेम डाउनलोड कैसे करें ?

0

क्या आप भी गेम खेलने के शौक़ीन हैं तो आज में आपको बताऊंगा की सही तरीके से किसी भी मोबाइल में नेट से गेम डाउनलोड कैसे करें? इस पोस्ट के माध्यम से. आपको किस भी मोबाइल में गेम खेलना है तो सबसे पहले मोबाइल में गेम होना चाहिए. इसी कारण आपको कंप्यूटर या मोबाइल में गेम डाउनलोड करने का तरीका क्या है? की फुल जानकारी देने वाला हूँ. अब आप पूछेंगे की इंटरनेट से मोबाइल में गेम डाउनलोड कैसे करते हैं, तो में ये भी बताने वाला हूँ. बस आपको पोस्ट अंत तक पढ़ना पढेगी.

sahi-tarike-se-mobile-me-net-se-game-download-kaise-karen

सही तरीके से किसी भी मोबाइल में नेट से गेम डाउनलोड कैसे करें

मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में आप किस भी गेम को डाउनलोड कर सकते हैं. आज के समय में एक से बढ़कर एक हाई लेवल ग्रॅफिक्स गेम इंटरनेट पर मौजूद हैं. इतना ही नहीं सभी मोबाइल कंपनियां भी इस बात को ध्यान में रखकर फोन बनतीं हैं कि कोई भी गेम मोबाइल में आसानी से चल सके. आप भी मोबाइल में गेम डाउनलोड करेंगे यदि इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं तो. 

इस समय फोन में सबसे ज्यादा गेम ही खेले जाते हैं. इसका क्रेज इतना ज्यादा होता जा रहा है की हर उम्र के लोग दीवाने हैं. यही कारण है की लोग गूगल पर सही तरीके से किसी भी मोबाइल में नेट से गेम डाउनलोड कैसे करें ? और कंप्यूटर या मोबाइल में गेम डाउनलोड करने का तरीका क्या है? सर्च कतरे हैं. यदि आप भी इनमे से एक हैं एवं अपने मोबाइल और कंप्यूटर में गेम खेलने का लुप्त उठाना चाहते हैं तो बिलकुल सही स्थान पर आये हैं.

में भी एक ऐसा व्यक्ति हूँ जिसको गेम खेलना बेहद पसंद है और मैने भी गूगल पर कई बार ये सब सर्च किया है. गेम खेलने से आपकी सोचने और समझने की शक्ति मजबूत होती है और खाली समय को भरपूर आनन्द दायक बनाने में गेम सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आज से आप भी खाली समय को बेहतर बनाएं

कंप्यूटर या मोबाइल में गेम डाउनलोड करने का तरीका क्या है?

आज इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जिनसे आसानी से किसी भी गेम को डाउनलोड किया जा सकता है. क्या आप भी अपने कंप्यूटर और मोबाइल में गेम को डाउनलोड करके खेलना चाहते हैं ? तो में आपको बताऊंगा की किसी भी मोबाइल में नेट से गेम डाउनलोड कैसे और कहाँ करें ? बिलकुल आसान भाषा में.

ये बात को बिलकुल पक्की हो चुकी है की आपको भी गेम खेलना बहुत पसंद है और कैसे भी करके डाउनलोड करना चाहते हैं, तभी तो आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं. आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जिनको लेटेस्ट तकनीक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि एंड्राइड मोबाइल को कैसे चलाया जाता है क्योंकि वो लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते हैं. 

इसी के कारण ऐसे लोग बोलना तो चाहते हैं पर इन लोगों को पता हिन् होता होता है कि गेम कैसे और कहाँ से डाउनलोड किया जाता है. ऐसे लोगों के लिए ही ये पोस्ट लिखी जा रही है जिसमे में आपको मोबाइल में गेम कैसे डाउनलोड करें और कम्प्यूटर में गेम कैसे डाउनलोड करें कि स्टेप बय स्टेप जानकारी दूंगा.

Google Play Store से मोबाइल में गेम डाउनलोड कैसे करें ?

सबसे पहले अपने मोबाइल को खोलें और इंटरनेट कनेक्शन या मोबाइल डेटा को चालू का ले. एक बात और यदि आपके मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर नहीं है तो इसको इंस्टाल कर लें. मोबाइल में इसके द्वारा ही गेम को फ्री और सुरक्षित डाउनलोड किया जाता है. वैसे तो आप सीधे गूगल से भी गेम डाउनलोड कर सकते हैं, पर वो आपके फोन को नुक्सान पहुंचा सकते हैं.

Step 1. सबसे पहली स्टेप में मोबाइल को खोलें और प्ले स्टोर को ओपन कर लें.

Step 2. इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में जाकर अपना पसंद का गेम लिख देना है जैसे कार गेम, बाइक गेम, फाइट गेम और पजल गेम आदि. उदाहरण के लिए मेने फ्री फायर लिखा है जो की काफी लोकप्रिय गेम है.

Step 3. जैसे ही आप गेम का नाम लिखकर सर्च करेंगे तो वैसे ही उस गेम की डिटेल सामने आ जायेगी. इसके बाद आपको Install पर क्लिक कर देना है. नीचे इमेज में भी दिया गया है.

Step 4. इंस्टाल पर क्लिक करने के बाद थोड़े समय बाद गेम डाउनलोड होने लगेगा और अपने आप ही इंस्टाल हो जाएगा.

Step 5. जैसे ही गेम इंस्टॉल हो जाएगा वैसे ही आपके मोबाइल में गेम का आइकन शो होने लगेगा.

Step 6. अब आप गेम के आइकन पर क्लिक कर दें और अपने मन पसन्द गेम का लुप्त उठायें.

Note - "एक बात का विशेष ध्यान रखें कि प्ले स्टोर पर फ्री और पेड दोनों प्रकार के गेम उपलब्ध होते हैं. यदि आपको फ्री गेम खेलना है तो फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आपको पैसे देकर गेम खेलना है तो वो भी कर सकते हैं"

कम्प्यूटर में गेम डाउनलोड कैसे करें

बिलकुल यही तरीका कंप्यूटर में भी होता है गेम को डाउनलोड करने का. 

1. कंप्यूटर में जाक्सर गूगल को ओपन करले और सर्च बॉक्स में जाकर अपने गेम का नाम लिख दें और सर्च करें.

2. इसके बाद आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट होंगीं जिन पर क्लिक करके आप अपना पसंद का गेम डाउनलोड कर सकते हैं.

3. गेम डाउनलोड होने के बाद आपको इसे डाउनलोड फोल्डर में जाकर कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा.

4. इंस्टाल करने के लिए डौन्लोडेड गेम की फाइल पर डबल क्लिक करिए.

5. इसके बाद आपको सामने Run का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.

6. Run पर क्लिक करते ही थोड़ी देर बाद आपके कम्प्यूटर में गेम इंस्टॉल हो जाएगा.

7. इंस्टाल होने के बाद गेम का आइकन आपके डेक्सटॉप स्क्रीन पर होगा जिस पर क्लिक करके गेम का आनंद लें.

गेम डाउनलोड कैसे करें के 10 फायदे

क्या आपको पता है कि गेम को खेलने से फायदे भी होते हैं, यदि नहीं तो जानिये. किसी न किसी का एक फेब्रेट गेम होता है और बच्चे तो बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं. यदि आप भी गेम खेलते हैं तो पता हो कि कितना मजा आता है. तो चलिये जानते हैं फायदों के बारे में

1. गेम खेलने पर आपको बोरियत महसूस नहीं होती है.

2. गेम को खेलने से काफी हद तक शरीरकी थकान दूर होती है.

3. गेम खेलने से सोचने की शक्ति प्रबल होती है.

4. यदि आप कम्प्यूटर में गेम खेलते हैं तो Mouce कंट्रोल बेहतर होता है.

5. टाइपिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं ग़म से.

6. जो बच्चे खेलना पसंद नहीं करते हैं और गुप चुप रहते हैं उनको गेम से फुर्तीला बना सकते हैं.

7. निर्णय लेने की शक्ति को बढ़ाते हैं.

8. आप कहाँ गलती करते हैं और गलती को कैसे सुधारते हैं, गेम सिखाता है.

9. गेम खेलने से तनाव कम होता है.

10. गेम से आपके अंदर जुझारू शक्ति और कौशल को विकास होता है.

गेम डाउनलोड कैसे करें के 10 नुक्सान

दुनियां की हर फ़ायदेमंद चीज के कुछ नुकसान भी होते हैं, इसके भी हैं जो कि नीचे दिए गए हैं.

1. सबसे बढ़ा नुकसान है समय की बर्बादी.

2. किसी भी गेम की लत आपको भारी नुक्सान दायक हो सकती है.

3. गेम खेलते रहने से आँखों को नुक्सान हो सकता है.

4. सही समय पर नींद न आना जिससे तनाव बढ़ सकता है.

5. गेम की यदि लत लग जाती है तो दिमागी बीमारी भी हो सकती है.

6. ग़म से आप समय पर खा पी नहीं पाते हैं और यही आपको आलसी, कामचोर बनाता है.

7. गेम की लत से आप हिंसक भी बन सकते हैं.

8. ग़म से आप समाज में उठ बैठ नहीं पाते हैं जिससे सामाजिक वातावरण से आप दूरी बना लेते हैं.

9. आपके दूसरे शौक को मार देता है. 

10. गेम से आपकी जान भी जा सकती है.

मेरी ये पोस्ट सही तरीके से किसी भी मोबाइल में नेट से गेम डाउनलोड कैसे करें?, कंप्यूटर या मोबाइल में गेम डाउनलोड करने का तरीका क्या है? और  इंटरनेट से मोबाइल में गेम डाउनलोड कैसे करते हैं के सम्बन्ध में थी जिससे मुझे पूरी उम्मीद है की आपको सभी चीजें समझ में आ गयीं होगी. कोई भी गेम खेलें केवल मनोरंजन के लिए न कि उसकी लत लगने दें ताकि आपको कोई भी नुक्सान न हो पाए.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)