Ad Code

Recent Posts

3 तरीके से अपने फेसबुक अकॉउंट को हैक होने से बचाएं

आज हम बात करने वाले हैं 3 तरीके से अपने फेसबुक अकॉउंट को हैक होने से बचाएं  के बारे में. इस पोस्ट के तहत हम जानेंगे की फेसबुक हैक होने पर क्या करें. क्योंकि आज कल Facebook Hack हो रहा है, इसीलिए ये जानना जरूरी है कि how to secure facebook account with mobile in hindi. कहीं आपके साथ भी ऐसा न हो जाए, तो चलिये जानते हैं की facebook hack hone se kaise bachaye?

3 best useful facebook tips and tricks in hindi, how to secure facebook account with mobile 40/3415, facebook secret codes, facebook hack, secure facebook login 90/40, facebook hack hone se kaise bachaye

3 तरीके से अपने फेसबुक अकॉउंट को हैक होने से बचाएं 

दोस्तों आज के समय में फेसबुक को कौन नहीं यूज करता है. क्या आपने कभी गौर किया है जो फेसबुक पेज आपने कभी लाइक नहीं किया है वो अपने आप ही लाईक हो जाता है या आपने किसी फोटो पर लाइक या कमेंट नहीं किया है पर फिर भी हो जाता है, और आप सोचते हैं कि न तो मेने कोई पेज लाइक किया है और न ही किसी फोटो वीडियो पर कमेंट किया है, ये कैसे हो गया ऑटोमेटिक.

तो क्या आपका फेसबुक अकाउंट कहीं हैक तो नहीं हो गया है? या कोई व्यक्ति आपके एकाउंट को बिना परमिशन के यूज तो नहीं कर रहा है तो हम अपने फेसबुक अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं ?, हम अपने एफबी खाते की सुरक्षा कैसे करें ? ये सभी बातें जानने के लिए आप पोस्ट को आखिर तक पढ़िए क्योंकि में आज आपको इस पोस्ट में 3 Best Useful Facebook Tips and Tricks बताने वाला हूँ. ये ऐसे facebook secret codes 2018 हैं जिससे आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए सिक्योर हो जाएगा. कहीं ऐसा नहो कि आपको बाद में अफ़सोस हो कि काश में पहले ही पाना एफबी खाता सिक्योर कर लेता तो ऐसा न होता.

दोस्तों जब भी जाम अपना फेसबुक का पासवर्ड भूल जाते है तो हम गूगल पर जाकर सर्च करते हैं कि भइया हम अपने फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं या हैक हो गया है, तो हम इसे कैसे रिकवर करें, न आपके पास फोन नंबर है न ही ईमेल आईडी. ऐसी दिक्कत से निपटने के लिए ही में आपको ये facebook secret codes या सेटिंग कह लें बताने वाला हूँ इनको आप ध्यान से पढ़ें ताकि आपको भविष्य में ऐसी परेशानी ही न आ पाये. क्योंकि ये इंटरनेट है, यहाँ पर कभी भी कुछ भी हो सकता है और आप सिर्फ देखते ही रह जायेंगे.

फेसबुक को हैक होने से बचने के 3 तरीके 

आप लोग एक बार ये फेसबुक सेटिंग अपने अकाउंट में Apply कर लो फिर आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पढ़िए - 

Tips 1. Remove Unwanted Apps from Facebook

दोस्तों हम कई बार अपने फेसबुक अकाउंट में ऐसे एप इंस्टाल कर लेते हैं या ऐसी वेबसाइट को जोड़ देते हैं जिनके बारे में हमें ज्याद जानकारी नहीं होती है. ऐसा अक्सर तब होता है जब कोई हमारा फ्रेंड किसी अपने पसंदीदा गेम या जानकारी को शेयर करता है जिसमे बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी लिखी होती है तथा जिसमे लिखा होता है की आगे जानने के लिए एप या वेबसाइट को परमिशन दें, और हम दे देते हैं.

किसी भी एप या साइट को परमिशन देने का मतलब है उसके पास फुल पावर है आपके अकाउंट को एक्सेस करने की दोस्तों यही एप या साइट अनवान्टेड कहलाती हैं जो हमारे फेसबुक में घुसकर हमारा डाटा चुरा लेते हैं और हैक कर लेते हैं. जिस भी एप या साइट की आपको सही से जानकारी न हो उसे कभी भी परमिशन न दें चाहे वो कितनी भी अच्छी क्यों न हो खासकर ऑटो Like Apps को कभी भी नहीं. तो चलिये जानते हैं की फेसबुक से अनवान्टेड ऐप कैसे हटायें?

Step 1. सबसे पहले आप दायें हाथ तरफ ऊपर की और तीन लाइनों पर क्लिक करें.

3 best useful facebook tips and tricks in hindi, how to secure facebook account with mobile 40/3415, facebook secret codes, facebook hack, secure facebook login 90/40, facebook hack hone se kaise bachaye

Step 2. इसके बाद आप Setting पर क्लिक करें फिर Apps and Websites पर क्लिक करें फिर लोगिन विथ फेसबुक लिखा मिलेगा आपको, मतलब आपके एफबी अकाउंट से जितनी भी ऐप या वेबसाइट लोगिन हैं, जानने के लिए Edit पर क्लिक कर दें.

Step 3. जैसे ही आप एडिट पर क्लिक करेंगे तो आप जितने भी एप या साइट्स से लोगिन हो एफ़बी से सभी दिख जाएंगी. आप जो भी फ़ालतू ऐप या साइट हैं उन्हें सेलेक्ट करके Remove कर दें. साड़ी फ़ालतू ऐप आपके अकाउंट से हमेशा के लिए हट जाएंगी.

Short में Click – Three Lines => Setting => Apps and Websites => Edit => Select Apps => Remove


3 best useful facebook tips and tricks in hindi, how to secure facebook account with mobile 40/3415, facebook secret codes, facebook hack, secure facebook login 90/40, facebook hack hone se kaise bachaye

Tips 2. 2 स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिव करें

दोस्तों ये फीचर या सेटिंग बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपके फेसबुक अकाउंट के लिए. यदि आप इसे चालू कर लेते हैं तो आपके फेसबुक की सिक्योरिटी का लेवल चार गुना बढ़ जाता है. इसमें होता ये है कि मान लें आपका पासवर्ड हैक हो गया है या किसी को पता चल गया है तब भी वो आपके फेसबुक एक्सेस नहीं कर पायेगा.

ये भी जानें - 

टू स्टेप वेरिफिकेशन का मतलब होता है की जब भी आपके फेसबुक पर कोई लोगिन होगा तो आपके मोबाइल पर एक 6-Digit OTP आता है जिसको डालने के बाद ही कोई लोगिन कर पायेगा. तो चलिये जानते हैं की Facebook 2-Step Vrification Kaise Activate Kare?

Step 1. सबसे पहले आप पहले की तरह Setting पर Click करें. इसके बाद आप Security and Login पर क्लिक करें.

Step 2. इतना करने के बाद आप Use-Two Factor Authentication पर क्लिक कर दें फीर Get Started को प्रेस करें, इसके बाद आप Text Message पर क्लिक कर दें.

Step 3. अब आप अपना वो मोबाइल नंबर डालें है जिस आप लोगिन के वक्त मेसेज हैं चाहते और Conferm कर दें.

3 best useful facebook tips and tricks in hindi, how to secure facebook account with mobile 40/3415, facebook secret codes, facebook hack, secure facebook login 90/40, facebook hack hone se kaise bachaye

Step 4. जैसे ही आप कंफर्म पर क्लिक करते हैं तो आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर 6-Digit OTP आएगा. आप इस OTP को डालकर Next कर दें. ये सर्विस चालू हो जायेगी. अब आप जब भी लॉगइन करेंगे तो आपके पास हमेशा OTP आएगा और आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा.

3 best useful facebook tips and tricks in hindi, how to secure facebook account with mobile 40/3415, facebook secret codes, facebook hack, secure facebook login 90/40, facebook hack hone se kaise bachaye

इसका सबसे बड़ा फायदा ये है की यदि आप अपने एफबी अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप आसानी रिकवर कर सकते हैं.

Short me Click – Setting => Security and Login => Use-Two Factor Authentication => Get Started => Text Message => Mobile Number => Conferm => Next


Tips 3. दूसरे डिवाइस से फेसबुक को लॉगआउट करें

ये भी बहुत ही शानदार फेसबुक का फीचर है जिसकी मदद से आप ये पता लगा सकते हैं की आप एफ़बी से कान्हा कान्हा लोगिन हो और आसानी से लॉगआउट हो सकते हैं. क्या है की हम कभी कभी कंही पर भी लोगिन हो जाते हैं और लॉगआउट करना भूल जाते हैं या फिर रिमेम्बर मी कर देते हैं और लोगिन रह जाते हैं. तब ये फीचर काम में आता है.

3 best useful facebook tips and tricks in hindi, how to secure facebook account with mobile 40/3415, facebook secret codes, facebook hack, secure facebook login 90/40, facebook hack hone se kaise bachaye

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. आपने अपनी वैबसाइट पर काफी मेहनत की है। आपने हमारी काफी मदद की इस पोस्ट के माध्यम से हमे उम्मीद है की आप आगे भी ऐसी ही जानकारी भरी पोस्ट लिखते रहेंगे। जिससे बहुत से लोगो को फायदा होगा। हमने भी इसी तरह लोगो की मदद के लिए छोटी सी गूगल की जानकारी देने की वैबसाइट बनाई है। जिसका नाम है - GoogleAdsHindi.com मेरे द्वारा लिखी गई महत्वपूर्ण पोस्ट -

    Video Ads Campaign Goals in Google Ads Course Hindi Part -33 || वीडियो एड

    &
    Targeting Expansion in Google Ads Course Hindi Part – 32 || टार्गेटिंग एक्सपेंशन
    &
    Narrow Targeting in Google Ads Course Hindi Part – 31 || नैरो टार्गेटिंग
    &
    Inventory Types in Video Ads || Google Ads Course Hindi Part -35 || इनवेन्ट्री टाइप्स
    &
    Ad Sequence in Google Ads Course Hindi Part – 34 || एड सिक़्वेन्स

    जवाब देंहटाएं

Comments

Ad Code