![]() |
Facebook-hack-2018 |
This Week's Top Stories About Facebook Hack in Hindi
आज दुनिया का ये आलम है की जो भी नया मोबाइल खरीदता है वो सबसे पहल काम अपने मोबाइल में फेसबुक आईडी बनाता है क्योंकि आप फेसबुक से एक दुसरे से इस तरह से कनेक्ट रहते हैं जैसे मानों आप एक दुसरे के अगल-बगल में बैठे हों, मतलब आप कितने भी दूर क्यों न हो किसी से फेसबुक आपके बीच की लंबी दूरी को कम कर देता है या दूरी का अहसास भी नहीं होने देता. पर यदि हमारी इतनी अच्छी सुविधा को कोई छेड़खानी कर दे तो क्या होगा.
Facebook Hack कैसे हुआ ? पूरा मामला
Facebook Access Token क्या है ?
अब आप सोचेंगे की ये अक्सेस टोकन होता क्या है? तो जब हम फेसबुक पर लॉगिन करते हैं तो वहा पर एक ऑप्शन आता है Remember Me, यानी आप यदि इस को ऑन कर देते हैं तो जब भी आप फेसबुक को लॉगइन करते हैं तो आपको बार बार आईडी पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ती है. आपको सिर्फ फेसबुक पर क्लिक करना होता है और अपने आप लोगिन हो जाते है, यही होता है Access Token. इसी से पता चलता है की आप लोगिन हो या नहीं.
अब आप जरा सोचिये की यदि ये अक्सेस टोकन किसी को मिल जाए खासकर हैकर्स को तो क्या होगा. इससे ये होगा की आपका फेसबुक अकाउंट उसे खुला मिल जाएगा और वो आपके fb डेटा के साथ कुछ भी कर सकता है, यही fb password hacker ने किया है. उन्होंने 50 मिलियन लोगों के एक्सेस टोकन को निकालकर उसे सेट कर दिया और आप लोगिन के लोगिन ही रह गए जिससे हैकर्स को सिर्फ एक क्लिक करना होता है और आपकी आईडी उसे लोगिन मिल जाती है और वो कुछ भी कर सकता है.
Facebook Hack करके हैकर्स ने क्या किया?
फेसबुक पेज लाइक होने से जब भी वो कोई अपना प्रोडक्ट पेज पर अपलोड करता है तो आपके पास नोटिफिकेशन आता है जिससे आप उसे खोलके देखते हैं, और उनका प्रोडक्ट प्रमोट हो जाता है. आपने कभी कभी देखा होगा की आपने जो पेज लाइक ही नहीं क्या आपके पास उसका नोटिफिकेशन आता है और आप सोचते हैं की हमने तो कभी Like ही नहीं किया.
- 4 जादुई Mobile Tricks App जो आपके मोबाइल को अनोखा बना देगीं
- जानिये How to Develop an App for Android (एंड्राइड ऐप कैसे बनायें)
- Best Launcher to Hide Apps ( किसी भी App को छुपाएं,नाम बदलें, ट्रिक से)
इसी तरह आपकी आईडी से हैकर्स ग्रुप ज्वाइन करवाते हैं और आपकी आईडी से शेयर भी करवाते हैं. ऐसा ही दुनियां के 50 मिलियन लोगों के साथ हुआ है. आपको ये जानकार हैरानी होगी कि फेसबुक 2017 से हैक है और अब जाके कहीं पता चला है और फेसबुक के मालिक Mark Zuckerberg ने भी माना है की हाँ इसको हैक किया गया है. उन्होने ये जानकारी अपने एफबी पेज पर स्वयं दी है और सभी के अकाउंट को कंपनी द्वारा लॉगआउट कर दिया था ताकि आप फिर से लोगिन हो सकें और हैकर्स के पास से आपका Access Token हट जाए.