5 सबसे Sasta Mobile 5G कीमत 15000 के नीचे

0

दोस्तों यदि आप सस्ते मोबाइल 5g में खोज रहे हैं तो आज में आपके लिए 5 सबसे Sasta Mobile 5G कीमत 15000 के नीचे की पोस्ट लेकर हाजिर हूँ. जी हाँ आपको 15000 से कम कीमत के बेस्ट 5g मोबाइल में आज आपको बताने वाला हूँ जो की बेस्ट तकनीक और फीचर्स के साथ आते हैं. आने वाले कुछ ही सालों में 4जी का समय ख़त्म होने जा रहा है जैसे 2जी और 3जी का ख़त्म हो गया है.

अब आपको की तकनीक हर टेलीकॉम कम्पनियाँ 5g लेकर आने वाली हैं तो आपको सस्ते 5जी मोबाइल की जानकारी होना जरूरी है. आपको बता दें की 4जी से 5जी लगभग सौ गुना तेज है. जो आपको अभी तक नेट के स्लो होने पर परेशानियां उठानी पढ़तीं थीं वो अब गायब हो जायेगी. इतना ही नहीं आप 5जी से किसी भी बड़ी फाइल्स को कुछ ही सेकंड्स में डाउनलोड कर सकते हैं.

5 sabse sasta mobile 5g keemat 15000 ke neeche

सबसे Sasta Mobile 5G कीमत 15000 के नीचे

हमारे भारत में आखिर दो कंपनियों ने 5 जी सर्विस शुरू कर दी है वो हैं एयरटेल और जियो. हालांकि अभी ये सर्विस कुछ बड़े शहरों में ही उपलब्ध है. 5जी का मज़ा 5जी सपोर्टेड मोबाइल में ही लिया जा सकता है 4 जी मोबाइल में ये नहीं चलने वाली है. ऐसे में आपको 5000 से कम कीमत के बेस्ट 5g मोबाइल की जानकारी अभी से रखना जरूरी है.

आपको बता दें की 5जी की सर्विस एयरटेल के द्वारा 2024 में पूरे भारत में शुरू कर दी जायेगी, वहीं जियो साल 2023 के अंत में ही भारत में सर्विस शुरू कर देगा. 

वैसे तो मार्केट में बहुत से महंगे मोबाइल 5जी तकनीक को सपोर्ट करने वाले मिल जाते हैं पर हर आदमी महंगे मोबाइल नहीं ले सकता है. एक आम आदमी को अपना बजट के हिसाब से मोबाइल लेना जरूरी है इसीलिए आज में आपको सस्ते 5जी मोबाइल की लिस्ट दूंगा जो 15000 के नीचे कीमत के होंगे. 

5 सबसे Sasta Mobile 5G कीमत 15000 के नीचे

ये पाँचों फोन अलग अलग कंपनियों के है और सभी की कीमत 15000 से नीचे होगी. इन सभी मोबाइल्स में आपको लेटेस्ट प्रोसेस, दमदार बैटरी और अच्छी रेम देखने को मिल जाती है.

1. Samsung Galaxy M13

सैमसंग का ये फोन दो वैरियंट में उपलब्ध कराया गया है जिसके तहत 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी एवं 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी मिलती है. 

इस फोन में आपको 5000 mAh पावर की दमदार बैटरी मिलेगी जो काफी देर तक चलने में सक्षम रहेगी. साथ में आपको ये मोबाइल तीन कलर ऑप्शन में मिल जाता है.

कैमरा - 50MP+2MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा.

डिस्प्ले  - 6.5 इंच HD + डिस्प्ले

प्रोसेसर - 700 ओक्टा-कोर प्रोसेसर

कीमत - 4GB+64GB वैरिएंट Rs. 11,999 और 6GB+128GB वैरिएंट Rs. 13,999

2. Redmi Note 10T 5G

दो वेरियंट मिल जाते हैं. एक वेरियंट में आपको 4 जीबी  रेम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी मिल जायेगी एवं दूसरे वेरियंट में आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी आएगी.

रेडमी के इस मोबाइल में आपको चार कलर देखने को मिलते हैं एवं इसमें भी आपको 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है जो 24 घन्टे कंटीन्यू चल सकती है. 18W सुपरफास्ट चार्जर भी मिलेगा.

कैमरा -  48MP+2MP+2MP का ट्रिपल रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा.

डिस्प्ले - 6.5 इंच फुल HD+ डिस्प्ले

कीमत - 4GB+64GB वैरिएंट Rs. 12,999 और 6GB+128GB वैरिएंट Rs. 14,999

3. Xiaomi Poco M4 Pro 5G

इस मोबाइल में आपको तीन वेरियंट मिलते हैं जिसमे 4GB+64GB वैरिएंट Rs. 14,999, 6GB+128GB वैरिएंट Rs. 16,999 और 8GB+128GB वैरिएंट Rs. 18,999 में खरीद कर अपना बना सकते हैं. 

इसमें आपको 33W का फास्ट चार्जर और 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी. 50MP+8MP डुअल रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा जो आपके फोटोग्राफी अनुभव में अच्छा योगदान देता है. यह मोबाइल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर वर्क करेगा. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.6 इंच फुल HD+ डिस्प्ले भी है.

4. Realme Narzo 30

रियलमी नारजो 30 का 5G स्मार्टफोन 2 वैरिएंट में अवेलेबल है. 4GB+64GB वैरिएंट Rs. 14,999 और 6GB+128GB वैरिएंट Rs. 16,999 बाजार में तेजी से सेल हो रहा है.

इसमें 6.5 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ 5000mAh दमदार और लम्बी चलने वाली बैटरी मिल जाती है. इसके साथ ही इस सस्ते मोबाइल में 48MP+2MP+2MP का ट्रिपल रियर और 16MP फ्रंट कैमरा भी अवेलेबल है.

5. MOTOROLA G51 5G

4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले मोटो g51 स्मार्टफोन की कीमत Rs. 12,999 रुपए है. 20W रेपिड चार्जर और 5000mAh दमदार बैटरी से ये मोबाइल 30 घंटे तक लगातार चलने में सक्षम है.

इसमें 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है और साथ में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर और 13MP का फ्रंट कैमरा भी रहेगा जो ऐसे लोगों के लिए अच्छा है जो हर अनुभव को अपने कैमरे में कैद करना चाहते हैं.

5 सबसे Sasta Mobile 5G कीमत 15000 के नीचे इन मोबाइल्स को देखकर आप यही सोच रहे होंगे की कौन सा मोबाइल लिया जाए तो आपको बता दें कि सभी के सभी बहुत बढ़िया मोबाइल हैं. ये सभी 15000 से कम कीमत के बेस्ट 5g मोबाइल कम कीमत के साथ साथ दमदार बैटरी, अच्छी परफॉर्मेंस और काफी बढ़िया फीचर्स देते हैं. कोई भी मोबाइल ले सकते हैं जो आपके बजट में हों. और भी किसी मोबाइल की जानकारी चाह रहे हैं तो कँनेट करके बताएं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)