HDFC Net Banking Ragistration कैसे करें
E-Banking से आप हर बैंक के काम या किसी भी कार्य को नवीन और शुलभ बना सकते हैं. आज भारत सहित दुनियां भर e-banking में का इतना उपयोग होने लगा है की लगता है कि आने वाले समय में बैंक से कर्मचारियों की जगह अब केवल कम्पुटर ही पैसे का लेन देन करेगा इ-बैंकिंग या internet banking के माध्यम से.
HDFC Net Banking or HDFC Net Banking Registration Online कैसे चालू करें
1. Ragistered मोबाइल नम्बर (जो आपने खाते खुलवाते वक्त दिया था)
2. Customer ID. (बैंक पास बुक पर लिखी होती है)
3. ATM Card.
Step 1. सबसे पहले आप लिंक HDFC Net Banking पर क्लिक करके बैंक के Home पेज पर जाएँ. आपको Login पर क्लिक करना है.
Step 2. जैसे ही आप लोगिन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी लेकिन आपको CONTINUE TO NETBANKING पर क्लिक नहीं करना है. आप नीचे आएं स्क्रॉल डाउन करके तो आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Regenerate और Register.
Regenerate - यदि आप नेट बैंकिंग Use कर रहें हैं और आपका पासवर्ड भूल गए हैं या आपका खाता नया है और आप पहली बार नेट बैंकिंग का यूज कर रहें है तो आप Regenerate पर क्लिक करें.
Register - यदि आपका अकाउंट पुराना है तो आपको नेट बैंकिंग चालू करने के लिए Register पर क्लिक करना हैं.
Step 3. अब आपको कस्टमर ID डालना है जो आपके पासबुक पर लिखी रहती है और Go पर क्लिक कर दें.
Step 4. अब आपके सामने जो विंडो खुलेगी उसमे आपको अपना मोबाइल नंबर दिखेगा, आपको उस चेक बॉक्स पर टिक करके Continue कर दें.
Step 5. जैसे ही आप कंटीन्यू पर क्लिक करेंगे तो आपके पास 6-Digit ONE TIME PASSWORD (OTP) आएगा मैसेज के माध्यम से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर. आप इसको डालकर Continue पर क्लिक करें.
Step 6. अब आपके पास आपका डेबिट कार्ड शो होगा. इसमें आपको कुछ डिटेल भरनी है.
ATM PIN of the Above Card - इसमें आपको अपने ATM का पिन भरना है.
Expiry Date - इसमें आप ATM एक्सपायरी डेट दाल दें.
New IPIN(password) - आप इस बॉक्स में अपना नेट बैंकिंग पासवर्ड जो भी राख्न चाहते हैं भर दीजिये.
Conform New IPIN (password) - इस बॉक्स में आपको वही पासवर्ड भरना है जो पहले भरा था.
Note - आपको पासवर्ड बनाते वक्त ध्यान रखना है की आपका पासवर्ड 6-Digit से कम तथा 15-Digit से ज्यादा न हो और सबसे जरूरी बात आपको अपने पासवर्ड में कम से कम एक नम्बर तथा एक स्पेशल कैरेक्टर जरूर देना है.
Step 7. अब आप कंफर्म पर क्लिक कर दें. आपका पासवर्ड जनरेट हो चूका है. आप लॉगइन कर सकते हैं. तो चलिए ये भी जान लेते हैं की लॉगिन कैसे करते हैं ?
HDFC Net Banking login कैसे करे
सबसे पहले आप लिंक HDFC Net Banking login पर क्लिक करके बटन Login पर क्लिक करें. अब आपको लेफ्ट साइड में अपनी कस्टूमर ID डालना है और Continue पर क्लिक करना है.
अब आपने जो अभी अभी पासवर्ड बनाया है उसको भर दें और Login पर क्लिक कर दें. आपकी नेट बैंकिंग चालू है. अब हम ये भी जान लेते हैं की इससे हम क्या क्या कर सकते हैं.
HDFC Net Banking से क्या-क्या कर सकते हैं
- Net Banking के माध्यम से आप एक खाते से दूसरे खाते में पैसा भेज सकते है कभी भी कहीं भी, घर से या बाहर से.
- आप अपने खाते की जानकारी घर बैठकर ले सकते हैं. जैसे बैलेंस कितना है, स्टेटमेंट निकाल सकते हैं, लेन देन की सारी जानकारी ले सकते हैं.
- आप अपने खाते से किसी भी समय मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं.
- आप अपने खाते से बिजली का बिल, केबल बिल, मोबाइल या Land Line बिल या सभी प्रकार का बिल नहकतान आसानी से कर सकते हैं मिनटों में.
- आप इसके द्वारा किसी भी वक्त ऑनलाइन शॉपिंग यानि कुछ भी खरीद सकते है.
- घर बैठकर चेक बुक का आर्डर दे सकते हैं.
- कोई नयी सुविधा की जानकारी या बैंक से सम्बंधित शिकायत भी कर सकते हैं.
- प्लेन टिकट, बस टिकिट, रेल टिकिट या किसी भी प्रकार की टिकिट बुकिंग आप घर बैठकर कर सकते हैं.
- आप किसी भी वक्त अपने खाते में Information परिवर्तन कर सकते हैं और जब चाहे अपने खाते की जानकारी ले सकते हैं.
- शेयर बाजार में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं.
- यदि आपने कोई लोन लिया है या जीवन बीमा कराया है तो आप उसकी भी जानकारी ले सकते हैं.
- आप इसके द्वारा ऍफ़-D ख|ता या अन्य खाता खोल सकते हैं.
- Dimand Draft (DD) के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
👉 Start SBI Net Banking In 30 Min. - 30 Min. में नेट बैंकिंग चालू करें
👉 IDBI Bank NetBanking Generate Password Online in 30 min.
👉 जानिए - IMPS Transfer And UPI Charges क्या है?
👉 New NEFT Aur RTGS Fund Transfer क्या है ?HDFC Customer care Nambers
यदि आपको कोई नेट बैंकिंग से या बैंक से सम्बंधित कोई भी परेशानी या कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो आप कॉल कर सकते हैं.
आप लिंक HDFC Customer care Nambers पर क्लिक करें तो आपके सामने नीचे जो इमेज दी गयी है ऐसा इण्टरफेस आएगा. यहाँ पर चार ऑप्शंस मिलेंगे.
Email Us - इसमें आपको जो भी शिकायत है नेट बैंकिंग से रिलेटेड तो आप Email Us पर क्लिक कर दें और जो भी समस्या है उसे सेलेक्ट करके सेंड कर सकते हैं By Email
Call Us - जैसे ही आप Call Us पर क्लिक करेंगे तो आपका जो भी शहर या स्टेट है उसे नीचे से सेलेक्ट कर लें तो आपके शहर या स्टेट का नंबर आ जाएगा.
Visit Us - इस पर क्लिक करके आप साइट पर जा सकते हैं.
Write to Us - इस पर क्लिक करके आप उनके लिए सुझाव लिख सकते हैं.
तो आपने देखा दोस्तों की HDFC Net Banking कितनी ज्यादा फायदे मंद है हमारे लिए. यदि आप HDFC Net Banking Registration करने की सोच रहे हैं तो आप बिलकुल भी समय बर्बाद न करें रजिस्ट्रेशन करा ही लीजिए, कोई समस्या आये तो आप HDFC Customer care से भी सहायता ले सकते हैं. आप सब तो जानते ही है कि अब जमाना जैसे जैसे आगे बढ़ता जाएगा वैसे वैसे नेट बैंकिंग भी बढ़ती जायेगी और एक समय ऐसा आएगा कि आपको केवल नेट बैंकिंग ही देखने को मिलेगी. यदि जानकारी सही हो और आपके थोड़ी सी भी काम में आयी हो तो Subscribe जरूर करें.
पड़ने के लिए आपका धन्यबाद,