10 जादुई Tricks of Google Gravity - जिन्हें जानकार आप हैरान हो जायेंगे.

0
दोस्तों पिछली पोस्ट में आपने जाना था Best Magic Tricks For Android Phone के बारे में और आज हम जानेंगे Google Gravity हिंदी में या Google Tricks के बारे में डिटेल में. हम सब जानते हैं कि आये दिन Google Search Engine का कितना यूज किया जाता है, पर बहुत कम लोग गूगल की इन Magic Tricks के बारे में जानते हैं. तो दोस्तों आज हम इन्ही गूगल की tips and tricks के बारे में जानेंगे जिसे पढ़कर आपको मजा आएगा.

Google morror,google underwater,google snake,google pacman,google rainbow,google guitar,google terminal,Google Gravity, Google Tricks, Google Gravity Tricks, Google Search Engine, tips and tricks,cool google tricks

10 जादुई Tricks of Google Gravity

ये जो में गूगल की सीक्रेट ट्रिक्स बताने वाला हूँ ये इतनी ख़ास हैं की आप यदि अपने दोस्तों या और किसी के सामने बताएँगे तो सभी हैरान हो जायेंगे और आपका इम्प्रेसन सभी लोगों के सामने बेहतर हो जाएगा. गूगल पर सर्च तो सभो लोग करना जानते है लेकिन आप गूगल पे मजेदार तरीके से अपने हिसाब का सर्च इंजन बना सकते हैं इन ट्रिक्स की मदद से. इसके लिए आपको हमारे साथ अंत तक रहना होगा.

What is Google Gravity - Google Gravity क्या है ?

हम ये तो जानते ही हैं कि गूगल का जो Home Page है उसको केवल गूगल ही चेंज कर सकता पर इन Cool Tricks के जरिए आज से आप भी गूगल के होम पेज को चेंज कर सकते हैं, जैसे आप गूगल को गिटार बना सकते हैं या गूगल को उल्टा कर सकते हैं या आप गूगल को पानी में डुबा सकते हैं. इन्ही ट्रिक्स को हम Google Gravity या Google Gravity Tricks कहते हैं. तो चलिये जानते हैं की Google Tricks को कैसे करते हैं –

हम सब ये तो जानते हैं कि गूगल पर कुछ भी लिखो तो हमारे सामने हजारों सर्च रिजल्ट आ जाते हैं पर क्या आपको ये पता है की गूगल में कुछ मजेदार और हैरान कर देने वाली cool google tricks होती हैं जिनके द्वारा आप गूगल के साथ खेल सकते हैंयानी आप गूगल को गिटार बनाकर बजा सकते हैं यह गूगल को टुकड़ों में बांट सकते हैं और भी बहुत तरह से आप गूगल को मजेदार बना सकते हैं.

गूगल ग्रेविटी की सेटिंग कैसे करें 

इसके लिए आप सबसे पहले Google Chrome में जाकर Google Search Engine को ओपन करें और फिर दायें हाँथ की ओर नीचे की तरफ Setting पर क्लिक करके Search Settings पर क्लिक करें वंहा पर आपको एक Never Show Instant Results नाम का ऑप्शन मिलेगा, आप इस पर टिक करके सेटिंग को सेव कर दें. अब आप सोचेंगे कि इससे क्या होगा ? तो इससे केवल आपकी.


Google morror,google underwater,google snake,google pacman,google rainbow,google guitar,google terminal,Google Gravity, Google Tricks, Google Gravity Tricks, Google Search Engine, tips and tricks,cool google tricks

ये ट्रिक्स ही खुलेगी बाकी के रिजल्ट नहीं आएंगे. इसके बाद आप गूगल पर Tricks लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करना है, तो आपके सामने All गूगल ट्रिक्स ओपन हो जाएंगी.

Note- यदि आप Google Gravity Settings नहीं करना चाहें तो डायरेक्ट भी कर सकते हैं.

इसका मतलब ये है की यदि आप ऊपर दी गयी सेटिंग न कर पाएं या नहीं करना चाहते तो आप सीधे भी ये ट्रिक्स का आनंद ले सकते है. इसके लिए नीचे में बताने वाला हूँ आप ध्यान से पढ़िये -

सबसे पहले आप गूगल को ओपन कर लें

1. Epic Google

आपको गूगल पर Epic Google लिखना है और ध्यान रहे की आपको सिर्फ़ I’m Feeling Lucky पर क्लिक करना है, न Enter और न ही सर्च पर क्लिक करना है तो गूगल कुछ इस तरह नजर आएगा जो कि बढ़ता ही चला जायेगा  है न कमाल.

2. Google Mirror or Reverse Google

इसके लिए आपको गूगल पर उल्टा गूगल लिखना है यानि elgoog फिर I’m Feeling Lucky क्लिक करें तो गूगल बिलकुल रिवर्स दिखेगा आपको बिलकुल आइने की तरह.

Google morror,google underwater,google snake,google pacman,google rainbow,google guitar,google terminal,Google Gravity, Google Tricks, Google Gravity Tricks, Google Search Engine, tips and tricks,cool google tricks

3. Google Guitar

क्या आपने कभी गूगल को गिटार बनाकर बजाया है, यदि नहीं तो आज बजायें. इसके लिए आप गूगल पर Google Guitar लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करेंगे तो आप गूगल को गिटार बना सकते हैं और बजा भी सकते हैं.

Google morror,google underwater,google snake,google pacman,google rainbow,google guitar,google terminal,Google Gravity, Google Tricks, Google Gravity Tricks, Google Search Engine, tips and tricks,cool google tricks

4. Do the Barrel Roll

आपने गूगल पर कई बार सर्च किया होगा और आज भी करते होंगे और एंटर करते हैं तो सर्च रिजल्ट आ जाता है, ये तो नार्मल है. यदि आप जो गूगल पर सर्च करते हैं उसका रिजल्ट आपके पास घूमकर आये तो कैसा होगा. इस ट्रिक में ऐसा ही होने वाला है.

इसके लिए आप गूगल पर Do the Barrel Roll टाइप करके I’m Feeling Lucky पर क्लिक करेंगे तो सर्च रिजल्ट घूमकर आपके पास आएगा.

Google morror,google underwater,google snake,google pacman,google rainbow,google guitar,google terminal,Google Gravity, Google Tricks, Google Gravity Tricks, Google Search Engine, tips and tricks,cool google tricks

5. Google Gravity 

ये जो गूगल की ट्रिक है सबसे ज्यादा फेमस है पूरी दुनिया में क्योंकि आप गूगल पर कोई भी चीज सर्च करेंगे और गूगल टूटकर टुकड़ों में बिखर जाए तो. जैसे ही आप गूगल पर Google Gravity लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करेंगे तो गूगल पूरी तरह से टुकड़ों में बिखर जाएगा.

Google morror,google underwater,google snake,google pacman,google rainbow,google guitar,google terminal,Google Gravity, Google Tricks, Google Gravity Tricks, Google Search Engine, tips and tricks,cool google tricks

6. Google Snake

दोस्तों आपने स्नेक गेम बहुत खेला होगा पर क्या आपने कभी सोचा है की आप गूगल को भी स्नेक गेम बनाकर खेल सकते हैं. जी हाँ आप गूगल को स्नेक गेम बनाकर खेल सकते हैं यही तो हैं गूगल की ट्रिक्स.

इसके लिए आप गूगल पर Google Snake लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करेंगे तो गूगल पूरी तरह से स्नेक गेम में बदल जायेगा.

Google morror,google underwater,google snake,google pacman,google rainbow,google guitar,google terminal,Google Gravity, Google Tricks, Google Gravity Tricks, Google Search Engine, tips and tricks,cool google tricks

7. Google Pacman

आप सब को याद होगा की हम बहुत पहले एक पेकमेंन नाम का गेम खेला करते थे, तो चलिए हम आज गूगल को गेम Pacman बनाकर खेलें.

इसके लिए गूगल पर Google Pacman लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक करें और गेम का आनंद लें.

Google morror,google underwater,google snake,google pacman,google rainbow,google guitar,google terminal,Google Gravity, Google Tricks, Google Gravity Tricks, Google Search Engine, tips and tricks,cool google tricks

8. Google UnderWater

दोस्तों क्या आपने कभी गूगल को पानी में तैरते देखा है, यदि नहीं तो आप गूगल पर Google UnderWater लिखकर I’m Feeling Lucky पर क्लिक कर दें और आपको गूगल पानी में तैरते हुए नजर आएगा.

Google morror,google underwater,google snake,google pacman,google rainbow,google guitar,google terminal,Google Gravity, Google Tricks, Google Gravity Tricks, Google Search Engine, tips and tricks,cool google tricks

9. Google Rainbow 

इसके लिए आप गूगल पर Google Rainbow लिखें और I’m Feeling Lucky पर क्लिक करें तो खुद ही देख लीजिए कि गूगल कैसा नजर आएगा.

Google morror,google underwater,google snake,google pacman,google rainbow,google guitar,google terminal,Google Gravity, Google Tricks, Google Gravity Tricks, Google Search Engine, tips and tricks,cool google tricks

10. Google Terminal

इसके लिए आप गूगल पर Google Terminal लिखें और I’m Feeling Lucky पर क्लिक करें तो खुद ही देख लीजिए कि गूगल कैसा नजर आएगा.

Google morror,google underwater,google snake,google pacman,google rainbow,google guitar,google terminal,Google Gravity, Google Tricks, Google Gravity Tricks, Google Search Engine, tips and tricks,cool google tricks

तो दोस्तों आज हमने मजेदार Google Gravity In Hindi या Google Tricks के बारे में जान लिया. अब आप किसी के भी सामने इन ट्रिक्स को आजमा के देखे, जो भी देखेगा वो आश्चर्य चकित हो जायेगा कि गूगल को खेल भी बना सकते हैं. यदि आप इसी तरह की जानकारी सबसे पहले चाहते हैं तो आप अपने ईमेल की सहायता हमें Subscribe करें जिससे जैसे ही में कोई आर्टिकल लिखकर पोस्ट करूँगा तो आपको सबसे पहले पता चल जायेगा. यदि ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो या कोई भी चीज समझ में न आयी हो तो कृपया कमेंट करके जरूर पूछे


धन्यवाद,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)