बेस्ट और बिलकुल फ्री ऐप लॉक डाउनलोड करें
दोस्तों आपने हजारों तरह की बेस्ट और बिलकुल फ्री ऐप लॉक डाउनलोड करें को देखा होगा और लगभग आपने सभी को यूज भी किया होगा. सभी App Lock एक ही तरह से आपके फ़ोन की स्क्रीन या फिर किसी एप्प को लॉक करते हैं, सभी में या तो पैटर्न लॉक दिया होता है या फिर पासवर्ड . इससे होता ये है की आप किसी के सामने अपने मोबाइल का पैटर्न नहीं खोलते या पासवर्ड नहीं डालते, क्योंकि यदि आप किसी के सामने पैटर्न या पासवर्ड खोलेंगे तो सामने वाले को पता चल जायेगा की आपने क्या डाला है.
इस एप्प की सबसे बड़ी खास बात ये है की यदि आप हजारों लोगों के सामने भी पैटर्न या पासवर्ड खोलेंगे तो कोई भी चेक नहीं कर पाएगा कि आपने क्या पैटर्न या पासवर्ड डाला है. ये एप्प इतनी फेमस है की अभी तक इसको 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इसको यूजर रेटिंग 4.3 Star मिली है, जो की काफी शानदार है. ये बेस्ट और बिलकुल फ्री ऐप लॉक डाउनलोड करें बिलकुल फ्री है जो कि गूगल प्ले स्टोर से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
बेस्ट और बिलकुल फ्री ऐप लॉक डाउनलोड करें
क्या है की कभी कभी होता ये है की हम कुछ लोगों के बीच में बैठे होते हैं और हमें अपना मोबाइल ओपन करना होता है, पर हम इसलिए नहीं Open करते कि कोई जान न ले कि आपने क्या पैटर्न या पासवर्ड डाला है. सबसे बड़ी परेशानी तब होती जब हमारे छोटे भाई या बहन हमारा मोबाइल चलाते रहते हैं और वो हर बार आपके मोबाइल का पैटर्न पता लगा लेते हैं. और हम सोचते हैं की कैसे अपने भाई बहन से मोबाइल को दूर रखें. लेकिन आज से ऐसा नहीं होगा आप इस एप्प लॉक को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें और किसी के भी सामने आप अपने फ़ोन का पैटर्न या पासवर्ड खोलिये, सब देखते ही रह जायेंगे कि आपने क्या पासवर्ड डाला है.
Step 1. सबसे पहले आप लिंक Download पर क्लिक करके या गूगल प्ले स्ट्रोरे में जाकर इसको डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें.
Step 2. जैसे ही आप इसको ओपन करेंगे तो आपको GET STARTED पर क्लिक करना है फिर आपको इस एप्प को परमीशन देना है इसके लिए आप OPEN SETTING पर क्लिक कर दें.
Step 3. इसके बाद आप Knock Lock को ON कर दें.
Step 4. अब आपके सामने चार ऑप्शन होंगे A B C D, आप अपने हिसाब से पैटर्न डाल सकते हैं और फिर NEXT पर क्लिक करके दोबारा वही पैटर्न डालकर CONFERM कर दें.
Step 5. इसके बाद आपसे एक प्रश्न पूछा जाएगा जिसका आप जबाब देकर NEXT कर दें. ये प्रश्न इसलिए है की यदि आप लॉक भूल जाते हैं तो इसे रिकवर हो जायेगा. इसके बाद अपनी पसंद का एक Wallpaper सेलेक्ट कर लें. जब मोबाइल लॉक होगा तो यही वॉलपेपर दिखेगा.
Step 6. अब सबसे जरूरी बात आपको Show Knock Touch को Off करना है, यदि नहीं करेंगे तो आपका पैटर्न दिखाई देने लगेगा.
तो लीजिये आपके मोबाइल का स्क्रीन लॉक बिलकुल पूरी तरह से तैयार अब आप किसी के भी सामने इसको ओपन करें कोई भी नहीं समझ पायेगा.
दोस्तों बिलकुल इसी तरह से आप किसी भी एप्प को लॉक कर सकते हैं. तो चलिये जानते हैं –
नोक लॉक ऐप से किसी भी ऐप को लॉक कैसे करे
Step 1. सबसे पहले आप App Lock पर क्लिक करें फिर Security Type को ON कर दें तो आपके सामने चार ऑप्शन आएंगे, आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं की आपको कैसा पैटर्न चाहिए.
Step 2. फिर आपको पहले के तरह ही दो बार पासवर्ड डालकर कन्फर्म कर देना है.
Step 3. इसमें भी हमें पासवर्ड को छुपाना है तो हमें Show Knock Grid को OFF कर देना है आपकी एप्प बिलकुल पूरी तरह से लॉक हो जाएगी.
तो दोस्तों आज हमने जाना बेस्ट और बिलकुल फ्री ऐप लॉक डाउनलोड करें के बारे में. app lock free download for Samsung या फिर सभी एंड्राइड फ़ोन में ये एप्प आप बिलकुल आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री में और सबसे बड़ी बात ये बिलकुल पूरी तरह से सुरक्षित एप्प है यदि आपको ये Mobile Tricks अच्छी लगो हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं और Subscribe जरूर करें रोज इसी तरह की जानकारी के लिए.
धन्यबाद,