Top 4 Affordale Laptops with Price & Full Specification in Hindi

नमस्कार दोस्तों ! आप सब तो जानते है की आज कल लैपटॉप और मोबाइल फोन का ही जमाना है, पर जब बाद आती है कंप्यूटर पर काम करने की तो जो काम लैपटॉप पर करने में मज़ा है वो मज़ा स्मार्टफोन्स में कही न कही कम नज़र नहीं आता है. मोबाइल से आप उतना अच्छा काम नहीं कर पाते चाहे वो ऑफिस का हो या कहीं और का इसीलिए आज में आपको बताने वाला हूँ Duniya ke Top 4 Affordale Laptops with Price & Full Specification Hindi me.

Top 4 Affordale Laptops with Price & Full Specification

Top 4 Affordale Laptops with Price & Full Specification

ये लैपटॉप Best Value Laptop है. यदि आपके परिवार में कोई इंजीनियर है तो ये है Best Laptop For Engineering Student 2018, यदि आपके परिवार में कोई College Student है तो ये है Best Laptop For College Student, Best Engneering Laptop, यदि आपके परिवार में कोई Computer इंजीनियर है तो ये है Best Laptop for Computer Engneering Student. इनमे से कोई भी इन लपटोप्स का उपयोग आसानी से कर सकता है. तो चलिए बिना वक़्त बर्बाद करे जानते है

यदि आप लैपटॉप खरीदना चाहते है या भविष्य में खरीदने वाले है तो आप इस पोस्ट के साथ बने रहिये आपको काफी मदद मिलेगी. वैसे तो आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो बहुत सारे ब्रांड आपको मिल जाएंगे और आप कंफ्यूज होंगे इसलिए में Best 5 Affordable Laptop Under 29000 आपको केवल बताउगा जो की ब्रांडेड है और बढ़िया भी.

इसके आलावा मार्किट में इतने ज्यादा लैपटॉप्स उपलब्ध है की हम खरीदते वक्त परेशान होते है की कौन सा ले क्योंकि हमें सब देखना होता है. Processor अच्छा है की नहीं, RAM कितनी होनी चाहिए, Hard Disk कितनी ले. Battry बैकअप अछ्छा हो और भी बहुत सी चीजे है. Display Quality, Operating System Etc. लैपटॉप खरीदने से पहले आपको इन सब बातों का बारीकी से ध्यान रखना होता है, क्योंकि इन सब पर ही लेपटोप की परफोर्मेंस निर्भर करती है.

Note - यदि आपको कोई लैपटॉप पसंद आये तो आप सीधे यही से अमेज़न के द्वारा खरीद सकते हैं सभी के नीचे अमेज़न की लिंक दी गयी है.                                

1. Asus Laptops Price in Inda

जब इस लैपटॉप को कंपनी ने लांच किया था तब इसकी कीमत 35,990 रुपये थी और आसुस लेपटॉप की भारत में कीमत की बात करें तो ये अमेज़न इंडिया की साइट पर इस समय Rs. 27,990 में बिक रहा है, यानी आप पूरे-पूरे (Save) 8000 रुपये बचा सकते हैं.

यदि आप इस Laptop को EMI पर लेना चाहें तो भी ले सकते हैं Minimum Rs.1331/Month पर ले सकते हैं. और फ्री कैश ऑन डिलेवरी उपलब्ध है, मतलब आपके घर तक लॅपटॉप पहुँचाने का कंपनी कोई भी चार्ज नहीं लेगी. अमेज़न आपको 100% Purchase Protection भी दे रही है, यानी कंपनी से लेके घर तक प्रोडक्ट आपको बिलकुल सुरक्षित मिलेगा. सभी यूजर्स ने इस लैपटॉप को 3.5 Star रेटिंग दी है जो की आज के समय के हिसाब से काफी बेहतर कही जा सकती है. यदि आप अमेज़न से इस लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो लिंक को नीचे दी गयी है.

Asus Laptops Specifications

General Information

Brand – Asus

Model – X541U-DM846D

Dimensions – 381.4*251.5*27.6 mm

Weight – 2Kg

Operating System - DOS

Operating System Type – 64 bit

Display

Display Size – 15.6 Inches(39.62cm)

Display Resolution – 1366*768 Pixels

Display Type - LED

Display Features – HD LED Backlight Display

Performance

 Processor - Intel Core i3-6006U (6th Gen)

Speed – 2.0 Ghz

Graphic – Intel HD Graphic

RAM

Ram - 4GB

Type – DDR4

Ram Speed – 1600 Mhz

Storage

Hard Disk – 1 TB

HDD Speed – 5400 RPM

Battery

Battery Cell – 3 Cell

Type – Li-Ion

Backup – 4 to 4.5 Hrs

Networking

WLAN – 802.11b/g/n

Bluetooth  - Yes

Bluetooth Version – 4.0

Ports

USB 3.0 slots 1 , USB 2.0 slots 1

Multimedia

Webcam – Yes

Video Recording – HD 720p

Warranty – 1 Year

2. HP Laptops Price in India

जब इस HP Laptop को कंपनी ने Launch किया था तब इसकी Price 33,000 रुपये थी और इस लेपटॉप की India में कीमत की बात करें तो ये इस समय Rs. 31,590 में बिक रहा है अमेज़न इंडिया की साइट पर, यानी आप पूरे-पूरे (Save) 1,400 रुपये बचा सकते हैं.

यदि आप इस HP Laptop को EMI पर लेना चाहें तो ले सकते हैं Rs.1,502/Month पर. फ्री कैश ऑन डिलेवरी उपलब्ध है, आपके घर तक लॅपटॉप पहुँचाने का कंपनी कोई भी चार्ज नहीं लेगी. अमेज़न आपको 100% Purchase Protection भी उपलब्ध है, यानी कंपनी से लेके घर तक प्रोडक्ट आपको बिलकुल सुरक्षित मिलेगा. सभी यूजर्स ने इस लैपटॉप को 3.5 Star रेटिंग दी है जो बढ़िया है. यदि आप अमेज़न से इस लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो लिंक को नीचे दी गयी है.

HP Laptops Specifications

General Information

Brand – HP

Model – 15-ay019tu (W6T33PA)

Dimensions – 384*254*24.3 mm

Weight – 2.1 Kg

Operating System - DOS

Operating System Type – 64 bit

Display

Display Size – 15.6 Inches(39.62cm)

Display Resolution – 1366*768 Pixels

Display Type –LED

Display Features – HD SVA Bright View WLED Backlight Display

Performance

Processor - Intel Core i3-5005U (5th Gen)

Speed – 2.0 Ghz

Graphic – Intel HD 5500 Graphic

RAM

Ram - 4GB

Type – DDR3

Ram Speed – 1600 Mhz

Storage

Hard Disk – 1 TB

HDD Speed – 5400 RPM

Battery

Battery Cell – 4 Cell

Type – Li-Ion

Backup – 4 to 4.5 Hrs

Networking

WLAN – 802.11b/g/n

Bluetooth  - Yes

Bluetooth Version – 4.0

Ports

USB 3.0 slots 1 , USB 2.0 slots 2

Multimedia

Webcam – Yes

Video Recording – HD 720p

Warranty – 1 Year

3. Dell Laptops Price in India

डैल कंपनी के द्वारा इस लैपटॉप को लगभग 40,000 रूपये में बाजार में उतरा था, पर ये लैपटॉप अब Amazon पर 33,490 रूपये की कीमत पर मिल रहा है. आप चाहें तो इस लैपटॉप को आप पूरे (Save) 6,500 रुपये बचाकर अपने घर ला सकते हैं. इस लैपटॉप पर भी कंपनी आपको फ्री कैश ऑन डिलेवरी का ऑफर दे रही है और आप चाहें तो इस लैपटॉप को EMI पर भी ले सकते हैं 1,592/month पर. अभी तक जितने लोगों ने इस Laptop को यूज किया है उन्होंने इसको 2.5 Star की रेटिंग दी है जो की एवरेज रेटिंग है, पर ख़राब नहीं है.

Dell Laptops Specifications

General Information

Brand – DELL

Model – 15 3567 (3567341TBiB1)

Dimensions – 380*260*23.6 mm

Weight – 2.2 Kg

Operating System – W-10

Operating System Type – 64 bit

Display

Display Size – 15.6 Inches(39.62cm)

Display Resolution – 1366*768 Pixels

Display Type –LED

Display Features – HD Truelife LED Backlight Display

Performance

Processor - Intel Core i3-6006U (6th Gen)

Speed – 2.0 Ghz

Graphic – Intel HD 520 Graphic

RAM

Ram - 4GB

Type – DDR3

Ram Speed – 1600 Mhz

Storage

Hard Disk – 1 TB

HDD Speed – 5400 RPM

Battery

Battery Cell – 4 Cell

Type – Li-Ion

Backup – 4 Hrs

Networking

WLAN – 802.11b/g/n

Bluetooth  - Yes

Bluetooth Version – 4.1

Ports

USB 3.0 slots 1 , USB 2.0 slots 2

Multimedia

Webcam – Yes

Video Recording – HD 720p

Warranty – 1 Year

4. Lenovo Laptops Price in India

इस लैपटॉप को भी कंपनी के द्वारा मार्किट में Rs. 40,000 में पेश किया था. इसकी वर्तमान कीमत की बात करें तो ये अमेजन पर Rs. 9,500 की कम कीमत पर Rs. 30,490 में मिल रहा है. यदि आप चाहें तो इस कम्प्यूटर/लैपटॉप को फ्री कैश ऑन डिलेवरी Offer के तहत मंगवा सकते हैं. EMI भी उपलब्ध है, 1,450 रूपये से शुरू.  यूजर द्वारा इस लैपटॉप को 3 Star की रेटिंग दी गयी है.

Lenovo Laptops Specifications

General Information

Brand – Lenovo

Model – V310 (80SX009HIH)

Dimensions – 339*245*25 mm

Weight – 1.9 Kg

Operating System – DOS

Operating System Type – 64 bit

Display

Display Size – 14.1 Inches(35.81cm)

Display Resolution – 1366*768 Pixels

Display Type –LED

Display Features – Full HD Anti Glare Display

Performance

Processor - Intel Core i3-6006U (6th Gen)

Speed – 2.0 Ghz

Graphic – Intel HD 520 Graphic

RAM

Ram - 4GB

Type – DDR4

Ram Speed – 2133 Mhz\

Storage

Hard Disk – 1 TB

HDD Speed – 5400 RPM

Battery

Battery Cell – 4 Cell

Type – Li-Ion

Backup – 5 Hrs

Networking

WLAN – 802.11b/g/n

Bluetooth  - Yes

Bluetooth Version – 4.1

Ports

USB 3.0 slots 2 , USB 2.0 slots 1

Multimedia

Webcam – Yes

Video Recording – HD 720p

Warranty – 1 Year

तो दोस्तों ये थे - Top 4 Affordale Laptops with Price & Full Specification. ये Best Value Laptop इतने अच्छे हैं की ये Best Laptop For Engineering Student  के लिए हैं तथा Best Laptop For College Student के लिए भी हैं. कहने का मतलब ये है की स्टूडेंट से लेकर आम आदमी सभी बहुत ही आसानी के साथ उपयोग कर सकते हैं. 

यदि आप एक ऐसे लैपटॉप खरीदना चाहते हैं जो Rs 30000 से कम का हो तथा फीचर्स बिल्कुल नए हों, तो ये चारों लैपटॉप आपके लिए ही हैं. इन लैपटॉप में से आप कोई सा भी खरीद सकते हैं, ये चारों ऑप्शन बहुत अच्छे है एक लैपटॉप खरीदने वाले के लिए. भविष्य में में और भी बहुत अच्छे अच्छे लैपटॉप्स की जानकारी लेके आने वाला हूँ तो आप जल्दी से ईमेल के माध्यम से हमें Subscribe करें ताकि जानकारी आपको सबसे पहले प्राप्त हो सके.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url